Thursday, February 4, 2021

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा, फटाफट जानिए आज के दाम

नई दिल्ली। आम लोगों की जेब पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन महंगाई बढ़ी है। शुक्रवार को देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन इजाफा देखने को मिला है। जहां देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 87 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं। वहीं डीजल के दाम 77 रुपए के पार पहुंच गए हैं। जानकारों के अनुसार इटरनेशन मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार इजाफे की वजह से दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में कीमत में इजाफा जारी रह सकता है।

पेट्रोल की कीमत में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर से लेकर 30 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद दाम 86.95 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि कोलकाता और मुंबई में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 88.30 और 93.49 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफे के बाद दाम 89.39 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

डीजल पर भी बढ़े दाम
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में 29 पैसे प्रति लीटर से लेकर 32 पैसे प्रति लीटर तक इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में 30 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 77.13 और 80.71 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि मुंबई में 32 और चेन्नई में 29 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़े हैं। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 83.99 रुपए और 82.33 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

2021 में पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा
वर्ष 2021 में अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम करीब 3.40 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पहले बात डीजल की करें तो दिल्ली में 2.28 रुपए, कोलकाता में 2.27 रुपए, मुंबई में 3.44 रुपए और चेन्नई में 3.12 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं पेट्रोल की कीमत की बात की जाए तो दिल्ली में 3.24 रुपए, कोलकाता में 3.10 रुपए, मुंबई में 3.15 रुपए और चेन्नई 2.89 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OajHYL