नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट्स रह चुके अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है। दोनों ने शो के दौरान ही अपनी दोस्ती के बाद प्यार का इजहार किया और अब उनका रिश्ता ऑफिशियल हो चुका है। बिग बॉस से बाहर आने के बाद अली और जैस्मिन कुछ दिनों के लिए हॉलीडे मनाने गए थे। अब दोनों का साथ में एक म्यूजिक वीडियो आ रहा है। अली और जैस्मिन का गाना आने वाला है इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। पहली बार अली और जैस्मिन किसी गाने में एक साथ नजर आएंगे जिसे टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) गाएंगे।
जैस्मिन और अली के नए गाने का पोस्टर हुआ रिलीज
टोनी कक्कड़ ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। टोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तेरा सूट (Tera Suit) गाने का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी दिखाई दे रहे हैं। ये म्यूजिक वीडियो 8 मार्च को रिलीज होने वाला है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qgHqDT