Tuesday, February 23, 2021

पीएम मोदी ने दी 56 हजार से ज्यादा मकानों के निमार्ण को मंजूरी, 73 लाख मकानों का काम जारी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 56 हजार 368 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके साथ ही इस योजना के तहत अभी तक 43 लाख मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है और 73 लाख निर्माणधीन है।

यह भी पढ़ेंः- मुकेश अंबानी ने किया आरआईएल को लेकर बड़ा ऐलान, इस कारोबार को किया अलग

56 हजार 368 मकानों के निर्माण को मंजूरी
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि मंत्रालय में सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में कल देर शाम केंद्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति की 53वीं बैठक आयोजित की गयी जिसमें 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 56 हजार 368 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़ेंः- मार्च के महीने में SBI, PNB, UCO जैसे कई बैंक रहेंगे बंद, जानिए क्या है कारण

सभी पात्र लोगों को मिले लाभ
बैठक में मिश्र ने योजना के क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ मिले। उन्होंने योजना की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन बनाने पर जोर दिया और कहा कि मकानों के निर्माण में आधुनिक तकनीक अपनायी जानी चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZHhpTr