Saturday, February 6, 2021

Jan-Dhan Account: खाते में पैसा न होने पर भी निकाल सकते हैं 10 हजार रुपए, जानिए पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली। गर्वनमेंट स्कीम का लाभ लेने के लिए जन-धन अकाउंट खोले जाते हैं। इससे लाभार्थी के खाते में सीधे पैसे पहुंचते हैं। मगर क्या आपको पता है इस अकाउंट पर दूसरी भी कई सुविधाएं मिलती हैं। इनमें से एक है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी। इसके जरिए ग्राहक इमरजेंसी में खाते में पैसा न होने पर भी 10 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं। तो कैसे ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ और क्या है प्रक्रिया, जानें डिटेल्स।

क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी
इस सुविधा में आप अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक कर्ज देगी। आपने जितने अतिरिक्त पैसे लिए हैं इसे एक तय अवधि के अंदर चुकाना होगा। इस पर ब्याज भी लगता है। ये रोजाना या मंथली बेसिस पर होते हैं। हालांकि ये अलग-अलग बैंकों की पाॅलिसी पर निर्भर करता है।

बेहतर रिकाॅर्ड वालों को मिलेगी सुविधा
ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ तभी मिल सकेगा जब आपके जन-धन खाते का रिकाॅर्ड अच्छा होगा। अगर आपकी सारी डिटेल्स क्लियर होंगी तो आपको आसानी से इस सर्विस का लाभ मिल जाएगा। ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है। पहले इस सर्विस के तहत खाताधारकों को 5 हजार रुपए दिए जाते थे। मगर अब इसे बढ़ाकर दोगुना यानी 10 हजार कर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pWXCuD