Saturday, February 6, 2021

1000 में खुलवाएं खाता, पोस्ट ऑफिस दे रहा सालाना 60 हजार रुपए पाने का मौका

नई दिल्ली। अगर आप भी निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सबसे सही विकल्प है इंडियन पोस्ट ऑफिस (post office)। जिसमें हर महीने इनकम की गारंटी मिले तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम अकाउंट ‘पीओएमआईएस‘ (Monthly Income Scheme Account) बेहतर योजना हो सकती है। इस स्कीम के तहत शादीशुदा लोगों को डबल मुनाफा मिलता है। इसमें सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों खोलने की सुविधा मिलती है। सिंगल निवेशकों को कम से कम हर महीने 2475 रुपए या 29,700 रुपए सालाना इनकम की गांरटी मिलती है जबकि ज्वॉइंट अकाउंट में यह मुनाफा दोगुना हो जाता है।

बंपर ऑफर! अब 6 महीने रिचार्ज से मिलेगी छुट्टी, मिलेगा 270 जीबी डेटा और फ्री कॉल, मूवीज और टीवी का एक्सेस भी फ्री

हर महीने होती है इनकम
पीओएमआईएस अकाउंट अगर सिंगल अकाउंट में खोलते हैं तो एकमुश्त 4.5 लाख रुपए जमा कराना होता है। वहीं ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपए जमा करा सकते हैं। इसमें 6.6 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से जो रकम पूरे साल में बनती है। उसे 12 महीनों में बांट दिया जाता है। हर महीने की रकम आपकी मंथली इनकम होती है। स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन आगे रीइन्वेस्टमेंट के तहत 5.5 साल के लिए इसे बढ़ाया जा सकता है।

Vehicle Scrap policy : पुरानी गाड़ी को स्क्रैप कराने पर दिल्ली सरकार देगी डबल सब्सिडी, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ

ऐसे खुलवाए पीओएमआईएस अकाउंट
-आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पीओएमआईएस अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको पहचान पत्र, रेजिडेंशियल प्रूफ, 2 पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम के लिए कैश या चेक जमा करें।

रियल एस्टेट: घर खरीद पर अब मिलेगी साढ़े तीन लाख रुपये तक की छूट

6.6 फीसदी मिलता सालाना ब्याज
-पोस्ट ऑफिस में मंथली इनकम स्कीम पीओएमआईएस में 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है।
-ब्याज खाता खोलने की तारीख से एक महीने के पूरा होने और मैच्योरिटी तक देय होगा।
-अगर खाताधारक द्वारा हर महीने देय ब्याज का दावा नहीं किया जाता है, तो इस तरह के ब्याज से कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा।
-जमाकर्ता द्वारा किए गए किसी भी अतिरिक्त जमा के मामले में अतिरिक्त जमा को वापस कर दिया जाएगा और केवल ‘बचत खाता ब्याज‘ खाता खोलने की तारीख से वापसी की तारीख तक लागू होगा।
-ब्याज एक ही पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में ऑटो क्रेडिट के माध्यम से या ईसीएस से निकाला जा सकता है।
-जमाकर्ता को मिला ब्याज टैक्सेबल है।

आरबीआई एमपीसी के ऐलानों के बाद शेयर बाजार में उतार चढ़ाव, सेंसेक्स 51 हजार के नीचे बंद

सालाना मिलेंगे करीब 60 हजार
-सिंगल अकाउंट के जरिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कम से कम 4.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं।
-6.6 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से इस रकम पर कुछ ब्याज 29,700 रुपए होगा।
-इस स्कीम में ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए 9 लाख रुपए अधिकतम जमा किया जा सकता है। ब्याज दर के हिसाब से इस रकम पर कुल ब्याज 59,400 रुपए होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rywSBj