Monday, February 15, 2021

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 52500 अंकों के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर

नई दिल्ली। आज मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नए लेवल पर पहुंच गए हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 308 अंकों की तेजी के साथ 52462 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 87 अंकों की तेजी के साथ 15401 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज निफ्टी 15416 अंकों के साथ नए रिकॉर्ड अंकों पर पहुंच गया। जबकि सेंसेक्स 52517 अंकों के साथ नए लेवल पर आया।

आज एनएसई पर इंडसइंड बैंक और कोटक बैंक में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और एसबीआई 2 फीसदी से कम की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और टीसीएस के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आदि सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3poLBx4