Sunday, February 14, 2021

रिंकू शर्मा हत्याकांड पर एक बार फिर कंगना रनौत ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना, बोलीं- दिल्ली जिहादी सत्ता है...

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने ट्वीट से काफी सुर्खियां बटोरती हैं। कंगना देश में चल रहे हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। अब हाल ही में दिल्ली में हुई रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हत्या पर एक्ट्रेस ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ राम-राम कहने के कारण खुलेआम रिंकू की हत्या कर दी गई।

Pulwama Attack: अक्षय कुमार सहित इन सितारों ने शहीदों को किया याद, बोले- हम हमेशा ऋणी रहेंगे

अरविंद केजरीवाल शर्म कीजिए

कंगना ने एक महिला का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रिंकू के बारे में बता रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अरविंद केजरीवाल शर्म कीजिए! यह सबकुछ आपकी अल्पसंख्यक राजनीति की वजह से हुआ है। उन्हें लगता है कि दिल्ली उनकी जिहादी सत्ता है। सिर्फ राम-राम कहने के लिए खुलेआम हत्या कर दी गई। वह अपने परिवार को पालने वाला अकेला लड़का था जो अच्छे व्यवहार का था।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qozWjg