Friday, December 31, 2021

दो साल की उम्र से अल्लू अर्जुन कर रहे हैं काम, जाने कितनी फ़िल्म हुई है फ़्लॉप

अल्लू अर्जुन बेहद शानदार एक्टर है। फ़ैन्स उन्हें प्यार से बनी भी बुलाते हैं। अल्लू अर्जुन की हरी फ़िल्म धमाकेदार होती है। यहां तक कि इनकी फ़िल्म को कंपेयर बॉलीवुड की फ़िल्म भी नहीं कर पाते हैं। अभी तक अल्लू अर्जुन की 30 फ़िल्में सुपरहिट हुई है वहीं मात्र तीन फ़िल्में ही फ़्लॉप हुई है। बॉलीवुड की फिल्मों को साउथ की फिल्में देती है टक्कर।

यब भी पढ़े- पिता की गोद में बैठी यह मासूम बच्ची हैं आज है बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री, तीनों खान के संग दे चुकी हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म

arjun.jpeg

अल्लू का जन्म 8 अप्रैल 1983 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था। बात करें उनके पिता की तो उनके पिता भी फ़िल्म प्रोड्यूसर है। उनके दादाजी भी अल्लू रामालिंगैया पद्म भूषण से सम्मानित कॉमेडियन थे। जब अर्जुन दो साल के थे तब से ही उन्होंने फ़िल्मों में काम करना शुरू किया था। वो तेलुगू फ़िल्म’विजेता’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नज़र आए थे। उस फिल्म से उन्हें नाम मिला।

यह भी पढ़े- https://www.patrika.com/bollywood-news/tigmanshu-dhulia-working-on-salman-khan-dabangg-4-chulbul-pandey-retur-7249634/

टेल्को सिनेमा के सक्सेसफुल हीरो में जाने जाते हैं अल्लू। एक के बाद एक कई हिट फ़िल्में दी हैं अल्लू ने। उन्होंने तक़रीबन 30 फ़िल्मों में काम किया है। अब तक उन्हें 5 फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुके हैं और साथ ही 2 नंदी अवॉर्ड्स मिले हैं। अल्लू एक फ़िल्म करने के लिए 16-18 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनके पास क़रीबन 360 करोड़ रुपये के नेटवर्थ है। वह काफी फेमस है। करोड़ो लोग उनके फैंन है। बॉलीवुड की फिल्मों को साउथ की फिल्में देती है टक्कर।

यह भी पढ़े- रिलीज़ से पहले इतिहास ग़लत होने पर, विवादों में घिरी रही ‘पृथ्वीराज’



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3EH45Rc

रिलीज़ से पहले इतिहास ग़लत होने पर, विवादों में घिरी रही ‘पृथ्वीराज’

बता दें ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। जबकि से हिस्टोरिकल फ़िल्म पर ग़लत तथ्य यह दिखाने का आरोप लगाया गया इसके पहले भी कई मामले ऐसे आए हैं।

यह भी पढ़े- पिता की गोद में बैठी यह मासूम बच्ची हैं आज है बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री, तीनों खान के संग दे चुकी हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म

मोहनजोदाड़ो

ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े की फ़िल्म भी विवादों में रही है। फ़िल्म मोहनजोदाड़ो के तथ्यों को ग़लत दिखाने जाने पर विवादों में घिर गई थी। फ़िल्म में सिंधू घाटी के सरवन और ऋतिक रोशन को दिखाया गया था। जबकि घाटी के लोग सावले हुए करते थे। लोगों ने इस फ़िल्म पर ख़ूब आपत्ति जतायी थी।

यह भी पढ़े- 'दबंग 4' की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम, फिर से देख सकेगें 'चुलबुल पांडे' का जलवा!

aamir_khan.jpeg

मंगल पांडे

मंगल पांडे फ़िल्म साल 2005 में रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में मुख्य किरदार आमिर ख़ान थे। आमिर बार बार हीरा नाम की महिला से मिलने कोठे पे जाते थे। फिर मेकर्स पर इस बात का इल्ज़ाम लगाया कि वह मंगल पांडे को रोमांटिक हीरो दिखाते हुए क्रांतिकारी की छवि को ख़राब किया है। इस फ़िल्म को लेकर भी काफ़ी बड़ा विवाद हुआ था।

deepika.jpeg

बाजीराव मस्तानी

रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म बाजीराव मस्तानी रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर गई थी। युद्ध ख़त्म होने पर रणवीर सिंह ने जश्न मनाया था इस बात को लेकर लोगों में काफ़ी ज़्यादा रोष था। इस फ़िल्म को रिलीज़ होने में भी काफ़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3JGsolY

New Year Resolutions 2022 : नए साल में अपने बिजनेस के लिए करें ये संकल्प

New Year Resolutions for 2022 : शनिवार से नए साल 2022 का आगाज हो रहा है। हर वर्ष नए साल पर हम सभी लोग कुछ ना कुछ नए संकल्प लेते हैं। कोई अपनी सेहत को लेकर नई प्लानिंग बनाते हैं, तो कोई अपनी बुरी आदत को छोड़ने के लिए संकल्प लेता है। इसी प्रकार इस नए साल के मौके पर व्यवसाय को लेकर भी कुछ लक्ष्य रखना चाहिए। इन संकल्प को पूरा करने के लिए एक नई प्लानिंग तैयार करनी चाहिए। पिछले वर्ष यानी 2020 की तरह यह साल 2021 भी काफी उथल-पुथल वाला रहा। 2021 में भी कई चुनौतियां थी। हम भले ही ट्रैक पर आ गए हैं, लेकिन बेहतर तैयारी करने की जरूरत है। आइए जानते हैं व्यवसायिक के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ संकल्प के बारे में है।

 

 

यथार्थवादी संगठनात्मक प्रक्रियाएं बनाएं
व्यावसायिक संकल्पों सबसे महत्वपूर्ण यह है कि यथार्थवादी संगठनात्मक प्रक्रिया को अपनाना चाहिए। कई लोग नए साल के दौरान अपने घरों को व्यवस्थित करना पसंद करते हैं, आप अपने व्यवसाय को व्यवस्थित करना चुन सकते हैं। किसी भी अच्छी संगठनात्मक प्रणाली की कुंजी यथार्थवादी प्रक्रियाओं का निर्माण करना है। नए साल के उत्साह में बह जाना और बड़े बदलावों पर अपनी दृष्टि स्थापित करना आसान है। लेकिन एक संगठनात्मक प्रणाली के टिकाऊ होने के लिए इसे यथार्थवादी होना चाहिए।

आउटसोर्सिंग के साथ ठीक होना सीखें
यह संकल्प किसी के लिए थोड़ा अलग हो सकता है, जो अपने छोटे व्यवसाय के एकमात्र प्रभारी होने के अभ्यस्त है। कई उद्यमी अपने व्यवसाय में हर भूमिका के लिए ज़िम्मेदार होते हैं। जब चीजें जमीन से बाहर हो रही होती हैं, और यह आपके द्वारा बनाई गई चीज़ों से दूर जाने और किसी और को बागडोर संभालने के लिए चुनौतीपूर्ण बना सकता है। जब आउटसोर्स करने का समय आता है, तो विचार करें कि आप किन कार्यों में सबसे अधिक संघर्ष करते हैं। अच्छे बिजनेस के लिए अच्छा आउटसोर्सिंग होना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: New Rules from 1st January: 1 जनवरी से होने जा रहे हैं ये 4 बदलाव, जानिए इनका आप पर क्या असर पड़ेगा

 

अपनी व्यावसायिक योजना अपडेट करें
व्यवसाय को शुरू करने से पहले अपनी व्यवसाय योजना को पहले चरणों में से एक के रूप में लिखे। आपको मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो एक अच्छी व्यवसाय योजना सफलता के रोडमैप के रूप में काम कर सकती है। यह आपको व्यवस्थित और ट्रैक पर रखने में मदद कर सकता है। यदि आप तय करते हैं कि आप एक निवेशक का पीछा करना चाहते हैं, एक व्यवसाय ऋण लेना चाहते हैं, या एक नया भागीदार लेना चाहते हैं, तो एक व्यवसाय योजना बाहरी पक्षों के लिए आपके व्यवसाय के मूल्य को दर्शाने के लिए एक उपकरण के रूप में भी कार्य कर सकती है। हमेशा अपनी योजनाओं को अपडेट रखना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: New Year rangoli : नए साल 2022 का स्वागत के लिए बनाए ये 5 आसान रंगोली डिजाइन

 

अपने नेटवर्क का विस्तार करें
जब आप काम में बिजी होते हैं और अपनी जरूरी सूची की जांच करने का प्रयास करते हैं, तो कुछ भी जोड़ने की कल्पना करना मुश्किल हो सकता है। आपके पहले से ही भरे हुए शेड्यूल में आपके व्यवसाय पर तत्काल प्रभाव नहीं डालेगा। यही कारण है कि 2022 के लिए एक अच्छा संकल्प है कि आप अपने नेटवर्क का विस्तार जारी रखें।

ग्राहक सेवा के गलत कदमों की पहचान करें
ग्राहक सेवा मायने रखती है। वास्तव में, 93% ग्राहकों ने बताया कि उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों में उनके बार-बार ग्राहक बनने की संभावना अधिक होती है। जब ग्राहक सेवा की बात आती है, तो लोग वास्तव में बुरे अनुभवों को उतनी ही बार याद करते हैं जितने कि वास्तव में अच्छे होते हैं। पहचानें कि 2021 में आपकी सबसे बड़ी गलतियाँ क्या थीं और यह रेखांकित करें कि आप और आपके कर्मचारी भविष्य में उनसे कैसे बच सकते हैं। साथ ही, हाइलाइट करें कि क्या अच्छा हुआ और आप 2022 में उन अनुभवों पर कैसे निर्माण कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sMDVda

14 साल बाद होगी रिलीज इरफान खान की ये आखिरी फिल्म

पिछला साल बॉलीवुड के लिए काफी बुरा साबित हुआ था क्योंकि, पिछले साल के दौरान बॉलीवुड ने कई दिग्गज सितारों को खो दिया था। उन्हीं में मशहूर एक्टर इरफान खान का नाम भी सुमार है। अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। फिर भी उनके चाहनेवालों को उनकी फिल्में आज भी उतनी ही पसंद आती है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।

इरफान खान की अदाकारी के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। भले आज वो हमारे बीच नहीं रहे हो, लेकिन अब भी उनके फैन्स उनकी फिल्म देख सकेंगे। हालांकि, यह उनकी आखिरी फिल्म होगी। जो कि आज यानी की 31 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी। उनकी यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE 5 पर रिलीज होने वाली है। उनके फैन्स को एक बार फिर से उनके अभिनय को देखने का मौका मिलेगा।

murder_at_teesri_manzil.jpg


इस फिल्म का नाम 'मर्डर एट तीसरी मंजिल 302' है। इस फिल्म की शूटिंग साल 2007 में पटाया, थाईलैंड में हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान, उनके बेटे बाबिल और फिल्म के दूसरे क्रू मेंबर मरते-मरते बचे थे। दरअसल हुआ ये कि थाई क्रू ने फिल्म की युनिट को दिन ढलने के बाद हाई टाइड वेव के बारे में अलर्ट किया था। डायरेक्टर नवनीत थाईलैंड के पटाया में समंदर के बीच गाने का एक सीक्वेंस शूट करना चाहते थे। बोट पर इरफान, लकी अली और दीपल शॉ बैठकर बीच समंदर में पहुंचे ही थे कि तभी मौसम बिगड़ गया और बोट का इंजन बंद हो गया था। नेटवर्क भी नहीं था कि रेस्क्यू टीम से कॉन्टैक्ट किया जा सके। इसके बाद पूरी टीम ने जान हथेली पर लेकर 20 फीट ऊंची लहरों का सामना किया और किसी तरह बाल-बाल बची। इस बीच जब कुछ देर तक ये लोग वापस नहीं आए तो समंदर के किनारे पर मौजूद कुछ साथी दहशत में आ गए। इसके बाद वहां की लोकल रेस्क्यू टीम ने उन्हें जैसे-तैसे वहां से निकाला और किनारे पर सुरक्षित पहुंचाया गया था।

यह भी पढ़े - 2021 में गूगल पर सबसे ज्यादा भारतीयों ने सर्च की ये 10 फिल्में

सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इरफान खान की आखिरी फिल्म 'अग्रेजी मीडियम' थी जो कि पिछले साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने दीपक डोबरियाल, कीकू शारदा और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों के साथ काम किया था। फिल्म में राधिका मदान उनकी बेटी के रोल में थीं और करीना कपूर भी एक अहम रोल में थीं। इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इसके अलावा इरफान खान को ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘तलवार’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘पीकू’, ‘मकबूल’, 'नेमसेक', 'मकबूल' और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। पान सिंह तोमर के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था। इसके अलावा उन्होंने दी अमेजिंग स्पाइडर मैन, लाइफ ऑफ पाइ जैसी अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया था।

इरफान खान ने साल 2020 में 29 अप्रैल को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांसे लीं। वह कैंसर से पीड़ित थे और काफी समय तक विदेश में उनका इलाज भी चला लेकिन वह यह जंग हार गए। वह आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों से दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

यह भी पढ़े - क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में जिसे बनने में लगे 23 साल?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31bqrMK

पिता की गोद में बैठी यह मासूम बच्ची हैं आज है बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री, तीनों खान के संग दे चुकी हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म

गुजरा वक्त कभी लौटकर नहीं आता। रह जाती है तो बस यादें! लेकिन कुछ खास लम्हों को हम कैमरे में कैद कर लेते हैं और एहसासों को दिल में। फिर जब भी वो तस्वीर हमारे सामने आती है तो एहसास भी ताजा हो जाते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ अनदेखे बचपन के फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टर एक्ट्रेस के बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। अब इसी क्रम में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री की बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

यह फोटो जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस के बचपन की फोटो देखकर लोग उन्हें पहचान नहीं रहे हैं कि आखिर पिता की गोद में बैठी यह मासूम बच्ची कौन है। तो हम आपको एक हिंट देते हैं यह बच्ची आज एक बड़े क्रिकेटर की बीबी है। और बॉलीवुड में काफी मशहूर है। अब भी नहीं पहचाने तो हम आपको बताते हैं सलमान खान शाहरुख खान और अमिर खान के साथ काम कर चुकी यह अभिनेत्री कौन

आपको बता दें अनुष्का शर्मा इऩ दिनों अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ साउथ अफ्रीका में हैं। अनुष्का अपनी बेटी के कारण भले ही फिल्मों नजर ना आ रही हो लेकिन अनुष्का शर्मा अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो, अनुष्का को आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में कैटरीना कैफ और शाहरुख खान के साथ देखा गया था। उसके बाद एक्ट्रेस ने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है, वह इस बीच निर्माता बन गई है।

यह भी पढ़ें- जब लड़की के गेटअप में जेंट्स वॉशरूम में पहुंचे गए थे ऋषि कपूर, फिर हुआ कुछ ऐसा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qBCr31

Thursday, December 30, 2021

New Rules from 1st January: 1 जनवरी से होने जा रहे हैं ये 4 बदलाव, जानिए इनका आप पर क्या असर पड़ेगा

नई दिल्ली। साल 2021 आज खत्म होने जा रहा है और कल यानी शनिवार से नए साल 2022 का आगाज हो रहा है। नया साल शुरू होते ही कुछ नियमों में बदलाव हो रहे हैं, जिससे आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। 1 जनवरी, 2022 से कई चीजें और सेवाएं महंगी हो जाएगी। नए साल में एटीएम से पैसे निकलवाना महंगा हो जाएगा। स्विगी और जोमोटो जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप से चीजें मंगवाना इसके अलावा कपड़े और जूतों खरीदने पर वस्तु एवं सेवा कर में भी बदलाव हुआ होगा। आइए जानते है नए साल से कौन कौन से नियमों में बदलाव हो रहे है जो आम आदमी की जिंदगी से जुड़े हुए और इसका क्या असर पड़ने वाला है।

एटीएम से पैसे निकालना हुआ महंगा
भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किए हैं। अब एटीएम से पैसे निकालने वालों को ज्यादा शुल्क देनी पड़ेगी। पहले बैंक ग्राहकों से 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन वसूल कर रहे थे, जिसमें टेक्स शामिल नहीं था। आरबीआई के नए नियमों के अनुसार बैंक को अपने ग्राहकों से अब 21 रुपए वसूलने की अनुमति दे दी है। इस प्रकार से 1 जनवरी से एटीएम से पैसे निकालना महंगा हो जाएगा।

जीएसटी कानून में महत्वपूर्ण बदलाव
एक जनवरी से जीएसटी के गलत रिटर्न भरना महंगा पड़ेगा। अब वस्तु एवं सेवा कर गलत जीएसटी रिटर्न भरने वाले व्यापारियों से जुर्माना वसूला जाएगा। अक्सर अधिकारियों को शिकायत मिलती है कि व्यापारी मासिक जीएसटीआर-1 फॉर्म में ज्यादा बिक्री दिखाने वाले कारोबारी कर देनदारी को कम करने के लिए भुगतान से संबंधित जीएसटीआर-3बी फॉर्म में इसे कम करके दिखाते हैं। ऐसा करने वाले व्यापारियों खिलाफ अब सख्त कदम उठाए जाएंगे।

ऑनलाइन खाना मंगवाना हुआ महंगा
अगर आप भी ऑनलाइन खाना मंगवा कर खाने का शौकीन है तो नए साल में आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेगे। ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप स्विगी और जोमैटो से खाना मंगवाने के लिए ग्राहकों से ज्यादा पैसे वसूले जाएंगे। नए नियमों के अनुसार फूड डिलीवरी एप पर 5% जीएसटी लगाया गया है। इस प्रकार से नए साल में इन एप से ऑनलाइन ऑर्डर कर खाना मंगवाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च पड़ेगे।

 

यह भी पढ़ें: Punjab Assembly Election 2022: बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं के घबराई कांग्रेस, जारी की 40 प्रत्याशियों की सूची

 

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नए चार्ज
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी ग्राहकों से अब ज्यादा पैसा वसूल करने जा रहा है। नए नियमों के अनुसार नए साल से आईपीपीबी ग्राहकों से लिमिट से ज्यादा केस निकलने वाले या जमा करवाने के लिए चार्ज वसूल करेगा। हालांकि सेविंग और करंट अकाउंट में बिना चार्ज के महीने में 10000 ही जमा करा पाएंगे। अगर इस रकम से ज्यादा जमा कराते हैं तो ग्राहकों को एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ेगे।

 

यह भी पढ़ें: 2021: 5 बड़े हादसे, जिनसे पूरा देश सिहर उठा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Jt1f5H

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान Sushmita Sen ने लगाया था Mithun Chakraborty पर छूने का आरोप

Sushmita Sen Mithun Chakraborty Controversy : सिनेमा जहत में अक्सर ऐसा देखा गया है कि फिल्म कि शूटिंग के दौरान एक्टर पर बहकने का आरोप लगाया जाता है। इसी प्रकार बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर मिथुन चक्रवर्ती पर सुष्मिता सेन ने शूटिंग के दौरान बहकने और गलत प्रकार से छूने का आरोप लगाया था। बॉलीवुड में इस प्रकार की घटना कई बैर हुई है। जैसे कि- जया प्रदा और दिलीप ताहिल का मामला खूब चर्चित रहा था। इसी तरह माधुरी दीक्षित और विनोद खन्‍ना का विवाद भी चर्चा में था।

इसी प्रकार बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर मिथुन चक्रवर्ती पर सुष्मिता सेन ने शूटिंग के दौरान बहकने और गलत प्रकार से छूने का आरोप लगाया था।यह बात साल 2006 की है। जब डायरेक्टर कल्पना लाजमी की फिल्म चिंगारी में सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में थे। इस फ‍िल्‍म में मिथुन चक्रवर्ती विलेन की भूमिका में थे। इस फिल्म को महाराष्ट्र के सतारा में शूट किया जा रहा था। इसी फिल्म की शूटिंग के पहले दिन सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवर्ती के बीच विवाद हो गया। इस फिल्म कि शूटिंग में सुष्मिता और मिथुन के बीच एक इंटीमेट सीन होना था। इस सीन को लेकर सुष्मिता सेन काफी घबराई हुई थी। इसी डर के कारण सुष्मिता को कई टेक लेने पड़े।

susmita_sen.jpg

इस फिल्म कि शूटिंग में सुष्मिता और मिथुन के बीच एक इंटीमेट सीन होना था। इस सीन को लेकर सुष्मिता सेन काफी घबराई हुई थी। इसी डर के कारण सुष्मिता को कई टेक लेने पड़े। फाइनल टेक में सुष्मिता सेन को गुस्‍सा आ गया और वह सेट छोड़कर अपनी वैनिटी वैन में चली गईं। जब फिल्म की डायरेक्टर कल्पना लाजमी ने सुष्मिता से यह पूछी कि तुम सेट छोड़ कर क्यों चली गई। तब सुष्मिता ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती बहक गए थे। और जानबूझ कर उन्हें गलत तरीके से पकड़ा। जिसके बाद डायरेक्टर कल्पना लाजमी ने सुष्मिता को समझाया की इंटीमेट सीन के दौरान कभी कभी ऐसा हो जाता है। लेकिन यह बात दबी नहीं और मीडिया के सामने आ गई।

यह भी पढ़े- शाहिद कपूर ने कहा मेरे बच्चे नहीं जानते मैं क्या करता हूं, जानें क्यों शाहिद ने अपने बच्चों को अपनी एक्टिंग करियर के बारे में नहीं बताया



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ECG0uv

समोसा बेचकर घर का खर्च चलाते थे नेहा कक्कड़ के पिता, गरीबी के चलते बचपन से ही जगराते में गाती थीं गाना

आज नेहा जिस ऊंचे मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है। इतना ही नहीं बचपन में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था और यही वजह है कि इतनी पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भी वह जमीन से जुड़ी हुई हैं। हालांकि, नेहा के इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके परिवार का बड़ा रोल है। खासकर, नेहा के पिता और उनकी बहन सोनू कक्कड़ का। नेहा कई बार अपनी जिंदगी के सफर को बयां भी कर चुकी हैं। आज हम आपको बताएंगे नेहा के संघर्ष की वो कहानी जिसके बारे में जानकर आपके मन में सिंगर के प्रति सम्मान पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगा।

आपको बता दें कि नेहा और उनके परिवार ने बहुत गरीबी देखी है। परिवार चलाने के लिए नेहा के पापा उनकी बहन सोनू के कॉलेज के बाहर समोसा बेचा करते थे। इस वजह से कई बार तीनों भाई-बहन को बच्चे चिढ़ाते थे। अपने इस स्ट्रगल के बारे में खुद नेहा कक्कड़ ने 2017 में 'इंडियन आइडल' के दौरान बताई थी। नेहा शो के दौरान अपनी कहानी सुनाते-सुनाते इमोशनल हो गई थीं। उन्होंने कहा था, "जब मैं छोटी थी, तब मेरी फैमिली की हालत ठीक नहीं थी। जिस स्कूल में मेरी बहन सोनू कक्कड़ पढ़ती थी, वहां मेरे पापा समोसे बेचा करते थे।"

पिता को यूं स्ट्रगल करता देख नेहा, उनके भाई टोनी और बहन सोनू कक्कड़ ने जागरण में गाना शुरू कर दिया। नेहा ने कहा- "हम लोग शाम को 7 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक गाते थे फिर चाहे गर्मी हो या फिर ठंड।" नेहा हमेशा अपनी सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन सोनू को देती आई हैं। उनकी प्रशंसा करते हुए नेहा ने शो में कहा था कि "मैंने चार साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था। सोनू दीदी ने भी कम उम्र से ही गाना शुरू किया था। मेरा परिवार म्यूजिक से जुड़ा हुआ नहीं है। सोनू दीदी ही हमारे घर की पहली सिंगर थीं। अगर वो नहीं होती तो शायद आज मैं सिंगर नहीं होती। मैं आज जो कुछ भी हूं, सोनू दीदी की वजह से ही हूं। सोनू और टोनी मेरी जान हैं।"

यह भी पढ़े - 'आई रियली लाइक किसिंग आलिया भट्ट': अर्जुन कपूर

माता की चौकी में गाने वालीं नेहा 'इंडियन आइडल' के फाइनल तक पहुंची थी, उन्हें स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही 'इंडियन आइडल' में हिस्सा लेने का मौका मिला। जब नेहा 11वीं क्लास में थीं तब वे बतौर कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बनी थीं। नेहा इंडियन आइडल-2 (2006) में ज्यादा आगे नहीं जा पाई थीं। उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद नेहा ने 2008 में खुद का एल्बल (नेहा द रॉक स्टार) लॉन्च किया। नेहा का पहला हिट सॉन्ग था सेकंड हैंड जवानी (कॉकटेल), लेकिन वो मशहूर हुईं यारियां फिल्म के गाने 'सनी-सनी' से।

neha_kakkar_merriage.jpg


आज बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में नेहा का नाम शामिल है। अब तो गाने के अलावा कक्कड़ रियलिटी शोज भी जज करती हैं। गनीमत देखिए जिस शो से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था आज वो उसी शो को जज कर रही हैं। नेहा कक्कड़ ना सिर्फ एक बेहतरीन सिंगर हैं बल्कि एक बहुत अच्छी इंसान भी हैं। सोशल मीडिया पर नेहा अपने फैंस के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं। बीते साल नेहा अपनी शादी को लेकर भी खूब चर्चा में रही। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की मुलाकात एक गाने को रिकॉर्ड करने के दौरान हुई थी। उनका ये गाना 'नेहू दा व्याह' काफी हिट हुआ, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और कुछ दिनों बाद दोनों से शादी करने का फैसला कर लिया। बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने पिछले साल 24 अक्टूबर को सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए।

यह भी पढ़े - निक जोनस ने शेयर किया अपना और देसी गर्ल का बेडरूम सीक्रेट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3EGKbWa

उर्फी जावेद ने शेयर की अपनी लव बाइट, बताया किसने किया ये काम

उर्फी जावेद टीवी इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं जो कुछ भी करती हैं तो चर्चा में आ जाती हैं। इवेंट में स्पॉट होने की बाद हो, पपराजी की नजरों में आने की बात हो, एयरपोर्ट लुक की बात हो या फिर उनका कोई स्टेटमेंट हो। उर्फी जावेद आए दिन खबरों में दिखाई देती हैं। बिग बॉस से चर्चा में आने वाली उर्फी जावेद घर से निकलने के बाद से ही अपनी अतरंगी हरकतों और कपड़ों को लेकर चर्चा में रहीं। शायद ही ऐसा कोई दिन रहा हो जब उन्होंने अपने फोटोशूट से मीडिया औऱ लोगों का ध्यान अपनी तरफ न खींचा हो।

यह भी पढ़ेंः सलमान-शाहरुख को पछाड़ अक्षय कुमार बन गए इंडस्ट्री के सबसे महंगे हीरो, लेंगे इतने करोड़

अब एक बार फिर उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है। इस स्टोरी में उन्होंने अपनी पीठ का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। इसे देखने से लग रहा है जैसे उन्हें किसी ने चोट पहुंचाई है। इस तरह के दो वीडियो क्लिप उन्होंने शेयर किए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उर्फी जावेद ने टीवी के कई मशहूर सीरियल्स में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद मिली है। हालांकि बिग बॉस ओटीटी में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं था। किसी के साथ टीम न बना पाने के चलते वे घर से बेघर होने वाली सबसे पहली कंटेस्टेंट थी, लेकिन वहां से निकलने के बाद से ही वे काफी चर्चा में हैं।

आए दिन वे अपने लेटेस्ट फोटोशूट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं जिनको लेकर वे ट्रोलत हो जाती हैं। अपने रिलेशन से लेकर अपने स्टाइलिंग तक के लिए वे खबरों में रही हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं और उनके दो मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FROL5i

निक जोनस ने शेयर किया अपना और देसी गर्ल का बेडरूम सीक्रेट

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक की शादी को लंबा समय हो चुका है, और दोनों किसी न किसी बात को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इसकी वजह है कि प्रियंका और निक दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते हैं। इतना ही नहीं ये अपना बेड रूम सिक्रेट भी शेयर करने से पिछे नहीं हटते। प्रियंका चोपड़ा के बाद अब उनके पति और पॉपुलर अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए बेड रूम सीक्रेट शेयर किया है।

प्रियंका भारत से लेकर विदेशी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हैं, तो उनके पति भी कम नहीं हैं। उम्र में एक्ट्रेस से छोटे निक जोनस ने सिंगिंग से लेकर एक्टिंग तक भी खूब नाम कमाया है। हर साल उनके गानों के कई एलबम सामने आते हैं जो पश्चिम में काफी मशहूर हैं। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और विदेशी आकर्षण निक जोनास कुछ दिनों पहले तलाक की अफवाहों के कारण सुर्खियों में आए थे। दरअसल प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम से पति निक जोनस का सरनेम हटा दिया था, पहले एक्ट्रेस का यूजरनेम 'प्रियंका चोपड़ा जोनस' था जो अब सिर्फ 'प्रियंका' हो चुका है। एक्ट्रेस का नाम बदलने पर निकयांका के फैंस दोनों के अलग होने का कयास लगाने लगे।

2018 में हॉलीवुड सिंगर निक जोनस ने अपने से दस साल बड़ी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से शादी की थी। दुनिया भर की पॉपुलर कपल में शुमार ये जोड़ी आए दिन खुलेआम अपने प्‍यार का इजहार करते नजर आ जाते हैं। निक ने अब प्रियंका के साथ बिताए निजी पलों का सीक्रेट शेयर किया है।

यह भी पढ़े - 'आई रियली लाइक किसिंग आलिया भट्ट': अर्जुन कपूर

बता दें कुछ समय पहले नीक जोनस ने अपने एक इंटिमेट सॉग्‍स के रिलीज के बाद जीक्‍यू मैग्जीन को एक इंटरव्यू दिया, इसी दौरान उनसे उनके सेक्स लाइफ से जुड़े सवाल किए गए, जब उनसे पूछा गया कि वो अपने बेड रूम के निजी पलों में क्या अपने इंटिमेट सॉग्‍स बजाते हैं? इसके जवाब में निक ने खुलकर बात की, उन्होंने कहा- "मेरा मानना है कि हर किसी के पास उसकी एक सेक्‍स प्‍लेलिस्‍ट होनी चाहिए। मेरी भी सेक्‍स प्‍लेलिस्‍ट है लेकिन इसमें मैं खुद के नहीं ब्लकि किसी और सिंगर्स के गानों को रखता हूं।

निक ने खुलासा किया कि वो अपने सॉग्‍स के साथ उन निजी पल में फ्री महसूस नहीं करते। वहीं प्रियंका के बारे में बात करते हुए नीक ने बताया कि प्रियंका उनके लिए काफी इंपॉर्टेंट हैं, उन्होंने प्रियंका से पहले किसी के लिए भी कुछ भी प्ले नहीं किया था। नीक ने आगे कहा कि प्रियंका और वो एक दूसरे के काम को भी काफी अहमियत देते हैं, हम एक दूसरे के लिए काम की तारीफ करने के लिए पसंद न आने पर बैड रिव्यू देने का भी काम करते हैं।

यह भी पढ़े - नोरा फतेही दूल्हे में होनी चाहिए सिर्फ ये एक खासियत, क्या आप इस लायाक?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sKq2w3

शाहिद कपूर ने कहा मेरे बच्चे नहीं जानते मैं क्या करता हूं, जानें क्यों शाहिद ने अपने बच्चों को अपनी एक्टिंग करियर के बारे में नहीं बताया

शाहिद कपूर (Shahid) एक इंटरव्यू में कहा कि- मेरे बच्चे नहीं जानते है कि मैं क्या करता हूं। वह बेहद छोटे है। उनकी पांच साल की बेटी मीशा और तीन साल का बेटा जैन हकीकत में उनकी प्रोफेशनल अचीवमेंट्स के बारे में नहीं जानते हैं। शाहिद ने आगे यह भी कहा कि उनके बच्चें उन्हें ऐसे ही बेहद पंसद करते है। एक इंटरव्यू में, शाहिद ने लोगों के साथ बड़े पलों का जश्न मनाने के महत्व के बारे में बात की. उन्होंने एक ऐसे समय को याद किया जब उन्होंने ‘हकीकत में एक बड़ा पुरस्कार जीता’ लेकिन उनके पास खुशी साझा करने के लिए कोई नहीं था.

शाहिद ने कहा, “मुझे याद है कि एक बार मैंने एक बहुत बड़ा पुरस्कार जीता था, और उस समय, उस वक्त उनके पास जसन मनाने का समय था। लेकिन उनके पास कोई नहीं था जिससे वह अपना अचीवमेंट्स के बारें में बताते। आग कहा- यह बात मेरे शादी से पहले कि है। मेरी फैमली र्नी कर रहे थे। मैं कार से घर आ रहा था। और पूरे रासते यहीं सोचता रहा कि मैं अपनी अचीवमेंट्स के बारें में किसको बताऊ। यह बात के अलावा और कुछ मेरे दिमाग में नहीं चल रहा था। हम इधर-उधर भागते हैं, पर्सनल अचीवमेंट्स हासिल करना चाहते हैं, लेकिन उनका कोई मतलब नहीं है अगर आपके पास उन्हें साझा करने के लिए कोई नहीं है.”

sahid.jpg

शाहिद जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले है। बड़े पर्दे पर अपनी मच-अवेटेड फिल्म ‘जर्सी’ में दिखाई देंगे। जो इसी नाम की तेलुगु हिट की रीमेक है। यह फिल्म तेलुगु हिट फिल्म रही थी। फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ओमिक्रॉन के डर की वजह से इसकी रिलीज को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। कोरोना के कारण लाॅकडाउन जैसी स्थित फिर से बन रही है। कई सारें जगह पर सिनेमाघरों पर ताला लग भी चुका है।

यह भी पढ़े- Birth Anniversary : एस्थर विक्टोरिया अब्राहम पहली मिस इंडिया थीं, एक्टिंग के अलावा प्रोड्यूसर बनकर भी जीता लोगों का दिल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32yw3Bm

Birth Anniversary : एस्थर विक्टोरिया अब्राहम पहली मिस इंडिया थीं, एक्टिंग के अलावा प्रोड्यूसर बनकर भी जीता लोगों का दिल

एस्थर विक्टोरिया अब्राहम जिन्हें उनके स्टेज के नाम परमिला से जाना जाता था। बता दें कि एस्थर काफी खूबसूरत थी और साथ ही बेहद टैलेंटेड भी थी। एस्थर ने अपने जीवम में काफी कुछ किया। उन्होंने टीचिंग भी की थी वह बच्चो को पढ़ाती भी थी । कुछ समय बाद एस्थर विक्टोरिया अब्राहम ने हिंदी सिनेमा में काम करने का मन बना लिया। एस्थर ने अपने जिंदगी में कई ऐसी उपलब्धि हासिल की जिनके लिए उन्हें आज भी जाना जाता है। बता दें कि उन्होंने ना सिर्फ पहला मिस इंडिया टाइटल अपने नाम किया था। वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली प्रोड्यूसर भी रह चूकी है।एस्थर विक्टोरिया अब्राहम अपने जमाने में सफल महीला थी। उनकी फिल्म देखना लोग काफी पंसद करते थे।

यह भी पढ़े- सलमान-शाहरुख को पछाड़ अक्षय कुमार बन गए इंडस्ट्री के सबसे महंगे हीरो, लेंगे इतने करोड़

esther_victoria_abraham.jpg

एस्थर विक्टोरिया अब्राहम ने 1947 में पहला मिस इंडिया पीजेंट का खिताब जीता था। बता दें कि उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में यानी हिंदी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत नहीं की थी। पहले वह पारसी थिएटर में बतौर डांसर काम करती थीं। एस्थर ने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत साल 1935 में आई फिल्म रिटर्न ऑफ द तूफान मेल से की थी। यह बात काफी कम लोग जानते है। एस्थर ने अपने प्रोडक्शन हाउस सिल्वर प्रोडक्शन्स के तले 16 फिल्में बनाई थीं। एस्थर और नकी एकमात्र मां और बेटी की जोड़ी है जिन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता है।

यह भी पढ़े- पनवेल की सड़कों पर सलमान को ऑटो चलाते देख यूजर्स बोले- सांप को ढूंढने जा रहे हैं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pCER1S

Wednesday, December 29, 2021

जब फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ हो गए थे बुरी तरह घायल, फिर हुआ कुछ ऐसा...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा से ही एक्टिव रहते हैं। और अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ साझा करते रहते हैं। बॉलीवुड में पिछले पांच दशक से वो अपनी एक्टिंग से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। अपने फैंस को एंटरटेन करने का बिग बी एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। अमिताभ ने बॉलीवुड को एक से बढ़ एक हिट फिल्में दी हैं। जिनके डायलॉग लोगों को मुहजबानी याद हैं।

बॉलीवुड में एक लंबा समय बिता चुके अमिताभ बच्चन के फिल्मों से जुड़े कुछ ऐसे किस्से हैं जो वह फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान का। जहा अमिताभ बच्चन के साथ एक हादसा हो गया था। शूटिंग के दौरान उनके साथ हुए हादसे के बारे में तो कई जगह जिक्र किया गया और बताया जा चुका है। लेकिन अमिताभ ने खुद भी मुंबई में हुए एक चैरिटी इवेंट जो की अक्षम बच्चों को आर्थिक मदद पहुँचाने के लिए आयोजित किया गया था उसमे अमिताभ ने खुद अपने जीवन में हुई कुछ अन्य दुर्घटनाओं के बारे में भी बताया। आखिर क्या था पूरा वाक्या...

यह भी पढ़ें- पनवेल की सड़कों पर सलमान को ऑटो चलाते देख यूजर्स बोले- सांप को ढूंढने जा रहे हैं

साल 1983 में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘कुली’ जबरदस्त हिट साबित हुई थी। हालांकि इस फिल्म के दौरान दीवाली के दिन अमिताभ के हाथ में एक अनार फट गया था। और अमिताभ का पूरा हाथ जल गया था उसमें न उंगली बची और न खून। अमिताभ ने बताया कि ''जितने महीने मेरे पास मेरा बायां हाथ नहीं था, मैं अपनी कमीज के बटन नहीं बंद कर सकता था, पतलून नहीं पहन सकता था। मैं लेफ्ट हैंडेड हूं, पर मैं बायें हाथ से कुछ कर नहीं सकता था।

कितना कष्ट होता है जब शरीर के एक अंग को आप इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसी के साथ अमिताभ ने कुली की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया जिसमें उनकी जान जाते जाते बची थी। दरहसल एक सीन को फिल्माते हुए अमिताभ के पेट में इतनी तेज चोट लगी कि उनकी आंत फट गई थी। जिसके बाद इलाज में तकरीबन 60 बोतल खून की ज़रूरत पड़ी थी। और साल 1982 में दुर्घटना के बाद साल 2005 में एक सामान्य जांच में यह पता चला कि अमिताभ को हेपेटाइटस बी है।

''इसके अलावा सोनी टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के दौरान का भी अमिताभ ने एक वाक्य साझा किया था अमिताभ ने बताया था कि साल 2000 में जब ‘’मैंने कौन बनेगी करोड़पति शुरु किया था उस दौरान मुझे ट्यूबरक्लोसिस हो गया था। उसके बाद मेरा इलाज हुआ और आज मैं टीबी से मुक्त हूं।‘’

अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो मैजूदा समय में अमिताभ बच्चन के पास कई सारी फिल्में हैं। वे मेडे, ब्रह्मास्त्र, गुडबॉय, झुंड और बटरफ्लाई जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों करीना के साथ काम नहीं करना चाहते हैं सैफ अली खान?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zafGXG

'आई रियली लाइक किसिंग आलिया भट्ट': अर्जुन कपूर

किसी भी फिल्म के लिए जब सितारे अभिनय करते हैं तो उनको कई तरह के सीन देने होते हैं। किसी में उनको एक दूसरे के साथ मारपीट करनी होती है तो अंतरंग सीन भी करने पड़ते हैं। ऐसे ही कुछ सीन किस के भी होते हैं जहां हीरो-हीरोइन को एक दूसरे को किस भी करना पड़ता है। हालांकि इन सीन को लेकर बात करने से सेलेब्स बचते दिखते हैं लेकिन अर्जुन कपूर के साथ ऐसा नहीं है। अर्जुन कपूर ने एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने टॉक शो 'नो फिल्टर नेहा' में आलिया भट्ट के साथ किसिंग सीन को लेकर खुल कर बात कही है।

खैर, फिल्मों में किस आम बात होती हैं। अब की लगभग हर फिल्म में कोई न कोई किस सीन जरूर होता है। अर्जुन कपूर का 2012 में फिल्म 'इश्कजादे' में परिणीति के साथ किसिंग सीन था तो 2014 में 'टू स्टेट्स' में आलिया के साथ। 'टू स्टेट्स' फिल्म के आने के कुछ समय बाद अर्जुन से जब सवाल किया गया कि वो बॉलीवुड की किस हीरोइन को बेस्ट किसर मानते हैं। अर्जुन को परिणीति चोपड़ा, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट में से एक नाम चूज करना था।

इस सवाल के जवाब में अर्जुन ने कहा, 'हीरोइनों में पर्दे पर बेस्ट किसर आलिया भट्ट है। उनके साथ किस करना मुझे काफी पसंद आया।'' उन्होंने आगे कहा, "इश्कजादे में पहली बार जब मुझे किस करना था तो मैं थोड़ा नर्वस था। परिणीति के साथ वो सीन अच्छे से नहीं हो पाया था। जब आलिया के साथ ये सीन था तो काफी आसानी से हो गया। मैं कोई तुलना नहीं करना चाहता लेकिन मुझे आलिया को किस करना बहुत पसंद है। वह सबसे अच्छी किसर है।"

अर्जुन की को-स्टार आलिया ने भी फिल्म में किस के बारे में बात की, उन्होंने कहा - "मैं एक्टर होने के नाते कभी संतुष्ट नहीं होती और हमेशा ही अपनी फिलिंग्स से सीन को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं।" शायद यही वजह है कि उन्होंने किस सीन को पूरी फिलिंग्स के साथ किया।

आपको बता दें, फिल्म में ये किसिंग सीन आलिया और अर्जुन के बीच तब होता है जब वो आआईएम कॉलेज अहमदाबाद की कैंटीन में बैठे होते हैं। और अचानक ही आलिया किस करना शुरू कर देती हैं। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक वर्मन पहले ही टेक से संतुष्ट दिख रहे थे लेकिन आलिया ने पूरे छह टेक तक अर्जुन को किस किया।

यह भी पढ़े - Salman Khan और Alisha Chinai का पुराना Toothpaste Ad हुआ वायरल, Crossword puzzle खेलते आए नजर

यह भी पढ़े - Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की सोनू ने छोड़ी एक्टिंग की दुनिया



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mHGA4g

ITR filing: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को दी राहत, अब 28 फरवरी तक कर सकेंगे ई–वेरिफिकेशन

टैक्सपेयर्स के लिए राहत की खबर है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर के वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब टैक्सपेयर्स वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अपने आईटीआर का वेरिफिकेशन 28 फरवरी 2022 तक पूरा कर सकते हैं। बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए टैक्सपेयर्स के पास महज दो दिन का समय बचा है। इसकी लास्ट डेट 31 दिसंबर है।

कानून के मुताबिक डिजिटल हस्ताक्षर के बिना इलेक्ट्रॉनिक रूप से आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने पर उसका आधार ओटीपी, नेटबैंकिंग, डीमैट खाते के जरिए भेजे गए कोड, पूर्व-मान्य बैंक खाते या एटीएम से सत्यापन करना होता है। यह सत्यापन आयकर रिटर्न दाखिल करने के 120 दिनों के भीतर करना जरूरी है। बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अब तक 4.86 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं। इसमें अकेले 28 दिसंबर को 18.89 लाख से ज्यादा ITR फाइल शामिल हैं।

वेरिफिकेशन है जरूरी:
टैक्सपेयर्स बेंगलुरू में सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) ऑफिस में आईटीआर की एक फिजिकल कॉपी भेजकर भी वेरिफिकेशन कर सकते हैं। अगर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, तो यह माना जाता है कि रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि वेरिफिकेशन, आईटीआर फाइल करने का अंतिम चरण है और इसके बाद ही आईटीआर भरने की प्रक्रिया पूरी होती है।
यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी खुद को क्लीन चिट, अब इस पर बयानबाजी करने वालो को कार्रवाई की चेतावनी
आईटीआर के आंकड़े:
इस बीच आयकर विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि मंगलवार यानी 28 दिसंबर तक 4.86 करोड़ आईटीआर भरे जा चुके हैं। मंगलवार को 1889057 आईटीआर भरे गए। एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आईटीआर भरने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कुल 5.95 करोड़ रिटर्न जमा किए गए थे। यानी अभी एक करोड़ 9 लाख फॉर्म और भरे जाने हैं जबकि डेडलाइन 3 दिन में खत्म हो रही है।
यह भी पढ़ें:अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं तब भी फाइल करें ITR, जानें क्या होंगे इसके फायदे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pGuM4d

Tuesday, December 28, 2021

अब IPO, म्यूच्यूअल फंड में नहीं डूबेगा निवेशकों का पैसा, जानिए कैसे

( SEBI ) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने खुदरा और निवेशकों की सुरक्षा के लिए कई नियमों में बदलाव किए हैं। बदले गए इस नियम के कारण आईपीओ और म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करने वाले निवेशकों पर जोखिम कम होगा सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने निवेशकों की निकासी सीमा और समय तय करने के साथ जुटाए गए फंड के सही इस्तेमाल हो इसके लिए भी नियम बनाए हैं।अजय त्यागी ( भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ) के चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा सार्वजनिक निर्गम को लेकर रहा।

आईपीओ के लिए सबसे जरूरी माने जाने वाले एंकर निवेशकों की लॉक इन सीमा 30 दिन से बढ़ाकर 90 दिन कर दिया गया है। जबकि उनकी निकासी सीमा भी 50% तय कर दी गई है। Initial Public Offering ( IPO ) से फंड जुटाने वाली कंपनियां अब सिर्फ 25 प्रतिशत का इस्तेमाल इन-ऑर्गेनिक कार्यों में कर सकेंगे। जबकि 75 प्रतिशत राशि उन्हें कारोबार के बढ़ावा में लगाना पड़ेगा।

नियमों में बदलाव से निवेशकों पर पड़ने वाला असर
किसी भी आईपीओ में 20% से ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले शेयर होल्डर या एंकर निवेशक अब अपना पूरा हिस्सा नहीं बेच सकेंगे। ऐसे शेयर होल्डर सूचीबद्ध के दिन कुल हिस्सेदारी का 50% ही बेच पाएंगे। इस फैसले से स्टॉक के मूल्य में भारी उतार-चढ़ाव पर रोक लग सकेगा और निवेशको पर आने वाले जोखिम भी घटेंगा।

आईपीओ के मूल्य बैंड के नियमों में हुए बदलाव के कारण इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। अब किसी भी आईपीओ का फ्लोर प्राइस और अपर प्राइस के बीच का अंतर कम से कम 105% रहेगा। आईपीओ का मानना है कि कंपनियों की ओर से हाल ही में पेश किए गए आईपीओ के प्राइस बैंड का दायरा काफी छोटा था। प्राइस बैंड वह दायरा होता है जिसके बेस पर निवेशक किसी भी आईपीओ की बोली लगाता है।

यह भी पढ़ें :
नए साल से बदल जाएंगे GST के नियम, जानिए किन चीजों के खरीद पर पड़ेगा असर


विशेष स्थिति फंड
जोखिम वाली संपत्तियों में पैसा लगाने के इच्छुक निवेशकों के लिए भी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने विशेष स्थिति फंड का उपाय किया है। इसका न्यूनतम कॉर्पस 100 करोड़ होगा, जबकि न्यूनतम निवेश 5 करोड़ और 10 करोड़ रुपया होगा। ये सारे फंड जोखिम वाली संपत्तियों में ही निवेश किए जाएंगे।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ( SEBI ) ने विदेशी निवेशकों से जुड़े नियमों में भी बदलाव किए हैं। अब एफपीओ का पंजीकरण करते समय सामान्य जानकारियों के साथ विशेष पंजीकरण संख्या भी दी जाएगी। इससे निवेशक की ओर से डुप्लीकेट शेयर की मांग करने पर डीमेट के रूप में प्रतिभूतियों को जारी किया जा सकेगा। इस नए कदम से निवेशकों के लिए लेनदेन सुगम हो जाएगा और उनकी सुरक्षा भी बढ़ेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3z8YYYw

मालदीव में रेड बिकिनी में इठलाई दिशा पटानी, फोटो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगाते रहती है। वह अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। अभी से कुछ देर पहले अभीनेत्री ने एक फोटो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। देखते ही देखते महज कुछ घंटों में उनका यह पोस्ट वायरल हो गया। इस फोटो में दिशा ने बिकिनी पहने समुंदर किनारे खड़ी नजर आ रही है। कैप्शन में केवल उन्होंने सनसेट इमोजी डालकर अपनी फीलिंग शेयर की है।

यह भी पढ़े- न्यू ईयर सेलिब्रेट करने मालदीव रवाना हुए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखें वीडियो

आपको बता दे तस्वीर में दिशा ने बिकिनी पहने समुंदर किनारे खड़ी नजर आ रही है।और उनका चेहरा इस तस्वार में साफ दिख ऱहा है। दिशा पाटनी ने रेड कलर की बिकिनी में अपनी तस्वीर शेयर किया है। इस बिकिनी पोज में दिशा की खूबसूरती देखते ही बन रही है। बात करें उनका कातिलाना फिगर की तो वह इस बिकिनी में बेहद हॅाट लग रही है। उनका यह लुक उनके फैंस को भी पंसद आ रहा है।

यह भी पढ़े- जब कृष्णा अभिषेक ने सबके सामने आलिया भट्ट को कह दिया बहू, देखिए Video

बता दें दिशा की फिल्म‘योद्धा’ का डायरेक्शन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा कर रहे हैं. अगले साल 11 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में पाकिस्तान पर किए गए सबसे साहसी मिशन की कहानी को दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़े- ऋतिक रोशन ने शर्टलेस सेल्फी से इंटरनेट पर लगाई आग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3euFeFr

ऋतिक रोशन ने शर्टलेस सेल्फी से इंटरनेट पर लगाई आग

ऋतिक रोशन फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम और मोस्ट चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं। अपने गुड लुक्स, परफेक्ट बॉडी और दमदार एक्टिंग से वो हमेशा अपने फैंस का दिल जीतते आए हैं। आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के सेट, फोटोशूट्स और वर्कआउट के फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। ऐसे में ऋतिक की एक सेल्फी बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस के बीच तहलका मचा रही है।

इन दिनों ऋतिक मालदीव में अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक शर्टलेस सेल्फी शेयर की है। इस फोटो में ऋतिक कैप पहने दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने ने कैप्शन में लिखा है ‘कैलिएंट’। कैलिएंट एक स्पेनिश शब्द है जिसका अर्थ होता है 'गर्म'।

फैंस इस फोटो पर तो ऐक्टर की जम कर तारीफें कर ही रहे है, निर्देशक जोया अख्तर ने भी इस फोटो पर कमेंट किया है, उन्होंने लिखा - 'Muy Caliente Baby'। अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने लिखा - 'Caliente and how'। जोया और अनाइता के अलावा करण जौहर, शिबानी दांडेकर और भी कई सेलेब्स ने फोटो पर आग की इमोजीस कमेंट की है।

ऋतिक की ये सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

अब बात करें उनके आने वाले फिल्मों की तो वे 'विक्रम वेधा' के रीमेक को लेकर वो काफी चर्चा में हैं। इसके अलावा ऋतिक रोशन बहुत ही जल्द दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' में दिखाई देगें। यह फिल्म 2023 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज हो सकती है।

यह भी पढ़े - जैकी श्रॉफ के पिता की सच हुई भविष्यवाणी, अंबानी के लिए जो कहा वो भी हुआ सच
यह भी पढ़े - जब रैंप वॉक करते हुए खुल गई थी ड्रेस, कई सालों बाद भी मशहूर है इस मॉडल का Oops मोमेंट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3esglds

धर्मेंद्र रहेंगे व्हीलचेयर पर, रणबीर आलिया की नई फिल्म में जाने कैसा होगा रोल

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। बात करें फिल्म कि तो फिल्म ‘रॅाकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आपको मुख्य रोल में आलिया भट्ट और रणबीर सिंह देखने को मिलेगें। इस फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। आपको बता दे की इस फिल्म को रिलीज 10 feb 2023 को सिनेमाघरों में की जाएगी। इस फिल्म में घर्मेंन्द्र का भी रोल होगा।

यह भी पढ़े- ऋतिक रोशन ने शर्टलेस सेल्फी से इंटरनेट पर लगाई आग

karan_johar.jpg

घर्मा प्रोडक्सन ने हाल ही में इस फिल्म का कुछ हिस्सा जो कि शूट के दौरान लिया गया है। उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में सभी कलाकार अपने लुक में है। और साथ ही वहां करण जौहर भी मौजूद है। वह भी वहां काम कर रहे हैँ। फिल्म में घर्मेंन्द्र का भी रोल है। जो देखने लायक होगा। करण जौगर की फिल्में काफी शानदार होती है। लोगों को उनकी फिल्म काफी पंसद आती है। उन्होंने बाद मे बेहद सफल रोमानी कॉमेडी, कुछ कुछ होता है के साथ अपने निर्देशन जीविका की शुरुआत की।इस फ़िल्म से उसे सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिये और सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिये फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। उनकी दूसरी फ़िल्मे परिवारिक नाटक, कभी ख़ुशी कभी ग़म लोगों को काफी ज्यादा पंसद आई।

बात करें इस फिल्म में घर्मेंन्द्र की रोल की तो घर्मेंन्द्र इस फिल्म में सब का दिमाग उड़ा देने वाले है। खबरों के मुताबिक घर्मेंन्द्र इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति का रोल पलें करेंगे जिसके पूरे शरीर में लकवा मार दिया है। और वह कुछ भी नहीं कर सकता है। पूरी फिल्म में घर्मेंन्द्र व्हीलचेयर पर ही रहेगें। ऐसे रोल में घर्मेंन्द्र को पहली बार देखा जाएगा। हालाकि काफी लंम्बे समय के बाद घर्मेंन्द्र स्कीन पर दिखेगें।यह फिल्म देखने लायक होगी। इस फिल्म का इंतजार फैंस को है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mCS20K

56 साल की उम्र में भी सलमान खान यंग एक्टर्स को दे रहें हैं मात, जिम ट्रेनर ने खोल दिया राज

27 दिसंबर को बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपना 56वां जन्मदिन मनाया है। हालांकि उनकी पर्सनालिटी को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। उम्र के इस पड़ाव पर भी वो अपनी उम्र से आधे उम्र के न जाने कितने स्टार्स को मात देते हैं। ऐसे में उनसे कई बार यह सवाल किया गया है कि वो अपने आप को इतना फिट कैसे रख पाते हैं।

इसको लेकर सलमान ने कई बार कहा है कि प्रोपर वर्कआउट और अच्छी डाइट की उनकी फिटनेस का राज है। इसी के साथ वो हार्डवर्क को अपनी फिटनेस-की मानते हैं। बहुत कम लोग ये जानते हैं कि सलमान खान अपने आप को लेकर बहुत डिसिप्लिन्ड हैं। उनका मानना है कि स्ट्रॉन्ग माइंड के साथ आप सबकुछ हासिल कर सकते हैं।

हफ्ते में 6 दिन भाईजान 2 से 3 घंटे एक्सरसाइज जरूर करते हैं। इसमें कार्डियो सेशन, ट्रेड मिल ऐब्स रोल, ट्विस्ट, साइड प्लैंक शामिल होते हैं । वे वार्मअप में पुशअप, पुलअप्स, जंपिंग, स्केवेट्स करते हैं। उन्होंने अपने वर्कआउट को दो सेशन में डिवाइड किया है जैसे, चेस्ट-ट्राइसेप्स, बैक-बाइसेप्स, शोल्डर-एब्स, लेग्स। इसके अलावा वह स्लो कार्डियो भी करते हैं, जिससे उन्हें कार्डियोवैस्कुलर एक्टिविटी बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

हालांकि इन सबके साथ जो दूसरी चीज महत्वपूर्ण है वह है डाइट जिसका भी सलमान खान अच्छा खासा ख्याल रखते हैं। उनके करीबी बताते हैं कि वे अपनी डाइट को लेकर काफी सख्त है और वो अंडे, मछली, दूध, सलाद को अपनी डाइट में शामिल करते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3etJHIn

जैकी श्रॉफ के पिता की सच हुई भविष्यवाणी, अंबानी के लिए जो कहा वो भी हुआ सच

जैकी श्रॉफ ने ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ हाल ही में हुई एक बातचीत में एक चौंकाने वाली घटना का जिक्र किया है। इस बातचीत में उन्होंने अपने दिल का हाल खोल कर रख दिया है। एक्टर जैकी श्रॉफ ने ट्विंकल खन्ना से बताया कि उनके पिता एक ज्योतिषी थे। इसके साथ ही वो यह भी बताते हुए नजर आते हैं कि उनके भाई की निधन से पहले उनके पिता ने कुछ बुरा होने की भविष्यवाणी की थी, उन्हें इस इस बात का आभास पहले ही हो गया था। एक्टर की ये बोली हुई बात जमकर वायरल हो रही है।

एक्टर ने कहा कि लोग ज्योतिष विद्या का मजाक उड़ाते हैं लेकिन उनके पिता ने खुद एक बुरी भविष्यवाणी की थी जो कि सच साबित हो गई। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उनके भाई को संभलकर रहने के लिए कहा था। भाई को बोला था, आज खराब दिन है, मत जाना बाहर। वह सेंचुरी मिल्स में काम करते थे। उन्होंने कहा, आज काम पर मत जाओ। वह नहीं गए। पर होनी को कौन टाल सकता है। उस दिन वह वह समुद्र में किसी डूबते हुए को बचाने पहुंच गए जबकि उनको तैरना नहीं आता था। जैकी के भाई उस दिन यह दुनिया छोड़कर चले गए। एक्टर ने ट्विंकल के ‘ट्वीक इंडिया’ प्लेटफॉर्म पर इस घटना के बारे में बताया था।

यह घटना तब की है जब जाकी की उम्र मात्र 10 साल की थी। उनके भाई 17 साल के थे। जैकी यह भी बताया कि अब उनके कोई भाई-बहन नहीं है। इस घटना का जिक्र जैकी ने ट्विंकल से इस लिए किया क्योंकि उस समय ज्योतिष के बारे में ही चर्चा हो रही थी। ट्विंकल ने भी एक ज्योतिष की भविष्यवाणी के बारे में बताया जो सच साबित हुई थी।

यह भी पढ़े - ये सितारे हैं भाईजान के 'दुश्मन', भूलकर भी नहीं देखते वो इनकी शक्ल

साथ ही साथ जैकी ने अपने पिता की एक और भविष्यवाणी के बारे में बताया जो सच साबित हुई, उन्होने जैकी से कहा की वो ऐक्टर बनेगें, और ये बात तो हम सभी जानते हैं कि जैकी एक ऐक्टर बने भी। ऐक्टर ने आगे बताया कि उनके पिता नातू भाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के करीबी थे। उन्होंने कोकिलाबेन से कहा था आपके पति एक दिन बड़े आदमी बनेंगे। उनकि इस बात पर धीरूभाई (Dhirubhai Ambani) कहा करते थे, 'गंधो थयो छे (ये पागल हो गया है)।'

बातचीत के दौरान जब ट्विंकल ने जैकी के अंग्रेजी बोलचाल की तारीफ की तो एक्टर बोले कि वो मुंबई में पले-बढ़े हैं। यहां के लोकल लोग ऐसी ही भाषा बोलते हैं। उन्होंने कहा वो 11वीं कक्षा तक ही पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि ये सब उन्होंने एक्सपीरियंस से सीखा है। वो लोगों कि बाते ध्यान से सुनते थे, फिल्में देखते थे। उन्होंने अमेरिकी एक्टर क्लिंट ईस्टवुड को अपना इंग्लिश टीचर मान लिया था।

यह भी पढ़े - Salman Khan और Alisha Chinai का पुराना Toothpaste Ad हुआ वायरल, Crossword puzzle खेलते आए नजर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3py7OMl

Death Anniversary: लंबे इंतज़ार के बाद फ़ारूक ख़ान को मिला था नेशनल अवॉर्ड, वकालत छोड़ की अदाकारी

फारुख शेख के पिता मुस्तफा शेख मुंबई के एक मशहूर वकील थे। फारुख ने अपनी पढ़ाई मुंबई के सेंट मैरी स्कूल में की है। फारुख शेख पढाई में भी अच्छे थे। लेकिन पढ़ाई के साथ ही साथ वह तमाम नाटकों और खेलकूद की गतिविधियों में भी हिस्सा लेते थे। फारुख स्कूली दिनों से न केवल क्रिकेट के दीवाने थे बल्कि अच्छे क्रिकेटर भी थे।वह क्रिकेट खेलना भी पंसद करते है।सुनील गावस्कर फारुख के अच्छे दोस्तों में से एक थे।फारुख शेख एक अच्छे इंसान थे।

यह भी पढ़े-ऋितिक रोशन के गाने पर लेडी ने साड़ी में दी ऐसी परफार्मेंस, हैरान रह गए लोग

faruk_.jpg

फारुख के जीवन पर उनके पिता का गहरा प्रभाव था और यही कारण था कि उन्होंने वकालत की पढ़ाई की।वकालत करने के बाद उन्होने कलाकारी में अपने नसीब को अजमाया। कॉलेज के दिनों से ही फारुख शेख थिएटर से जुड़ गए थे। उन्हें 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘गर्म हवा’ में ब्रेक मिला। फारुख ने इसमें एक जवान छात्र का किरदार निभाया है।इस फिल्म के लिए फारुख शेख को 750 रुपये मिले।उस समय में 750 रुपये काफी ज्यादा हुआ करता था। हिंदी सिनेमा को बेहतरीन फिल्में देने के बाद फारुख ने 15 साल तक फिल्मों से दूरी बनाए रखी। जब वह फिर से वापस आए तो उन्होंने वर्ष 2009 में आई फिल्म 'लाहौर' में अभिनय करके राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया।फारुख ने कई शानदार फिल्म की है। जो लोग आज भी देखना पंसद करते है।

यह भी पढ़े- कैटरीना कैफ ने हनीमून की पहली तस्वीर को किया शेयर, वायरल हुआ फोटो



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3EydDxC

Monday, December 27, 2021

अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं तब भी फाइल करें ITR, जानें क्या होंगे इसके फायदे

अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं तब भी आप आईटीआर दाखिल कर सकते हैं। इसको करने से आपको भी कई लाभ मिलेंगे। जैसे विदेश जाने में आसानी और लोन लेने में आसानी। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर है और देश में 25 दिसंबर तक 4.43 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने पर ये फायदे आपको मिल सकते है:

1: आयकर रिटर्न आपकी इनकम का प्रूफ होता है। इसे सभी सरकारी और प्राइवेट संस्‍थान इनकम प्रूफ के तौर पर स्‍वीकार करते हैं। अगर आप नियमित तौर पर ITR फाइल करते हैं तो आपको बैंक से आसानी से लोन मिल जाता है।

2: ITR भरने पर एक प्रमाण पत्र मिलता है। जब भी ITR फाइल किया जाता है, तब उसके साथ फॉर्म 16 भरा जाता है, फॉर्म 16 वहां से मिलता है, जहां व्यक्ति जॉब कर रहा है। इस तरह एक सरकारी तौर पर प्रमाणिक कागजात हो जाता है, जिससे यह साबित होता है कि व्यक्ति की इतनी रुपए सालाना नियत आय है। आय का रजिस्टर्ड प्रमाण मिलने से क्रेडिट कार्ड, लोन या खुद की क्रेडिट साबित करने में मदद होती है।

3: कई देशों के वीजा के लिए 3 से 5 साल का इनकम टैक्स रिटर्न मांगे जाते हैं। ITR के जरिए वे चेक करते हैं कि जो आदमी उनके देश में आना चाहता है कि उसका फाइनेंशियल स्टेटस क्‍या है।

4: आप किसी विभाग के लिए कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहते हैं तो आपको ITR दिखाना पड़ेगा। किसी सरकारी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए भी पिछले 5 साल का ITR देना पड़ता है।

5: अगर आप एक करोड़ रुपए का बीमा कवर (टर्म प्लान) लेना चाहते हैं तो बीमा कंपनियां आपसे ITR मांग सकती हैं। वास्तव में वे आपकी आय का स्रोत जानने और उसकी नियमितता परखने के लिए ITR पर ही भरोसा करती हैं।

6: इसके अलावा टैक्स रिफंड क्लेम करने के लिए आपको ITR दाखिल करना जरूरी है। आप जब ITR दाखिल करते हैं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उसका एसेसमेंट करता है। अगर रिफंड बनता है तो वह सीधे बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है। वहीं, अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ITR भरना बहुत जरूरी है।

विभाग ने ट्वीट कर दिलाया याद:
आयकर विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि दाखिल किए गए कुल रिटर्न में 2.41 करोड़ से अधिक आईटीआर-1 और लगभग 1.09 करोड़ आईटीआर-4 हैं। ये रिटर्न वित्त वर्ष 2020-21 (आकलन वर्ष 2021-22) के लिए दाखिल किए गए हैं। ट्वीट में कहा गया, ''25 दिसंबर 2021 तक कुल 4,43,17,697 आईटीआर दाखिल किए गए हैं, जिसमें 11,68,027 आईटीआर उसी दिन दाखिल किए गए।'' विभाग ने एसएमएस और ईमेल भेजकर करदाताओं को समय से अपना रिटर्न दाखिल करने की याद दिलाई है। व्यक्तिगत आईटीआर दाखिल करने की बढ़ाई गई समयसीमा 31 दिसंबर को खत्म हो रही है।
यह भी पढ़ें:दूरसंचार विभाग का एलान, दिल्ली, मुंबई जैसे इन 7 बड़े महानगरों को पहले मिलेगा 5G नेटवर्क



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3HgBuUe

फिल्मों के अलावा इन कामों से करोड़ों कमाते हैं भाईजान

अगर बात करें सलमान खान की कुल संपत्ति की तो उनके पास कुल संपत्ति करीब 360 मिलियन डॉलर्स है यानी अगर भारतीय रुपयों में बात करें तो ये 2300 करोड़ रुपये से अधिक बनते हैं। आज आपको बताएंगे की सलमान फिल्मों के अलवा भा कई जगहों से पैसे कमाते हैं, आइए जानते हैं अपनी इस खास रिपोर्ट में उनके पैसे कमाने के जरिए...

salman_1_1.jpg


फिल्मों से होती है ज्यादा कमाई


जैसा कि हम जानते हैं सलमान की सबसे अधिक कमाई फिल्मों से ही होती है। वो लगभग अपनी 50 प्रतिशत कमाई फिल्मों से करते हैं। सलमान खान एक फिल्म के लिए करीब 60 करोड़ रुपये लेते हैं।

salman_2.jpg


खुद का है प्रोडक्शन हाउस

शायद आप जानते होगें कि सलमान ना केवल एक एक्टर हैं बल्कि एक प्रोड्यूसर भी हैं। सलमान के प्रोडक्शन हाउस का नाम सलमान खान फिल्म्स है और इस बैनर तले वह कई फिल्में भी बना चुके हैं। इनसे सलमान को मोटी कमाई हुई है।

salman_3.jpg


टीवी शोज


फिल्मों के अलावा सलमान बिग बॉस के साथ ही साथ कई शोज को होस्ट करते हैं। बिग बॉस से उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। कहा जाता है कि बिग बॉस 15 के लिए सलमान खान को 350 करोड़ रुपये मिले हैं।

salman_4.jpg


ब्रैंड प्रमोशन


सलमान कई ब्रैंड्स को एड्स भी करते हैं। इससे भी उन्हे अच्छी खासी रकम मिलती है। वो एक एड के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

salman_5.jpg


बीइंग ह्यूमन ब्रैंड से कमाई


सलमान का खुद का एक फैशन ब्रैंड बीइंग ह्यूमन है। इस ब्रैंड से भी उन्हें सालाना कई करोड़ों की कमाई होती है। इसकी कीमत करीब 350 करोड़ रुपये है।

salman_6.jpg


प्रॉपर्टी


सलमान की कई जगहों पर शानदार प्रॉपर्टी है। वो नोएडा, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई समेत कई जगहों पर प्रॉपर्टी के मालिक हैं। उनका खुद का फार्म हाउस है और इसके अलावा उनके पास एक 5BHK बंगला भी है।

salman_7.jpg


सोशल मीडिया


आपको बता दें सोशल मीडिया से सलमान अच्छी खासी कमाई करते हैं। वे किसी ब्रैंड के लिए एक पोस्ट करने के लिए करोड़ों रुपये लेते हैं।

यह भी पढ़े - बर्थडे पर भाईजान का बड़ा एलान, ये होगा ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल का टाइटल और ‘नो एंट्री 2’ पर भी करेंगे काम
यह भी पढ़े - बर्थडे बॉय सलमान खान ने शेयर की सांप के काटने की घटना की चौंकाने वाली जानकारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qspcBt

बर्थडे पर भाईजान का बड़ा एलान, ये होगा ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल का टाइटल और ‘नो एंट्री 2’ पर भी करेंगे काम

जन्मदिन से एक दिन पहले देर रात उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने अपने साथ हुई सांप काटने की घटना के साथ आने वाली फिल्मों के बारे में भी ढेर सारी बातें कीं। सलमान खान ने अपनी बहुचर्चित फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल को लेकर भी मीडिया से बात की।

सलमान खान ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल के टाइटल का भी खुलासा किया। हाल ही में एक इवेंट में सलमान खान ने इस फिल्म के सीक्वल की जानकारी देकर फैंस को चौंका दिया था। उन्होंने यह भी बताया है कि 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल में मशहूर निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद भी उनका साथ देंगे। जिसके चलते सलमान खान और केवी विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म के सीक्वल का नाम 'पवन पुत्र भाईजान' रखा है। इसके साथ ही सलमान नो एंट्री का सीक्वल लेकर आ रहे हैं।

आपको बतां दे फिल्म के सीक्वल का नाम सलमान खान के द्वारा निभाए गए किरदार पर रखा गया है। तो वहीं फिल्म 'पवन पुत्र भाईजान' के अलावा सलमान खान ने अपनी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल को लेकर भी बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग के बाद नो एंट्री के सीक्वल पर काम शुरू किया जाएगा। फिल्म नो एंट्री साल 2005 में आई थी। इस फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर और फरदीन खान सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे।

यह भी पढ़े - सलमान खान को सांप ने काटा, अस्पताल में हुए भर्ती

सलमान खान ने आरआरआर के प्रमोशनल इवेंट पर अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने कहा था कि ये ऑफिशियनल अनाउंसमेंट है। फिल्म की स्क्रिप्ट के वी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी थी। इसके सीक्वल की स्क्रिप्ट भी वहीं लिख रहे हैं।

बता दें कि सलमान खान आज अपना 56वां बर्थडे अपने पनवेल फार्महाउस पर सेलिब्रेट कर रहे हैं। हर साल सलमान खान का बर्थडे धूमधाम से मनाया जाता है मगर कोरोना की वजह से पार्टी में बहुत ही कम लोगों को इनवाइट किया गया था। सलामन ने देर रात इस जश्न को मीडिया और पैपराजी के साथ मनाया। भाईजान के फार्महाउस पर सेलिब्रेशन के लिए कई सेलेब्स पहुंचे हैं।

यह भी पढ़े - बर्थडे बॉय सलमान खान ने शेयर की सांप के काटने की घटना की चौंकाने वाली जानकारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Jil7IP

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने शेयर की हनीमून पिक्स, ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में दिखया अपना बोल्ड अंदाज

श्रद्धा आर्या अपने बॉयफ्रेंड राहुल नागल के संग 16 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गईं। हालांकि अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण ये कपल हनीमून पर नहीं जा सका। अब जैसे ही टाइम मिला है श्रद्धा आर्या अपने पति संग हनीमून के लिए रावना हो गईं। वे पति के साथ मालदीव में हैं, जहां के बीच रिजॉर्ट से उन्होंने अपनी कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं।

sharadha_arya_1.jpg


श्रद्धा ने मालदीव से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद बोल्ड और हॉट लग रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फैंस के बीच ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की। फोटोज में वह काफी मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं।

sharadha_2.jpg


पहले तो ये जान लीजिए कि, श्रद्धा आर्या अपने पति राहुल नागल को पिछले एक साल से डेट कर रही थीं। मगर, उन्होंने अपने इस रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा था। उन्होंने अपनी शादी में ही फैंस को अपने दूल्हे राजा का चेहरा दिखाया।

sharadha_3.jpg


श्रद्धा आर्या शादी के बाद नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ मालदीव में लाइफ का आनंद उठा रही हैं। वे सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज के जरिए फैंस को कपल गोल्स दे रही हैं।

sharadha_4.jpg


श्रद्धा आर्या ब्लैक शॉर्ट आउटफिट पहन रखा है, जिसमें वो काफी सिजलिंग लग रही हैं। तस्वीरों में श्रद्धा आर्या की अदाएं देख फैंस मर-मिटने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। फोटोज इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं।

shradha_5.jpg


श्रद्धा आर्य की तस्वीरों से उनकी खुशी साफ झलक रही है। श्रद्धा ने ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है और इसे लाल चूड़े के साथ कैरी किया है जिससे उनकी खूबसूसती में चार चांद लग गए है। अपने इस लुक को उन्होंने ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा है।


श्रद्धा आर्या ने दिल्ली में फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। टीवी इंडस्ट्री के उनके कई दोस्तों ने शादी में शिरकत की थी।

यह भी पढ़े - बर्थडे बॉय सलमान खान ने शेयर की सांप के काटने की घटना की चौंकाने वाली जानकारी
यह भी पढ़े - पाई पाई को मोहताज हुए 'महाभारत' के 'भीम', सरकार से लगाई मदद की गुहार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Hg6yDA

जल्दी करें- 31 दिसंबर 2021 तक फाइल करें अपना इनकम टैक्स रिटर्न, नहीं तो...

कई लोगो के ज़हन में ये सवाल आता है कि आखिर लेट ITR भरने पर कितना जुर्माना लगेगा? जुर्माने की बात करें तो टैक्स नियम के मुताबिक अलग अलग आय वर्ग के लोगों को देर से ITR भरने पर अलग अलग जुर्माना देना पड़ता है। आइए जानते हैं कि आपकी कमाई के हिसाब से देर से टैक्स भरने पर कितनी लेट फीस या जुर्माना देना पड़ सकता है।

धारा 234F के तहत लगेगा जुर्माना:
टैक्स कानून की धारा 234F के तहत लेट रिटर्न दाखिल करने वाले टैक्सपेयर्स को जुर्माना देना पड़ेगा। 5 लाख तक या उससे कम आय वाले टैक्सपेयर्स को 1000 रुपए तक लेट फीस या जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।

5 लाख से ज्यादा पर जुर्माना:
टैक्स कानून के मुताबिक अगर किसी टैक्सपेयर की आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है और वो देर से रिटर्न दाखिल करता है तो उसे 10 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

1 दिन की देरी पर पूरे महीने का ब्याज:
अगर कोई टैक्सपेयर तय समय के एक दिन के बाद भी रिटर्न दाखिल करते हैं तो उसे जुर्माना देना पड़ेगा। ये जुर्माना या लेट फीस किसी टैक्सपेयर को पूरे महीने का एक फीसदी ब्याज देकर चुकानी होगी।

रिफंड वालों को होगी देरी:
अगर आप उन टैक्सपेयर्स में शुमार हैं जिनका टैक्स तय सीमा से ज्यादा कटा है और आप एक दिन भी देरी रिटर्न फाइल करेंगे तो आपको रिफंड मिलने में भी देरी होगी।

मार्च 2022 के बाद नहीं मिलेगा मौका:
अगर मार्च 2022 के बाद भी आप वित्त वर्ष 2020-21 के लिए रिटर्न फाइल नहीं कर पाते हैं तो आपको जुर्माने के साथ भी रिटर्न फाइल करने का कोई मौका नहीं मिलेगा. आप फिर 2020-21 का रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे।

नहीं भरने पर आएगा नोटिस:
मार्च 2022 तक भी अगर आप अपना रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं तो परिणामस्वरूप आपको इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है। जुर्माने के अलावा अगर आपके असेसिंग ऑफिसर को लगता है कि आपने टैक्स को लेकर बातें छिपाईं हैं या गलत जानकारी दी है तो आपको 6 महीने से लेकर 1 साल तक की जेल भी हो सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3HbHjm3

Madhuban Controversy: Sunny Leone के मधुबन गाने को 3 दिन में रिप्लेस करेगी म्यूजिक कंपनी

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विरोध के बाद सारेगामा म्यूजिक कंपनी ने कहा है कि वह अभिनेत्री सनी लियोन अभिनीत संगीत वीडियो 'मधुबन' को बदल देगी। बदला हुआ गाना 3 दिन में सभी प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर दिया जाएगा। म्यूजिक कंपनी ने यह फैसला मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के उस बयान के बाद लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस गाने ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।

और अगर गाना नहीं हटाया गया तो वह एक्ट्रेस सनी के खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे। और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) और सिंगर शारिब और तोशी को माफी मांगने को कहा था। जिसके बाद से कंपनी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। सारेगामा ने यह स्टेटमेंट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है।

आपको बता दें यह गाना साल 1960 की फिल्म कोहिनूर में मोहम्मद रफी के गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' पर रिक्रिएट किया गया है। इस गाने को सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। ये पार्टी सॉन्ग हैं, जिसे सनी लियोन पर फिल्माया गया है। कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने इस गाने को आवाज दी है। सनी ने इस गाने का जमकर प्रमोशन भी किया, लेकिन गाना विवादों में फंस गया। साथ ही आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री इससे पहले अक्टूबर में इसी साल नरोत्तम मिश्रा ने फैशन और ज्वेलरी डिजाइनर सब्यसाची को मंगलसूत्र के एक एड में महिलाओं को जिस तरह दिखाया गया था उस पर आपत्ति जताई थी।

यह भी पढ़ें- जब अनिल कपूर का इस अभिनेत्री के साथ जोड़ा गया था नाम, जानिए क्या थी दोनों के रिश्ते की सच्चाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sBnHUd