Friday, March 5, 2021

सनी लियोनी ने Splitsvilla X3 का प्रोमो किया शेयर, वीडियो में एक्ट्रेस ने अपनी बोल्डनेस से लगाई आग

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों अपने अपमकिंग शो Splitsvilla X3 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यह शो एमटीवी पर टेलीकास्ट होता है। काफी वक्त से सनी इस शो को होस्ट करती आ रही हैं। अब शो का नया सीजन टेलीकास्ट होने वाला है। सनी काफी दिनों से केरल में इसकी शूटिंग कर रही थीं। ऐसे में अब उन्होंने शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है।

Alia Bhatt ने रणबीर कपूर के साथ तस्वीर शेयर कर मचाई खलबली, बोलीं- ये तो बस शुरुआत है

साउथ इंडियन लुक में ढाया कहर

इस प्रोमो वीडियो को सनी ने अपने ट्विटर अकाउंट (Sunny Leone Twitter) से शेयर किया है। वीडियो में उनका बेहद ही हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है। साउथ इंडियन लुक में कभी जंगल में मसाल पकड़े हुए नजर आ रही हैं। तो कभी नाव के ऊपर दिलकश अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। सनी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्या आप तैयार हैं प्यार के दो पहलुओं को देखने?" इसके साथ ही, सनी ने बताया कि शो कल से शाम सात बजे शुरू हो रहा है। इस शो को सनी रणविजय सिंह के साथ होस्ट करेंगी।

ब्राइल लुक में किया फोटोशूट

इससे पहले सनी ने केरल से अपनी कई फोटोज़ फैंस के साथ शेयर की हैं। एक फोटोशूट में वह व्हाइट कलर की ब्राइल ड्रेस में नजर आ रही हैं। सनी ने पेड़ की टहनी पर चढ़कर कैमरे के सामने पोज़ दिए थे। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा था कि मुझसे शादी कर लो। जिस पर लोगों ने कमेंट में तरह-तरह के रिएक्शन दिए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी जल्द ही एक्शन सीरीज 'अनामिका' में दिखाई देंगी। इसे विक्रम भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं। इस शो में वह एकदम अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह 'कोका कोला', 'रंगीला' और 'वीरमादेवी' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bkOL1c