Saturday, February 13, 2021

बिग बॉस के घर में हुई Disha Parmar की एंट्री, नेशनल टीवी पर Rahul Vaidya से शादी का किया ऐलान.. देखें वीडियो

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इस बार कई ऐसे कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई जिन्होंने शो में खुलकर अपने प्यार का इजहार किया। रुबीना दिलैक ने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ ही शो में एंट्री की। वहीं जैस्मीन भसीन के लिए अली गोनी एक दोस्त के रूप में बनकर आए लेकिन दोनों ने शो में ही अपने प्यार का इजहार किया। इसके अलावा जिस कंटेस्टेंट की लव स्टोरी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही वो हैं राहुल वैद्द (Rahul Vaidya)। उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) को प्रपोज किया और शादी के लिए भी पूछा। दिशा ने भी सोशल मीडिया के जरिए इशारा दिया लेकिन अब वो सीधा शो में राहुल से अपने दिल की बात कहने के लिए पहुंच गई हैं। जीं हां, वैलेंटाइन वीक को स्पेशल बनाने के लिए बिग बॉस ने दिशा की एंट्री करवाई है और उन्हें देखकर राहुल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बिग बॉस 14 का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें दिशा परमार घर के अंदर एंट्री करती हुए दिख रही हैं। प्रोमो वीडियो में जैसे ही दिशा की एंट्री होती है सभी घरवालों के साथ राहुल भी हैरान रह जाते हैं। दिशा कहती हैं कि इससे अच्छा दिन नहीं हो सकता था कि मैं यहां पर आऊं। दिशा को देखकर राहुल बेहद इमोशनल हो जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37s301V