नई दिल्ली। बजट के बाद भले ही तीन दिन तीन तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा देखने को नहीं मिला। लेकिन हफ्ताभर की स्थिरता के बाद आज देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में इजाफा हुआ है। जिसका असर साफ देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको पेट्रोल और डीजल कीमत पर आपको कितने दाम चुकाने होंगे।
पेट्रोल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में करीब एक हफ्ते के बाद इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता में 32 पैसे, मुंबई में 34 पैसे और चेन्नई में 31पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 86.65 रुपए, 88.01 रुपए, 93.20 रुपए और 89.13 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में 33 पैसे से लेकर 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली और मुंबई में 37 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद दाम क्रमश: 76.83 रुपए और 83.67 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर कोलकाता और चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 80.41 रुपए और 82.04 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा
वर्ष 2021 में अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम करीब 3 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पहले बात डीजल की करें तो दिल्ली में 2.98 रुपए, कोलकाता में 2.97 रुपए, मुंबई में 3.12 रुपए और चेन्नई में 2.83 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं पेट्रोल की कीमत की बात की जाए तो दिल्ली में 2.94 रुपए, कोलकाता में 2.81 रुपए, मुंबई में 2.86 रुपए और चेन्नई 2.63 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है।
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में इजाफा
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है। पहले बात ब्रेंट क्रूड ऑयल की करें तो दाम59 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं। मौजूदा समय में नायमैक्स पर ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 58.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। जबकि डब्ल्यूटीआई की कीमत में भी तेजी का माहौल है। मौजूदा समय में दाम 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 56.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LfqJKy