Sunday, February 14, 2021

Pulwama Attack: अक्षय कुमार सहित इन सितारों ने शहीदों को किया याद, बोले- हम हमेशा ऋणी रहेंगे

नई दिल्ली: इस साल 14 फरवरी को पूरा देश पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) की दूसरी बरसी मना रहा है। साल 2019 में इसी दिन पुलवामा में एक आतंकी हमला हुआ था। इसमें करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। एक आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षाबलों को ले जा रही बसों को विस्फोटकों से भरी कार से निशाना बनाया था। इस आतंकी हमले से पूरा देश हिल उठा था। हर किसी ने नम आंखों से शहीदों को विदाई दी। ऐसे में आज इस हमले को दो साल हो जाने पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जवानों के बलिदान को याद किया है।

कभी ऑडिशन देते वक्त Neha Kakkar को अनु मलिक और सोनू निगम से पड़ी थी डांट, आज 1 गाने की लेती हैं मोटी फीस

बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर जवानों को श्रद्धाजंलि दी। एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा, ‘पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे वीर सपूतों को याद कर रहा हूं। आपके बलिदान के लिए हम हमेशा ऋणी रहेंगे’।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZdiIcD