Thursday, February 18, 2021

नोरा फतेही का कैजुअल लुक हुआ वायरल, गाड़ी से उतरते ही दिए गजब के पोज

नई दिल्ली | बॉलीवुड की डांस क्वीन नोरा फतेही अपने शानदार डांस से लाखों लोगों का दिल जीत चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी नोरा की फैन फॉलोइंग कमाल की है। नोरा का डांस वीडियो हो या फिर उनका लुक सबकुछ तुरंत वायरल हो जाता है। नोरा अक्सर ही पैपराजी के कैमरे में कैद हो जाती हैं और इस दौरान उनका सिंपल और बोल्ड लुक खूब सुर्खियां बंटोरता है। हाल ही में नोरा बेहद ही कैजुअल अवतार में दिखी लेकिन इस दौरान भी उनकी खूबसूरती ने सबका दिल जीत लिया। नोरा अपनी डांस क्लासेस अटेन्ड करने के लिए मुंबई के अंधेरी पहुंची थी।

नोरा ने एक टीचर के तौर पर भी डांस मूव्स सिखाना शुरू कर दिया है। रिसेन्टली रिलीज हुआ उनका गाना छोड़ देंगे के मूव्स नोरा अपने फैंस को सिखा रही हैं। इससे पहले नोरा फतेही 3 लाख की ब्राउन ड्रेस भी कहर ढा चुकी हैं। उनका ये लुक भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3k40Lqh