नई दिल्ल। बीते सप्ताह लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद आज अच्छे ग्लोबल संकेतों के कारण शेयर बाजार में माूली तेजी देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स 51000 अंकों के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर
निफ्टी 50 एक बार फिर से 15 हजार अंकों को पार कर गया है। जानकारों की मानें तो आज बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहने की संभावना है।
शेयर बाजार में मामूली तेजी
आज शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिल सकती है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43.42 अंकों की तेजी के बाद 50,933.18 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 18.85 अंकों की बढ़त के साथ 15,000.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 7.90 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा हैै। जबकि बीएसई मिड-कैप 15.57 अंकों की मामूली तेजी और सीएनएक्स मिडकैप 4.80 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- होली से पहले सस्ता होगा प्याज, देखने को मिलेगी जबरदस्त कटौती
सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
पहले बात सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बीएसई ऑटो 174.44, बैंक एक्सचेंज 52.96, बैंक निफ्टी 55, कैपिटल गुड्स 82.21, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 71.65, बीएसई पीएसयू 33.02, बीएसई एफएमसीजी 33.41 और बीएसई हेल्थकेयर 18.92 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि बीएसई मेटल 183.25, तेल और गैस 54.07, बीएसई टेक 13.94 और बीएसई आईटी 12.53 अंकों की बढ़त है।
यह भी पढ़ेंः- चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने दी बड़ी राहत, पेट्रोल आैर डीजल किया सस्ता
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.18 फीसदी, ओएनजीसी 1.19 फीसदी, टेक महिन्द्रा 1.04 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.96 और टाटा स्टील 0.94 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि आईटीसी 2.45 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.50 फीसदी, बजाज ऑटो 1.50 फीसदी, एलएंडटी 1.31 फीसदी और महिंद्रा एंड महिन्द्रा 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sfJEop