Saturday, February 6, 2021

बस डायल करें ये नंबर और घर बैठे ऐसे कराएं Aadhaar Card में हुई गलतियों को ठीक

 

नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। हर सरकारी या सरकार से जुड़े काम के लिए आधार की जरूरत पड़ती है। आधार (Aadhaar) में कोई भी त्रुटि होने पर लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की इन दिक्कतों को देखते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ‘UIDAI‘ एक टोल फ्री नंबर जारी कर रखा है, जिसके पर फोन करके घर बैठे अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

1000 में खुलवाएं खाता, पोस्ट ऑफिस दे रहा सालाना 60 हजार रुपए पाने का मौका

डायल करें 1947 दूर जाएंगी सारी दिक्कतें
कोविड-19 महामारी के चलते आधार (Aadhaar) जारी करने वाली अथॉरिटी यूआईडीएआई ने अपनी सुविधाओं में बड़े बदलाव किए हैं। यूआईडीएआई ने ट्वीट के जरिए बताया कि 1947 पर कॉल करके लोग आसानी से महत्वपूर्ण डिटेल अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मोबाइल या लैंडलाइन से केवल 1947 डायल करके अपने इलाके के अधिकृत केंद्रों के पते के साथ अपने निकटतम आधार केंद्र (Aadhaar Center) का पता लगा सकते हैं। वैसे एम आधार से आधार सेंटर का पता लगाया जा सकता है।

बंपर ऑफर! अब 6 महीने रिचार्ज से मिलेगी छुट्टी, मिलेगा 270 जीबी डेटा और फ्री कॉल, मूवीज और टीवी का एक्सेस भी फ्री

घर बैठे ऐसे करें अपना आधार अपडेट
जो अपने आधार कॉर्ड में त्रुटियों के चलते परेशानियों का सामना कर रहे हैं वह बिना आधार केंद्र जाए अपने आधार में ऑनलाइन बदलाव कर सकते हैं। अब नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता और भाषा ऑनलाइन अपडेट की जा सकती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे घर बैठे ऑनलाइन अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं।

एटीएम से पैसा निकालते वक्त ट्रांजैक्शन फेल होने पर बैंक को भरना पड़ेगा जुर्माना, जानिए क्या है नियम

-यूआईडीएआई (UIDAI) की आधारिक वेबसाइट पर जाकर लिंक पर क्लिक करें।
-शहर या स्थान का चयन करें।
-अप्वॉइंटमेंट प्रोसेस के लिए आगे बढ़े।
-अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
-कैप्चा कोड दर्ज करें।
-मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
-आधार डिटेल भरें।
-व्यक्तिगत जानकारी फीड करें।
-पसंदीदा तारीख और समय चुनें
-आपको बुकिंग एप्वॉइंटमेंट नंबर मिल जाएगा।

एप्वॉइंटमेंट बुक होने के बाद आप अपने चुने गए आधार केंद्र पर जाकर आवश्यक बदलाव करा सकते हैं। यह न केवल आपके लिए सेवा को ऑनलाइन बुक करने के लिए सुविधाजनक है बल्कि इससे आपको समय की भी बचत होती है। आधार सेंटर पर आपसे 50 रुपए लेकर जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/376V1XV