Tuesday, February 23, 2021

शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सपाट स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 32 अंक उछला

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 50 हजार का स्तर पार करने के बाद भी सेंसेक्स की आज भी क्लोजिंग नीचे ही रही। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 14700 अंकों के स्तर को पार कर गया। वहीं दूसरी ओर आज शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के शेयर में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं टाटा स्टील के शेयर में भी तेजी देखने को मिली है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- महंगा होने के बाद सस्ता हुआ हुआ सोना और चांदी, जानिए कितने हो गए हैं दाम

शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद
आज शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 7.09 अंकों की तेजी के साथ 49751.41 अंकों पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 50,327.31 अंकों के उपरी स्तर पर भी गया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 32.10 अंकों की तेजी के साथ 14707.80 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 144.56 अंक, बीएसई मिड-कैप 194.35 अंक और सीएनएक्स मिडकैप 230.50 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- यह डिजिटल कार्ड किसानों की आमदनी करेगा इजाफा सिर्फ 250 रुपए करने होंगे खर्च

बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
आज शेयर बाजार में बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिली। बैंक एक्सचेंज 216.10 अंक और बैंक निफ्टी 140.30 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी कैपिटल गुड्स 426.27, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 363.35, बीएसई मेटल 485.26, तेल और गैस 306.71, बीएसई पीएसयू 119.16, बीएसई ऑटो 164.94, बीएसई एफएमसीजी 46.32, बीएसई हेल्थकेयर 35.22, बीएसई आईटी 50.74 और बीएसई टेक 10.36 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- जुलाई तक 20 रुपए तक बढ़ जाएंगे पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमत भी जाएगी 100 रुपए के पार

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों के बारे में बात करें तो टाटा स्टील 6.54 फीसदी, टाटा मोटर्स 6.40 फीसदी, ओएनजीसी 5.55 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.36 फीसदी और यूपीएल के शेयरों में 4.94 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर कोटक महिन्द्रा बैंक 3.93 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 1.75 फीसदी, मारुति सुजुकी इंडिया 1.64 फीसदी, बजाज ऑटो 1.49 फीसदी और डिविस लेबोरेटरीज 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P5pUpp