Sunday, February 14, 2021

Ananya Panday ने Ishaan Khattar के साथ मनाया वैलेंटाइन डे, केयर करते दिखे एक्टर.. तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर्स अनन्या पांडे (Ananya Panday) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर साथ में लंच करते देखा गया. दोनों के अफेयर की खबरें काफी समय से सामने आ रही हैं. इतना ही नहीं दोनों नए साल की छुट्टी मनाने मालदीव भी साथ गए थे. तो क्या वैलेंटाइन डे पर साथ लंच डेट (Lunch Date) पर जाकर दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है?

लंच डेट पर अनन्या वाइट ड्रेस में दिखीं, तो वहीं ईशान ने वाइट पैंट्स, ब्लू टी-शर्ट और कैप पहना था. दोनों बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में लंच करने गए थे. दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिया. रेस्टोरेंट में दोनों ने अवंतिका मलिक और उनकी बेटी इमारा से भी मुलाकात की. शनिवार को अनन्या और ईशान साथ में करण जौहर के घर पार्टी अटेंड करने भी पहुंचे थे. इस पार्टी में अनन्या के 'लीगर' फिल्म के को-स्टार विजय देवरकोंडा, दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी भी थे.

ananyaishaan_1.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qi4QJU