Thursday, February 4, 2021

9000 रुपए तक सस्ता हुआ सोना, चांदी में 13 हजार रुपए की बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। अगस्त 2020 के बाद से सोना और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। अगर बात आज की करें तो भारतीय वायदा बाजार में सोना उच्चतम स्तर से करीब 9000 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो चुका है। जबकि चांदी की कीमत में 13 हजार रुपए तक गिरावट देखने को चुकी है। आज भी सोना और चांदी की कीमत गिरावट देखने को मिल रही है। सोना 47 हजार रुपए के स्तर पर आ चुका है। जबकि चांदी 67 हजार के लेवल पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि दोनों ही कीमती धातुओं ने अगस्त 2020 में अपना लाइफ टाइम हाइ बनाया था।

सोना और चांदी की कीमत में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही खासी कमजोरी और घरेलू स्तर पर सरकार द्वारा इनके आयात शुल्क में कमी किए जाने से गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में सोना 0.74 फीसदी सस्ता हुआ जबकि चांदी की कीमत में भी करीब 1.41 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 356 रुपए यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 47,460 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं बात चांदी की करें तो 965 रुपए यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 67,600 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

उच्चतम स्तर से 9000 रुपए सस्ता
वहीं सोना आज उच्चतम स्तर से करीब 9000 रुपए तक सस्ता हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार अगस्त के महीने में सोना 56,191 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंचा था। जो आज कारोबारी स्तर के दौरान 47,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं बात चांदी की करें तो अगस्त के महीने में चांदी ने 79,980 रुपए प्रति किलोग्राम का हाइ मारा था। जो आज कारोबारी स्तर के दौरान 67,227 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। यानी अगस्त से अब तक चांदी करीब 13 हजार रुपए तक सस्ती हो चुकी है।

विदेशी बाजारों में भी सोना और चांदी फिसले
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 11.76 डॉलर घटकर 1,822.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 9.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,822.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.33 डॉलर की गिरावट के साथ 26.53 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। जबकि चांदी कुछ दिन पहले चांदी 30 डॉलर प्रति ओंस के पार चली गई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O1jHtX