Friday, February 5, 2021

मोदी सरकार में बाजार निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 2300 से भी कम दिनों में निवेशकों ने कमाए 115 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक दिन बन गया है। मात्र 5 दिनों में 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल के बाद आज बीएसई का मार्केट कैप 200 लाख करोड़ रुपए के पार कर गया। जहां सेंसेक्स ने 51 हजार अंकों के पार पहुंचा, वहीं निफ्टी 50 15 हजारी हो गया। खास बात तो ये है कि मोदी सरकार के गठन से लेकर आज के दिन तक बाजार निवेशकों की झोली में 115 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा आ चुके हैं। जबकि दिसंबर 2014 से लेकर अब बीएसई का मार्केट कैप 100 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ चुका हैै। वहीं बजट 2021 के दिन से अब तक बाजार को 5 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि बीएसई के 200 लाख करोड़ रुपए की बनने की कहानी...

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई एमपीसी से पहले सेंसेक्स हुआ 51 हजारी, निफ्टी 15 हजार अंकों के पार

मादी सरकार में हर रोज 4700 करोड़ रुपए की कमाई
26 मई 2014 में मोदी सरकार का पहली बार गठन हुआ था। तब से लेकर अब तक मोदी सरकार 2465 दिनों से बादस्तूर जारी है। इस दौरान बीएसई के मार्केट में रोजाना औसतन 4700 करोड़ रुपए की हर रोज कमाई हुई है। 26 मई 2014 को बाजार का मार्केट कैप 85,20,816.63 करोड़ रुपए था। जबकि आज कारोबारी स्तर के दौरान 20110439.51 करोड़ रुपए पहुंच गया। यानी इस दौरान तक बीएसई का मार्केट कैप 11589622.88 करोड़ रुपए तक बढ़ा। इस हिसाब से उस दिन से अब तक 4700 करोड़ रुपए की रोजाना की कमाई हुई।

यह भी पढ़ेंः- इकोनॉमी और महंगाई को लेकर आरबीआई गवर्नर की ओर से कही गई बड़ी बात, जानिए क्या कहा

5 दिन में करीब 15 लाख करोड़ झोली में
वहीं बजट 2021 शेयर बाजार के लिए बीते 24 साल में सबसे बेहतरीन रहा है। उस दिन सेंसेक्स 5 फीसदी का उछाल लेकर आया था। तब से अब तक सेंसेक्स में 10 फीसदी का इजाफा हो चुका है। खास बात तो ये है कि बाजार निवेशकों को 15 लाख करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया है। आंकड़ों की मानें तो बजट से पहले 29 जनवरी 2021 को बीएसई का मार्केट कैप 1,86,12,644.03 करोड़ रुपए था। जो आज बढ़कर 20110439.51 करोड़ रुपए हो गया है। अब आप समझ सकते हैं कि पांच दिनों में बाजार निवेशकों लगातार बल्ले हो रही है।

यह भी पढ़ेंः- होम और ऑटो लोन लेने वालों को आरबीआई ने दी बड़ी राहत, जानिए कितना चुकाना होगा ब्याज

सेंसेक्स और निफ्टी में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी
वहीं बात बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों की करें तो सेंसेक्स और निफ्टी में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। आज सेंसेक्स 51000 अंकों के स्तर को पार करते हुए रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया है। जबकि निफ्टी 50 में भी 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और 15 हजार अंकों को पार करते हुए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। मौजूदा समय में सेंसेक्स 87 अंकों की तेजी के साथ 50702 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 12 अंकों की तेजी के साथ 14907 अंकों पर कारोबारन कर रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O0dO04