Monday, May 31, 2021

नरगिस की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, खुद को जलाने लगे थे सिगरेट से

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत में खूबसूरत अदाकारी से करोड़ों लोगों का दिल जीत लेने वाली अभिनेत्री नरगिस का आज जन्मदिन हैं। 1 जनवरी 1929 को नरगिस का जन्म तत्कालीन बंगाल प्रेसिडेंसी के कलकत्ता में हुआ था। नरगिस एक ऐसी शानदार अभिनेत्री थीं। जिन्होंने अपनी नेचुरल एक्टिंग से फिल्मों को सुपरहिट बनाया। फिर चाहें फिल्म मदर इंडिया, आवरा, और श्री 420 को देख लीजिए। सालों बाद भी इन फिल्मों का जादू दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है। नरगिस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की थीं। यह वजह थी कि वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती थीं। वैसे आपको बता दें नरगिस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बंटोरती थीं। तो चलिए इस खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।

नरगिस को दे बैठे थे राज कपूर दिल

नरगिस ने अपने फिल्मी करियर में करीबन 16 फिल्मों में दिग्गज अभिनेता राज कपूर संग ही काम किया है। जब-जब बड़े पर्दे पर राज कपूर और नरगिस की जोड़ी साथ में आया करती थी। दर्शकों का दिल जीत लिया करती थी। बताया जाता है कि जब पहली बार राज कपूर ने नरगिस को देखा था। वह उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। राज कपूर की मजबूरी ये थी कि वह पहले से ही शादीशुदा थे। लेकिन बावजूद इसके कई बार वह नरगिस से अपनी दिल की बात कह चुके थे।

 

नौ साल बाद नरगिस ने तोड़ा रिश्ता

राज कपूर के दिल की बात जानने के बाद नरगिस उनके साथ रिलेशनशिप में आईं। राज कपूर और नरगिस लगभग नौ साल तक साथ रहे। इन नौ सालों के बाद नरगिस को ऐसा महसूस होने लगा कि जैसे राज कपूर अब उनकी ओर ध्यान नहीं देते हैं और ना ही कभी वह उनके लिए अपनी शादी को तोड़ेगे। ना ही कभी अपने पिता के खिलाफ जाएंगे। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए नरगिस ने राज कपूर संग खुद के रिश्ते को खत्म करना ही जरूरी समझा।

नरगिस की शादी की खबरों से दुखी हुए राज कपूर

राज कपूर से रिश्ता खत्म कर नरगिस सुनील दत्त के साथ रिलेशनशिप में आ गईं। बताया जाता है कि जब राज कपूर ने सुनील दत्त संग नरगिस की शादी खबरें सुनी तो वह बुरी तरह से टूट गए। खबरों की मानें तो कहा जाता है कि नरगिस की शादी से राज कपूर इस कदर से दुखी हो चले थे कि वह खुद को सिगरेट बटों से जलाते थे। राज कपूर खुद को जलाते वक्त बस यह महसूस करना चाहते थे कि वह कहीं कोई सपना तो नहीं देख रहे हैं। नरगिस की बायोग्राफी लिखने वाले लेखक टीजेएस जॉर्ज लिखते हैं कि नरगिस की शादी के बाद से ही राज कपूर ने बेइंतहा शराब पीनी शुरू कर दी थी।

नरगिस-सुनील दत्त ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी

नरगिस ने सुनील दत्त से मार्च 1958 में गुपचुप ढंग से शादी कर ली थी। शादी के एक साल बाद नरगिस और सुनील दत्त ने अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की। जिसके बाद दोनों ने अपने दोस्तों और करीबियों को ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी दी। नरगिस और सुनील के तीन बच्चे हुए। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। प्रिया दत्त, नम्रता दत्त और संजय दत्त उनके बच्चें हैं। संजय दत्त बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम हैं।

 

कैंसर से हुआ निधन

नरगिस कुछ सालों बाद कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हो गई थीं। कैंसर की वजह से उनके पूरे शरीर में दर्द रहता था और अधिकतर उनका समय बिस्तर पर लेटे हुए ही निकलता था। जब नरगिस के बेटे संजय दत्त की फिल्म रॉकी रिलीज़ हुई तो वह काफी उत्साहित थीं। उनका सपना था कि वह अपने बेटे की फिल्म को उनके साथ ही बैठकर देखें, लेकिन नरगिस का सपना अधूरा ही रह गया। फिल्म रॉकी के रिलीज़ से पहले ही नरगिस का देहांत हो गया। नरगिस ने 3 मई को दुनिया को अलविदा कह दिया। 8 मई को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। जहां सुनील दत्त और संजय दत्त ने एक कुर्सी छोड़ी और माना कि नरगिस उनके साथ बैठकर यह फिल्म देख रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p8e9fD

पिता की मौत के बाद संभावना सेठ ने अस्पताल को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ पर बीते दिनों दुखों का पहाड़ टूट गया था। 8 मई को उनके पिता एसके सेठ का निधन हो गया था। उनकी उम्र 80 साल की थी। संभावना का आरोप है कि लापरवाही के कारण उनके पिता की जान गई है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल को नोटिस भेजा है। उनके पिता का इलाज इसी हॉस्पिटल में चल रहा था।

अस्पताल पर लगाए लापरवाही के आरोप
अपने पिता के निधन के संभावना सेठ ने सोशल मीडिया पर जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के अंदर का एक वीडियो शेयर किया था। इसके साथ ही, उन्होंने हॉस्पिटल पर कई तरह के आरोप लगाए थे। लेकिन अब संभावना अपने पिता को इंसाफ दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने वाली हैं। संभावना ने खुद जानकारी दी है कि उन्होंने हॉस्पिटल को नोटिस भेजा है।

sambhavna Seth father

संभावना ने भेजा लीगल नोटिस
ईटाइम्स से बात करते संभावना ने कहा, 'मैंने हॉस्पिटल को सर्विसेज़ में कमी, मेडिकल नज़रअंदाज़ी, ढगं से देखभाल न करना-ध्यान न देना और गैर जिम्मेदाराना रवैये के आरोप में नोटिस भेजा है। मेरे पिता 30 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके चार दिन बाद उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया। मेडिकल स्टाफ ने कुछ बल्ड टेस्ट किए और कहा कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। ये सुनकर हमें थोड़ा सुकून मिला। लेकिन उसी दिन जब मेरे हॉस्पिटल गए तो वो पिता की हालत देखकर हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि मेरे पापा के दोनों हाथ बांध रखे थे। इसके बाद मेरे भाई ने 7 मई को कॉल किया कि पापा को ऑक्सीजन लगाया गया है जबकि उनका ऑक्सीज़न लेवल 90 से 95 था। मुझे लगा कि वहां कुछ सही नहीं चल रहा है जिसके अगले ही दिन मैं दिल्ली के लिए रवाना हो गई।'

पापा के हाथ-पैर पलंग से बांध रखे थे
संभावना ने आगे बताया, 'मैं हॉस्पिटल पहुंची तो देखा कि पापा के हाथ-पैर पलंग से बांध रखे थे। जब मैंने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनको इसलिए बांधा गया है ताकि वो ऑक्सीजन सप्लाई न निकाल दें। मेरे पापा को देखने के लिए वहां कोई नहीं था। अस्पताल की व्यवस्था देखकर मैं हैरान रह गई थी। मैंने उनका वीडियो रिकॉर्ड किया तो उन्होंने मुझे रिक्वेस्ट की कि मैं वीडियो डिलीट कर दूं। इसके बाद एक डॉक्टर ने मुझे मेरे पापा के बारे में बताया कि उनकी तबीयत ठीक हो रही है। लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने मुझे बताया कि पापा को कार्डियक अरेस्ट हुआ है। मैं अपने पिता को देखना चाहती थी लेकिन उन्होंने मुझे रोक दिया और फिर थोड़ी देर बाद उन्होंने बताया कि पापा का निधन हो गया है।'

कोविड को कमाई का जरिया बना लिया है
संभावना का कहना है कि मेरे कुछ सवाल हैं। मैं उनका जवाब जानना चाहती हूं। इसलिए मैंने अस्पताल को नोटिस भेजा है। संभावना ने ये भी कहा कि कुछ डॉक्टर्स को छोड़कर बहुल लोगों ने कोविड को कमाई का जरिया बना लिया है। संभावना कहती हैं, 'मैं तो ऐसे डॉक्टरों को कोविड मर्डरर ही मानती हूं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p7hMm9

मलाइका का छलका दर्द, कोरोना के कारण बढ़ गया था एक्ट्रेस का वजन

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी फोटो व वीडियो शेयर करती रहती हैं। 47 साल की उम्र में भी फिट बने रहने के लिए फैंस उनकी काफी तारीफ करते हैं। लेकिन अब हाल ही में मलाइका ने बताया कि कैसे बीते दिनों वह बहुत मुश्किल वक्त से गुजरी हैं। उनका शरीर कमजोर हो गया था और वह सही से चल भी नहीं पा रही थीं।

कोविड ने शारीरिक रूप से तोड़ा
दरअसल, मलाइका अरोड़ा पिछले साल सितंबर में कोविड पॉजिटिव हो गई थी। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। लेकिन अब उन्होंने बताया कि किस तरह कोविड ने उन्होंने शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर तक किया था। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह फिट दिखाई दे रही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी कोविड जर्नी को भी शेयर किया है। मलाइका कहती हैं, 'मैं 5 सितंबर को कोविड पॉजिटिव हुई थी और ये बहुत बुरा था। जो भी कोविड रिकवरी को आसान कहता है वह या तो खुशकिस्मती से बहुत अच्छी इम्यूनिटी वाला है या फिर कोविड के संघर्षों से वाकिफ नहीं है। क्योंकि मैं खुद इससे गुजरी हूं इसलिए कह सकती हूं यह आसान बिल्कुल भी नहीं था। इसने मुझे शारीरिक रूप से तोड़कर रख दिया था। दो कदम चलना भी किसी टास्क की तरह लगता था। ठना, बस अपने बिस्तर से उठना या खिड़की पर खड़े होना एक जर्नी जैसा था।'

malaika_arora1.jpg

कोविड के कारण बढ़ा वजन
मलाइका ने आगे बताया, 'मेरा वजन बढ़ गया था। मुझे कमजोरी महसूस हो रही थी। मेरा स्टैमिना खत्म हो गया था। मैं अपने परिवार और बाकी चीजों से दूर थी। फिर, 26 सितंबर को मेरा कोविड टेस्ट निगेटिव आया। मैं बहुत खुश थी कि आखिर मैंने ये कर दिखाया। लेकिन कमजोरी बनी रही। मेरा शरीर वैसे सपोर्ट नहीं कर रहा जैसे मेरा दिमाग फील कर रहा था। मुझे डर था कि मुझे पहले जैसी ताकत वापस मिल पाएगी या नहीं।'

पहले जैसा फील करने लगी हूं
उसके बाद मलाइका बताती हैं कि उनका पहला वर्कआउट बहुत खतरनाक था। वह ठीक से वर्कआउट नहीं कर पाईं। लेकिन फिर कुछ दिनों बाद उन्होंने वापसी की। मलाइका कहती हैं, 'आज मुझे नेगेटिव हुए 32 हफ्ते हो गए हैं। मैं फाइनली पहले जैसा फील करने लगी हूं।' मलाइका ने उनके मुश्किल वक्त में उन्हें मैसेज भेजने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही, मलाइका कहती हैं कि आशा है कि दुनिया इससे जल्द ही बाहर निकलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cq8FYP

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर करण मेहरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया था मारपीट का आरोप

नई दिल्ली। टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर करण मेहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करण के खिलाफ उनकी ही पत्नी निशा रावल ने घरेलू हिंसा करने की शिकायत कराई थी। मुंबई पुलिस के अनुसार करण और निशा के बीच झगड़ा हुआ था। जिसेक बाद निशा ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लंबे समय से करण-निशा की शादी को लेकर आ रही थीं खबरें

वैसे आपको काफी लंबे समय करण मेहरा और निशा रावल के रिश्तों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं। जिसमें कहा जा रहा था कि करण और निशा की शादीशुदा जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि करण ने इन तमाम बातों तो तब अफवाह बताया था। उनका कहना था कि निशा और उनके बीच में सब कुछ अच्छा चल रहा है। साथ ही उनकी मैरिड लाइफ में कोई दिक्कत नहीं है। उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि यह खबरें कहां से सामने आ रही हैं।

छह साल डेट करने के बाद की शादी

करण और निशा शादी से पहले एक-दूसरे को करीबन छह साल तक डेट किया था। जिसके बाद दोनों ने 24 नवंबर 2012 में शादी कर ली थी। साल 2017 को उनका बेटा भी हुआ। अक्सर निशा और करण अपने सोशल मीडिया पर बेटे संग कई तस्वीरें और फनी वीडियोज भी पोस्ट करते रहते हैं।

करण मेहरा का पहला ही शो हुआ सुपरहिट

करण मेहरा की बात करें तो उन्होंने टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। इस शो में वह नैतिक सिंघानिया के रोल में नज़र आए थे। सीरीयल में उनके साथ एक्ट्रेस हिना खान भी थीं। जो उनकी पत्नी अक्षरा का किरदार निभा रही थीं। नैतिक-अक्षरा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यही वजह थी कि यह सीरियल सालों तक चला। आज बेशक सीरियल की कास्ट पूरी बदल गई है, लेकिन शो को अब भी करण और हिना की वजह से ही जाना जाता है। इस शो के बाद करण निशा संग पॉपुलर शो 'नच बलिए 5' में दिखाई दिए और फिर रियलिटी गेम शो 'बिग बॉस 10' में नज़र आए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vDTqD7

मां की मौत के बाद उनकी आवाज सुनकर घंटों रोए थे संजय दत्त

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस की आज 92वां बर्थ एनिवर्सरी है। नरगिस बॉलीवुड की पहली महिला म्यूजिक डायरेक्टर जद्दनबाई की बेटी हैं। उनका जन्म 1 जून, 1929 को कोलकाता में हुआ। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर की थी। उन्होंने फिल्म तलाश-ए-हक से किया था। इसके बाद साल 1949 में उन्होंने फिल्म अंदाज से लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया। नरगिस ने सुनील दत्त से साल 1958 में शादी कर ली थी। नरगिस अपने परिवार के प्रति पूरी तरह समर्पित थीं। अपने बेटे संजय दत्त से वह बहुत प्यार करती थीं। यही वजह थी कि उन्होंने उनके ड्रग्स की लत को सुनील दत्त से छिपाए रखा।

संजय दत्त को थी ड्रग्स की लत
ऐसा कहा जाता है कि जब संजय दत्त बोर्डिंग स्कूल गए थे तभी से उन्हें उनकी ड्रग्स की लत के बारे में पता लग चुका था। लेकिन मां तो मां होती है। वो संजय दत्त को हमेशा समझाती रहती थीं लेकिन इस बारे में सुनील दत्त को नहीं बताया। संजय दत्त पूरी तरह से ड्रग्स के आगोश में समां चुके थे। इतना ही नहीं, अपनी मां नरगिस की मौत के वक्त भी वह इस लत का शिकार थे। लेकिन मां की मौत के बाद उनके एक मैसेज ने संजय दत्त की ड्रग्स की लत छुड़ाया दी थी।

sanjay_dutt.jpg

मां की मौत के बाद बिल्कुल नहीं रोए
साल 1981 में नरगिस दत्त ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उस वक्त उनकी उम्र 51 साल की थी। उनकी मौत कैंसर के चलते हुई थी। जब वह अस्पताल में भर्ती थीं तो सुनील दत्त उनकी आवाज रिकॉर्ड किया करते थे। एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया था कि मां की मौत के बाद वो बिल्कुल नहीं रोए थे। लेकिन एक दिन मां की आवाज सुनकर वह घंटों तक रोए थे। दरअसल, खबरों के मुताबिक, ड्रग्स की लत छुड़वाने के लिए संजय दत्त को अमेरिका के ड्रग्स रिहैब भेजा गया था। इस रिहैब में संजय अपने दोस्तों के साथ एक ग्रुप में बैठे हुए थे। तभी किसी ने अचानक नरगिस का एक रिकॉर्डेड मैसेज प्ले कर दिया। इस मैसेज को नरगिस ने संजय दत्त के लिए रिकॉर्ड किया था।

sanjay_dutt_2.jpg

नरगिस का मैसेज
इस रिकॉर्ड में नरगिस संजय से कहती हैं, 'संजू किसी भी चीज से बढ़कर अपनी विनम्रता को रखना। अपने चरित्र को साफ रखना। कभी शो ऑफ मत करना। नम्र रहना और हमेशा बड़ों का सम्मान करना। ये वो चीजें हैं, जो तुम्हे आगे लेकर जाएंगी और तुम्हे काम करने की ताकत देंगी।' एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया था कि मां की आवाज सुनी तो वह घंटों तक रोए। उन्होंने कहा, "मां के मरने के दो साल बाद ये सुनकर मैं चार-पांच घंटे रोया। जब मेरी आंखों से आंसू रुके तो मैं बदला हुआ था।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SO5DpW

जैकी भगनानी पर मॉडल ने लगाया रेप-उत्पीड़न का आरोप, 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जैकी भगनानी के खिलाफ एक मॉडल ने रेप का मामला दर्ज कराया है। इस केस में इंडस्ट्री के नौ और बड़े नाम भी हैं। बांद्रा पुलिस स्टेशन में मॉडल ने एक्टर और बाकी नौ लोगों पर छेड़छाड़, रेप और यौन शोषण का केस दर्ज कराया है। जैकी भगनानी के साथ-साथ एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म थलाइवी के निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी, क्वान एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर अनिर्बान दास ब्लाह का नाम भी सामने आया है।

जैकी भगनानी पर लगा रेप का आरोप

एक पत्रिका में छपी खबर के अनुसार पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मॉडल की शिकायत दर्ज करते हुए सभी लोगों पर आईपीसी धारा के 376, 354 के तहत मामला दर्ज किया है। 28 साल की मॉडल ने शिकायत में कहा है कि 2014 से 2019 तक उसका अलग-अलग मौकों पर उत्पीड़न किया गया। साथ ही मॉडल का कहना है कि जैकी भगनानी ने बांद्रा में उनका यौन शोषण किया था।

साथ ही निखिल कामत ने सांताक्रूज में स्थित एक होटल में उनका यौन उत्पीड़न किया। इस मामले में मॉडल ने कृष्ण कुमार, निखिल कामत, शील गुप्ता, अजीत ठाकुर, और गुरुज्योत सिंह का नाम भी दर्ज कराया है।

 

यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र-जीतेंद्र की इस मल्टीस्टार मूवी का बनेगा रीमेक, 40 साल फिर दर्शकों को मिलेगा नया मैजिक

फोटोग्राफर ने भी किया मॉडल का यौन उत्पीड़न

मॉडल ने कई बड़े आरोप फोटोग्राफर कोल्सटन जूलियन पर भी लगाएं हैं। पीड़िता का कहना है कि उनके साथ फोटोग्राफर ने भी कई बार रेप किया है। वह कहती हैं कि वह मुबई में एक्टिंग करने के लिए आईं थीं। फिल्मों में काम दिलाने के लिए कई बार अलग-अलग लोगों ने उनका शारीरिक उत्पीड़न किया। वैसे आपको बात दें अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- एक्टर जैकी भगनानी ने लंदन में की मलाला यूसुफजई से मुलाकात

निर्माता अजीत ठाकुर ने खारिज के सभी आरोप

वहीं इन तमाम आरोपों को निर्माता अजीत ठाकुर ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि मॉडल ने जो भी आरोप लगाए हैं। वह पूरी तरह से निराधार हैं। एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में अजीत ठाकुर के वकील ने बात करते हुए कहा कि जो भी इल्जाम लगाए गए हैं वो पूरी तरह से गलत हैं और बस बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जिससे उनकी इमेज इंडस्ट्री में खराब हो जाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TnR7pi

Anupama 1st June 2021 Written Updates: शादी के लिए मंडप में नहीं पहुंचा वनराज, शाह परिवार को काव्या ने दे डाली धमकी

नई दिल्ली। टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों वनराज और काव्या की शादी का ट्रैक चल रहा है। शो में वनराज से शादी करने के लिए काव्या काफी बेताब दिखाई दे रही हैं। वहीं वनराज है कि अभी भी कोई फैसला नहीं ले पाएं हैं। शादी के लिए सारी तैयारियां हो जाती हैं। काव्या दुल्हन बन मंडप में भी आ जाती हैं, लेकिन एक बार वनराज काव्या का दिल तोड़ देते हैं। वनराज शादी के लिए मंडप में ही नहीं पहुंचते हैं। जिसे देख काव्या गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। जानिए आज के एपिसोड में क्या होगा?

डॉक्टर अद्वैत संग गईं अनुपमा

वनराज-काव्या की शादी में ना शामिल होना पड़ा इसलिए अनुपमा डॉक्टर अद्वैत के साथ चली जाती हैं। डॉक्टर अद्वैत उनसे पूछते हैं कि वह कैसे इतनी नॉर्मल हैं। अनुपमा कहती हैं कि उनका वनराज संग रिश्ता टूटे काफी वक्त हो गया है और काव्या से रिश्ता जुडे़ काफी वक्त हो गया है। यह सुनकर डॉक्टर अद्वैत अनुपमा से काफी इम्प्रैस हो जाते हैं और दोनों ही डॉक्टर्स के पास टेस्ट करवाने के लिए निकल जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Anupama 31st May 2021 Written Updates: वनराज की दुल्हन बनी काव्या, जल्द लेंगी सात फेरे!

शादी से गायब हुआ वनराज

काव्या का दुल्हन का जोड़ा पहने मंडप में पहुंचती हैं और वनराज के आने का इंतजार करती हैं। काफी इंतजार करने के बाद काव्या वनराज को लेने उनके कमरे में पहुंचती हैं। जहां वह देखती हैं कि कमरे में वनराज नहीं है। जिसके बाद काव्या वनराज को ढूंढने लगती हैं। वहीं पंडित जी कहते हैं मुहूर्त शुरू हो गया है। जिसे सुनकर काव्या और परेशान हो जाती हैं। काव्या वनराज को ढूंढने के लिए उनके परिवार से कहती है, लेकिन उनका परिवार कहता है कि वह नहीं जानते कि वह कहां हैं?

वनराज को ढूंढने में लगी काव्या

वनराज शादी के लिए मंडप में नहीं पहुंचते हैं। जिसे देख काव्या का पागलपन काफी बढ़ जाता है। काव्या शादी के जोड़े में पूरे रिजॉर्ट में भागते हुए वनराज को ढूंढती हैं। वह भागती, चिल्लाती और रोती हैं। लेकिन वनराज का कुछ पता नहीं चलता है।

 

यह भी पढ़ें- Anupama 29th May 2021 Written Updates: काव्या ने शुरू की हल्दी-मेहंदी की रस्में, नहीं आया परिवार को कोई भी सदस्य

अनुपमा को काव्या की धमकी

वनराज का शादी से गायब हो जाना और अनुपमा को रिजॉर्ट में ना देख काव्या काफी गुस्सा हो जाती हैं। वह अनुपमा को फोन करती हैं। काव्या का फोन देख अनुपमा बार-बार उनका फोन काट देती हैं। जिसके बाद काव्या फिर फोन करती हैं और अनुपमा उठाकर उन्हें खूब सुनाती हैं। अनुपमा काव्या से कहती हैं कि वह अब उन्हें और वनराज को शादी करनी है या नहीं इसका फैसला वो दोनों ही करें। उनकी जान खाने की जरूरत नहीं है। जिसके बाद काव्या अनुपमा को धमकी देती है कि अगर वह रिजॉर्ट वापस नहीं आईं तो वह पुलिस में उनके और पूरे परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा देंगी।

(Pre- दुल्हन के जोड़े में सजी काव्या सात फेरे लेने के लिए मंडप में पहुंचती हैं। जहां शादी के वनराज नहीं पहुंचता है। जिसे देख काव्या काफी परेशान हो जाती हैं और उसे ढूंढने लगती हैं। वनराज को ना पाकर काव्या का गुस्सा उसके परिवार और अनुपमा पर फूटता है।)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wLE0N5

GST Return: मासिक जीएसटी रिर्टन दायर करने की समयसीमा बढ़ाई, अब 26 जून तक कर सकेंगे दाखिल

नई दिल्ली। कोरोना के संकट में केंद्र सरकार ने देशभर के कारोबारियो को राहत दी है। मासिक जीएसटी रिर्टन दाखिल करने की समय सीमा को 15 दिन बढ़ा दिया है। मई महीने के लिए मंथली सेल डिटेल्स पेश करने के लिए पहले 11 तारीख आखिरी थी। जिससे बढ़ाकर अब 26 जून कर दिया गया है। कोविड-19 की लहर को देखते हुए मई के लिए मासिक जीएसटी बिक्री रिटर्न भरने की डेडलाइन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

15 दिन बढ़ाकर 26 जून की
केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि जीएसटी के तहत मई के लिए मासिक बिक्री विवरण प्रस्तुत करने की समय सीमा 15 दिनों के लिए बढ़ाकर 26 जून तक कर दी गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने 28 मई की बैठक में यह निर्णय किया गया। कोविड-19 की लहर को देखते हुए कंप्लायंस के लिए समय बढ़ाने का यह फैसला किया गया। परिषद में सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होते हैं।

यह भी पढ़ें :— भारत की GDP को लगा झटका: चार दर्शकों में सबसे खराब प्रदर्शन, 2020-21 वित्त वर्ष में 7.3% की गिरावट


पहले 11 जून थी आखिरी तारीख
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने ट्विटर पर जीएसटी परिषद द्वारा दी गयी ढील की जानकारी दी। मई 2021 महीने में भेजे गए माल की आपूर्तियों का ब्यौरा जीएसटीआर-1 फॉर्म में देने की आखिरी तारीख को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 11 जून अंतिम तारीख थी, जिसे बढ़ाकर अब 26 जून कर दिया गया है। कारोबारियों को आगामी महीने के 11वें दिन तक संबंधित महीने के दौरान की गई आपूर्ति का विवरण देते हुए GSTR-1 फाइल करना होता है। व्यवसायों को माल एवं सेवा कर (GST) के भुगतान के लिए जीएसटीआर-3 बी (GSTR-3B) फॉर्म अगले महीने के 20 से 24 वें दिन के बीच भरना होता है।

यह भी पढ़ें :— कोरोना से बचाने में कोविशील्ड और कोवैक्सीन कितनी असरदार: डेटा इकट्ठा कर रही सरकार, जल्द होगी समीक्षा

 

डीएससी की बजाय ईवीसी से जीएसटी रिटर्न भरने की मंजूरी
जीएसटी परिषद ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में कम्पोजिशिन डीलर के लिए वार्षिक रिटर्न दायर करने की अंतिम तारीख में तीन महीने का विस्तार कर उसे 31 जुलाई करने को भी मंजूरी दे दी है. साथ ही कंपनी अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड टैक्सपेयर्स को 31 अगस्त, 2021 तक डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र (डीएससी) के बजाए इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड (ईवीसी) का इस्तेमाल कर जीएसटी रिटर्न भरने की अनुमति मिल गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c42SHR

भारत की GDP को लगा झटका: चार दर्शकों में सबसे खराब प्रदर्शन, 2020-21 वित्त वर्ष में 7.3% की गिरावट

नई दिल्ली। महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहे देश को अर्थव्यवस्था में भारी नुकसान हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारत सरकार ने साल 2020-21 सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) जारी की है। देश का चार दशकों में अपना अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। सरकार ने सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 2020-21 के लिए 7.3 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि देखी है। जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 1.6 प्रतिशत की मामूली वृद्धि देखी गई। हालांकि, जनवरी-मार्च 2021 के दौरान वृद्धि दर इससे पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2020 के 0.5 प्रतिशत वृद्धि के मुकाबले बेहतर थी।

यह भी पढ़ें :— धीमी पड़ी कोरोना की दूसरी लहर: नए केस में भारी कमी, 3 हफ्ते बाद 50 प्रतिशत गिरावट, मौत का आंकड़ा भी घटा

जीडीपी में 7.3 फीसदी गिरावट
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने सोमवार शाम को जनवरी-मार्च तिमाही और वित्तीय वर्ष 2020-21 के जीडीपी आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार 2019-20 में जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में तीन फीसदी की वृद्धि हुई थी। आंकड़ों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार में 2020-21 के दौरान 7.3 फीसदी का संकुचन हुआ, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था चार फीसदी की दर से बढ़ी थी। एनएसओ ने इस साल जनवरी में जारी अपने पहले अग्रिम अनुमानों के आधार पर कहा था कि 2020-21 के दौरान जीडीपी में 7.7 फीसदी गिरावट रहेगी । चीन ने जनवरी-मार्च 2021 में 18.3 फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर्ज की है।

यह भी पढ़ें :— कोरोना से बचाने में कोविशील्ड और कोवैक्सीन कितनी असरदार: डेटा इकट्ठा कर रही सरकार, जल्द होगी समीक्षा

देशव्यापी लॉकडाउन से प्रभावित
पिछले साल कोरोना को रोकने के लिए लगाए गए महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन से प्रभावित, भारत की अर्थव्यवस्था ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। अप्रैल-जून में अर्थव्यवस्था 24.38 फीसदी कम थी। जुलाई-सितंबर में सुधरकर यह आंकड़ा 7.5 फीसदी हो गया था। सीएसओ ने वित्त वर्ष में 8 प्रतिशत जीडीपी संकुचन का अनुमान लगाया था, जो मार्च तिमाही में 1.1 प्रतिशत का संकुचन दर्शाता है। इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष के लिए 7.5 प्रतिशत संकुचन का अनुमान लगाया था। आपको बता दें कि मोबिलिटी पर प्रतिबंध, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के खुलने और ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर-जरूरी सामानों की डिलीवरी ने भी वर्ष के दौरान खर्च में गिरावट में योगदान दिया होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uC8n7d

8 सालों से इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही हैं जॉनी लीवर की बेटी, जेमी लीवर ने बयां किया दर्द

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज्म के मुद्दे पर खूब बहस होती हुई देखी गई है। वहीं स्टारकिड्स और आउटसाइडर्स के स्ट्रग्ल को लेकर भी खूब वाद-विवाद देखने को मिलता है।इन सबके बीच में एक्टर जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर की बात करते हैं। जो कि काफी होशियार और उनके हुनर से हर कोई वाकिफ है। बावजूद इसके आज तक जेमी लीवर किसी बड़ी फिल्म किसी बड़े हीरो के साथ नज़र नहीं आई। हाल ही में जेमी लीवर ने एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने स्ट्रगल को लेकर खुलकर बात की है।

जेमी लीवर ने इंटरव्यू में की करियर को लेकर बात

जेमी लीवर ने इंटरव्यू में अपने करियर के बारें में बात करते हुए कहा कि 'उन्होंने कभी भी स्टार बनने के लिए अपने पिता की मदद नहीं ली और ना ही उनके पिता जॉनी लीवर ने उनके लिए कभी किसी सिफारिश। यहां तक आज तक उन्होंने उन्हें काम दिलाने के लिए इंडस्ट्री के किसी भी शख्स को फोन तक नहीं किया है। जेमी बताती हैं कि आज तक उन्होंने भी कभी अपने पिता से फोन कर उन्हें काम दिलवाने की मांग नहीं की है।'

यह भी पढ़ें- इन तस्वीरों के चलते सुर्खियों में आईं जॉनी लीवर की बेटी, पिता से भी निकली दो कदम आगे...

पिता जॉनी लीवर ने नहीं लगने दिया स्टारडम का चस्खा

जेमी लीवर ने आगे कहा कि वह खुद को बेहद ही खुशकिस्मत मानती हैं कि वो एक स्टार पिता की बेटी हैं। उन्हें हमेशा इस बात की बहुत खुशी होती है कि उनके पापा ने उन्हें और उनके परिवार के किसी भी सदस्य को स्टारडम का चस्का नहीं लगने दिया। जेमी बताती हैं कि उनके पिता ने हमेशा ही अपने काम को एक ड्यूटी की तरह माना है। उन्होंने हमेशा ही अपने बच्चों की परवरिश एक आम इंसान की तरह ही की है। पिता जॉनी लीवर ने कभी भी इस बात को महसूस नहीं होने दिया कि वह एक सेलिब्रेटी के बच्चे हैं।

खुद के दम पर जेमी लीवर को मिलते हैं प्रोजेक्ट्स

इंडस्ट्री में काम को लेकर जेमी लीवर ने बताया कि आज तक जो भी उन्होंने किया है। वह उन्होंने खुद ही हासिल किया है। जेमी बताती हैं कि उन्हें जो भी प्रोजेक्ट्स मिलते हैं। वह उन्हें उनके हुनर और उनके दम पर ही मिलते हैं। वह इस बात से काफी खुश भी होती हैं कि उन्हें उनके टैलेंट के आधार पर ही काम मिलता है।

 

जेमी बताती हैं कि उनका एक कॉमेडी वीडियो खूब वायरल हुआ था। उस वीडियो को किसी ने फिल्म डायरेक्टर फरहाद सामजी को भी भेजा था। जिसे देखने के बाद ही उन्हें फिल्म 'हाउसफुल 4' में काम मिला था।

 

यह भी पढ़ें- जॉनी लीवर की बेटी जैमी भी फिल्मों में करेंगी अभिनय

यूं की थी जेमी ने करियर की शुरूआत

वैसे आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जेमी लीवर ने अपना करियर मार्केटिंग एक्सीक्यूटिव बन शुरू किया था। जी हां, आर्टिस्ट बनने से पहले वह लंदन बेस्ड मार्केट रिसर्च एजेंसी में काम करती थीं। जिसके बाद उन्होंने कुछ अलग करने का मन बनाया और मुंबई के द कॉमिडी स्टोरी में स्टैंड-अप कॉमेडियन का काम करने लगी। स्टैंड-अप कॉमेडी करते हुए वह बॉलीवुड की कई फेमस एक्ट्रेसेस की आवाज़ें निकालती हैं। जैसे सोनम कपूर, करीना कपूर, सिंगर आशा भोंसले और हेमा मालिनी। जिसे सुन लोग खूब तालियां मारा करते।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RWRs1X

जब पहली ही डेट में सैफ अली खान ने अमृता सिंह से मांग लिए थे पैसे

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। सैफ पहली ही मुलाकात में अमृता को दिल दे बैठे थे। हालांकि, जितनी जल्दी दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी, उतनी ही जल्दी इसका अंत भी हो गया। शादी के 13 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। लेकिन आज भी दोनों के प्यार के किस्से सामने आते रहते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं दोनों की पहली डेट का किस्सा-

saif_ali_khan.jpg

अमृता को पहली मुलाकात में दिल दे बैठे थे
सैफ की उम्र उस वक्त केवल 20 साल के थे। सैफ राहुल रवैल की मूवी ‘बेखुदी’के लिए शूट कर रहे थे। इस फिल्म में उनकी कोस्टार काजोल थीं। ऐसे में एक दिन अचानक अमृता सिंह किसी काम से फिल्म के सेट पर पहुंच गईं। अमृता ने सबसे मुलाकात की। उन दिनों वह बॉलीवुड की बड़ी स्टार हुआ करती थीं। ऐसे में उनका चार्म देखकर सैफ पहली ही मुलाकात में उन्हें अपना दिल दे बैठे। इसके बाद एक बार सैफ ने अमृता को फोन लगाकर डिनर के लिए पूछा। उन्होंने मना कर दिया। लेकिन उनसे कहा कि वो उनके घर डिनर के लिए आ सकते हैं। अमृता अकेले रहती थीं। सैफ को लगा कि अमृता उनके लिए तैयार होंगी। लेकिन ऐसा नहीं था वह बिना मेकअप के थीं और खूबसूरत लग रही थीं।

saif_ali_khan1.jpg

पहली डेट में किया किस
शादी के बाद सिमी ग्रेवाल के साथ अपने इंटरव्यू में सैफ और अमृता ने बताया कि उन्होंने उस रात डेट पर डिनर किया और खूब सारी बातें कीं। अमृता ने ये भी बताया कि उस रात दोनों ने एक-दूसरे को किस भी किया लेकिन फिजिकल रिलेशन नहीं बने। अगले दिन सैफ को शूट पर जाना था। उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने अमृता से 100 रुपए मांगे। लेकिन अमृता ने उनसे कहा कि वह उनकी कार लेकर जाएं। इंटरव्यू में अमृता ने ये भी बताया था कि उन्होंने सैफ को कार इसलिए दी थी क्योंकि वो चाहती थीं कि वह कार ले जाएं कम से कम लौटाने के बहाने ही वे दोबारा मिल सकेंगे।

रिश्ते में आई दरार
बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी कर ली थी। अमृता उनसे 12 साल बड़ी थीं लेकिन प्यार के आगे दोनों ने कुछ नहीं देखा। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे सारा और इब्राहिम हुए। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी। ऐसे में साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद अमृता ने बच्चों के नाम अपनी जिंदगी कर दी। वहीं, सैफ को करीना कपूर में अपना हमसफर दिखा। सैफ और करीना ने शादी की। दोनों के आज दो बच्चे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RZ5wYD

फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन को हुए पूरे 52 साल, खूबसूरत तस्वीर शेयर फैंस को कहा- 'शुक्रिया'

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने शानदार काम से अपना नाम इंडस्ट्री में बनाया है। यही वजह है कि आज उन्हें सिनेमा जगत में सदी का महानायक कहा जाता है। दमदार आवाज़ और निःशब्द कर देने वाली अदाकारी से बिग बी ने कई ऐसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। सालों बाद भी बिग बी का स्टारडम जारी है। आज का दिन अमिताभ बच्चन के लिए बेहद ही स्पेशल है। आज बॉलीवुड में आए अमिताभ बच्चन को पूरे 52साल हो गए हैं।

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन ने फैंस का जताया आभार

एक से बढ़कर एक किरदार निभाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ही इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। बिग बी ने एक पोस्ट साझा करते हुए अपने फैंस का आभार व्यक्त है। बिग ने इस खास मौके पर एक अपने चाहनेवालों के लिए एक खास कोलाज की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अमिताभ की उन तमाम फिल्मों की झलक देखने को मिल रही है। जिनसे बिग बी ने इंडस्ट्री में तहलका मचाया था। साथ ही तस्वीर पर लिखा है '52 ईयर्स ऑफ अमिताभ बच्चन।'

Amitabh Bachchan

फैेंस संग शेयर किया बिग बी अपना एक्सपीरियंस

तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा है कि '52 साल..!!! इस संकलन के लिए सभी फैंस का धन्यवाद.. अभी भी सोच रहा था कि यह सब कैसे हुआ।' सिनेमा जगत में अमिताभ बच्चन के 52 साल पूरे होने पर फैंस भी काफी खुश हो रहे हैं। सभी कमेंट कर उन्हें इस बात की बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बतातें चलें सोशल मीडिया पर बिग बी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने फैंस संग तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

पहली फिल्म से बंटोरी थीं सुर्खियां

आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने फिल्म सात हिंदुस्तानी से हिंदी सिनेमा जगत में साल 1969 में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में अमिताभ के किरदार ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी। यही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी बिग बी की पहली फिल्म ने धमाल मचा दिया था। जिसके बाद से अमिताभ बच्चन सिनेमा घरों पर राज करते हुए चले आ रहे हैं। बिग बी की अपकमिंग फिल्म्स की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म झुंड, गुड बाय, चेहरे, ब्रह्मास्त्र और मेयडे में नज़र आने वाले हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yORjhC

मराठा रानी अहिल्याबाई होल्कर के रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करना चाहते हैं मनोज मुंतशिर

मुंबई। लेखक-गीतकार मनोज मुंतशिर निर्माता बनने जा रहे हैं। निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म मराठा रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर होगी। मुंतशिर का कहना है कि वह इस फिल्म में लीड रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करना चाहते हैं।

प्रियंका वो सब जो इस रोल के लिए जरूरी
प्रियंका चोपड़ा को ही रानी अहिल्याबाई होल्कर के किरदार के लिए चुनने के पीछे मनोज मुंतशिर कारण भी बताते हैं। मीड-डे से बातचीत में मनोज ने बताया कि प्रियंका में ऐसा रोल प्ले करने के लिए जरूरी आग, जुनून और विश्वास है। उनका कहना है कि प्रियंका स्टारर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में परफॉर्मेंस शानदार थी। हालांकि उन्होंने इस संबंध में अभी तक प्रियंका से बात नहीं की है क्योंकि अभी तक स्क्रिप्ट शुरूआती स्टेज में ही है। जैसे ही ये पूरी होगी, वे प्रियंका से इस बारे में जरूर बात करेंगे।

यह भी पढ़ें : केसरी, कबीर सिंह में गाने लिखने वाले मनोज कभी भिखारियों के साथ फुटपाथ पर सोए, कहा-टैलेंट मांगती है मुंबई

अहिल्याबाई की विरासत पर होगा फोकस
मनोज ने इस बारे में आगे बताया,'जब हम महिला शासकों की बात करते हैं, तो हम रानी लक्ष्मीबाई पर ही ठहर जाते हैं। हालांकि उनका देश के लिए उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता है ना ही अहिल्याबाईजी का। जब औरंगजेब देश में मंदिरों को नष्ट कर रहा था, तब वह नए मंदिर बनवा रहीं थीं। हालांकि इस फिल्म में इस पहलू पर फोकस नहीं करके, उनकी विरासत पर फोकस किया जाएगा। अहिल्याबाई होल्कर के शासन में इंदौर को नई उंचाईयों तक लेजाकर उन्होंने अपनी शासकीय क्षमता का परिचय दिया।

यह भी पढ़ें : बाहुबली- 3 में यूपी के इस नौजवान को मिलेगा अहम रोल, फिल्म के गीतकार मनोज मुंतशिर ने किया बड़ा एलान

'पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी' होगा मूवी का नाम
मनोज मुंतशिर की इस मूवी का नाम 'पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी' होगा। इस फिल्म के इसी साल फ्लोर पर आने की संभावना है। मनोज इस फिल्म में सह-लेखक और डायलॉग राइटर की तरह भी काम करेंगे। उनका कहना है कि इस फिल्म को हिन्दी, मराठी, तमिल और तेलुगु में बनाया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uBqOc8

भारत में 5जी टेक्नोलॉजी लागू करने के खिलाफ एक्ट्रेस जूही चावला ने दायरा किया मुकदमा

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला काफी लंबे समय से फिल्मों की दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अभिनेत्री खूब एक्टिव रहती हैं। साथ ही अक्सर देखा गया है कि वह अपने फैंस संग किसी ना किसी मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त करती हुईं दिखाई देती हैं। एक बार फिर जूही का यही अंदाज देखने को मिल रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस हानिकार रेडिएशन के खिलाफ लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रही हैं। डेंजर्स रेडिएशन को लेकर अब एक्ट्रेस ने कोर्ट का भी दरवाज़ा खटखटाया है। चलिए आपको बतातें हैं कि पूरा मामला है क्या।

5जी टेक्नोलॉजी के खिलाफ जूही ने उठाई आवाज़

दरअसल, जूही चावला ने भारत में 5जी टेक्नोलॉजी के लागू होने के खिलाफ एक याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की है। जिसकी पहली सुनवाई आज यानी कि सोमवार को हो चुकी है। वहीं इस मामले में अब दूसरी सुनवाई 2 जून को होगी। जूही ने जो याचिका दायरा की है। इस याचिका में जूही ने मांग की है कि 5जी टेक्नोलॉजी को लागू करने से पहले इससे जुड़ी तमाम बातों पर अध्ययन ठीक से किया जाना चाहिए।

 

जिसके बाद ही भारत में इसे लागू किया जाना चाहिए। साथ ही जूही चावला ने अपनी याचिका में 5जी से पशु-पक्षियों, वनस्पतियों और पर्यावरण पर होने वाले नुकसान की ओर भी ध्यान की बात कही है।

 

 

देश में लागू करने से पहले टेक्नोलॉजी की हो जांच

जूही चावला ने एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कहा कि "वह उन्नती करने वाली तकनीकों के लागू होने के खिलाफ नहीं हैं। बल्कि जो नई टेक्नोलॉजी आ रही है पूरी दुनिया उसका लुफ्त उठा रही है। जूही कहती हैं कि अक्सर लोग इस तरह के जिवाइजों के इस्तेमाल को लेकर वह हमेशा से ही असमंजय की स्थिति में रहते हैं। देखा जाए तो अधिकतर वायरफ्री गैजेट्स और नेटवर्क सेल टावर्स से जुड़ी हमारी खुद की रीसर्च और अध्ययन से यह पुख्ता तौर पर चलता है कि इस तरह की रेडिएशन लोगों के हेल्थ और उनकी सुरक्षा के लिए बेहद नुकसानदायक है"

एकट्रेस के प्रवक्ता ने भी दिया स्टेटमेंट

5जी टेक्नोलॉजी के मुद्दे पर जूही चावला के प्रवक्ता ने अपने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि 5जी को भारत में लागू करने से पहले यह देखा बहुत जरुरी है कि RF रेडिएशन से मानव जाति, महिला, पुरुषों,बुजुर्गों,बच्चों, शिशुओं,जानवरों, जीव-जंतुओं, वनस्पतियों और पर्यावरण पर होने वाले प्रभावों को लेकर अच्छे से स्टडी की जानी चाहिए। साथ ही प्रवक्ता ने यह भी कहा कि 5जी को भारत में लाने से पहले यह भी सुनिचित कर लेना चाहिए कि वह आनेवाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित है भी या नहीं। जिसके बाद ही इसे भारत में लाना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vEaJDN

जान्हवी कपूर ने अपने नए हुनर से करवाया रूबरू, बनाई शानदार पेंटिंग्स

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की लाडली बेटी जान्हवी कपूर को कुछ ही वक्त हुआ है फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे हुए। लेकिन एक के बाद एक अपनी फिल्मों से वह लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं। कुछ वक्त पहले फिल्म 'रूही' से उन्होंने हर किसी को चौंका दिया। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। एक्टिंग के अलावा जान्हवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में जान्हवी ने लोगों को अपने नए हुनर से रूबरू करवाया है।

जान्हवी का नया टैलेंट
दरअसल, जान्हवी कपूर एक्टिंग के साथ-साथ शानदार पेंटिग करना भी जानती हैं। इसका सबूत उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर कर दिया है। जान्हवी ने अपनी तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है। तस्वीर में जान्हवी पेंटिंग करती हुई नजर आ रही हैं। इसमें उनका चेहरा नहीं नजर आ रहा है। लेकिन उन्होंने मल्टी कलर की ड्रेस पहनी हुई और वो पेंटिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं। जान्हवी जिस पेंटिंग को बना रही हैं उसमें वह महिला का चेहरा का कलर करती नजर आ रही हैं।

janhvi_kapoor_1.jpgjanhvi_kapoor_3.jpg

जान्हवी ने बनाई शानदार पेंटिंग्स
इसके साथ ही, दूसरी तस्वीर में जान्हवी ने अपनी पेंटिंग्स की कलेक्शन को दिखाया है। जिसमें कई पेंटिंग्स शामिल हैं। ये पेंटिंग्स वाकई में बहुत खूबसूरत और शानदार हैं। अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए जान्हवी ने कैप्शन में लिखा, 'क्या मैं पेंटर कहलाने के लायक हूं?' उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। उनके पोस्ट पर अब तक लगभग पांच लाख लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही, फैंस कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि वह किसी प्रोफेशनल से कम नहीं हैं।

सेलेब्स ने की तारीफ
वहीं, कई लोगों ने उनसे कहा कि उन्हें एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक आर्टिस्ट होना चाहिए था। उनके इस पोस्ट पर वरुण शर्मा और मनीष मल्होत्रा जैसे सितारों ने भी कमेंट किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार जान्हवी कपूर फिल्म 'रूही' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर राजकुमार राव और वरुण शर्मा लीड रोल में थे। इसके अलावा, उनके पास 'दोस्ताना 2' और 'गुडलक जेरी' जैसी फिल्में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c8GJZ0

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की रिलीज थियेटर में या ओटीटी पर? जून में लिया जाएगा फैसला

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज पिछले साल होनी थी। निर्माताओं ने रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी थी। कोरोना लॉकडाउन लगने से पिछले साल से इस मूवी को रिलीज करने की कवायद चल रही है। अब ताजा जानकारी के अनुसार, इस मूवी के थियेटर में या ओटीटी पर रिलीज को लेकर जून में फैसला लिया जा सकता है। इस मूवी में अक्षय के अलावा रणवीर सिंह, अजय देवगन और कैटरीना कैफ हैं।

जून में लिया जाएगा फैसला
दरअसल, 'सूर्यवंशी' की रिलीज पिछले साल 24 मार्च को होनी थी। इसकी रिलीज के महज कुछ ही दिनों पहले देश में लॉकडाउन लगा दिया गया और निर्माताओं को सही समय आने का इंतजार करना पड़ा। इसके बाद कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज कर दी गई। निर्माता लगातार कहते रहे कि इस मूवी को थियेटर में ही रिलीज किया जाएगा। सिनेमाघर मालिकों के हित में लिए गए इस फैसले से राहत तो जरूर मिली, लेकिन लगातार हालात बिगड़ने के चलते अब इसे ज्यादा रोकना संभव दिखाई नहीं दे रहा है। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि थियेटर या ओटीटी रिलीज को लेकर अंतिम फैसला जून में हो जाएगा। रिलायंस एंटरटेनमेंट और रोहित शेट्टी ने तय किया है कि अब ज्यादा इंतजार नहीं किया जा सकता है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद कोविड की पॉजिशन देख निर्णय लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : 'सूर्यवंशी' और 'बेल बॉटम' की रिलीज पर अक्षय कुमार ने रखी अपनी बात

टीम चाहती है थियेटर में हो रिलीज
दूसरी तरफ, बताया गया है कि सरकारी सूत्रों का कहना है कि जून के मध्य में या जुलाई की शुरूआत में सिनेमाघरों को फिर से खोला जा सकता है। हालांकि बहुत कुछ कोरोना मामलों और इसके बाद बने हालातों पर निर्भर करेगा। फिल्म की टीम के एक प्रमुख सदस्य का कहना है कि अगर परिस्थिति अनुकूल रही, तो 'सूर्यवंशी' को थियेटर में ही रिलीज किया जाएगा। पूरी टीम भी यही चाहती है।

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar की फिल्म Sooryavanshi के बारे में वो 10 रोचक बातें, जिससे आप भी हैं अनजान

सलमान की 'राधे' भी नहीं आ पाई थियेटर्स में
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' पहले ही पिछले साल ओटीटी पर रिलीज की जा चुकी है। खबरों के अनुसार उनकी अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' भी ओटीटी पर ही रिलीज होगी। हालांकि अक्षय की 'सूर्यवंशी' को थियेटर में रिलीज करने की कवायद की जा रही है। वहीं, सलमान खान ने भी सिनेमाघर मालिकों के निवेदन पर 'राधे:योर मोस्ट वांटेड भाई' को थियेटर्स में रिलीज करने की तैयारी कर ली थी, लेकिन बिगड़ते हालातों के चलते इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जा सका।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wPM1AN

दीपिका पादुकोण से पहले कटरीना कैफ को ऑफर हुई थी 'ये जवानी है दीवानी'

नई दिल्ली। बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें दर्शक बार-बार देखते हैं। उन्हीं फिल्मों में से एक है 'ये जवानी है दीवानी'। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्‍य रॉय कपूर और कल्कि केकलां लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। वहीं, लोगों ने चारों की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया। फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गानों ने भी खूब धूम मचाई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका से पहले ये फिल्म एक्ट्रेस कटरीना कैफ को ऑफर हुई थी।

ब्रेकअप के बाद साथ में किया काम
'ये जवानी है दीवानी' को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की बहुत स्वीट सी लव स्टोरी दिखाई गई है। लेकिन इस फिल्म से पहले दोनों का ब्रेकअप हो चुका था। इसके बावजूद स्क्रीन पर दोनों की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। पर्दे पर दोनों की एक्टिंग देखकर ये लग ही नहीं रहा था कि दोनों ब्रेकअप के दर्द से उबरे हैं।

yeh_jawani_hai_deewani2.jpg

कटरीना को ऑफर हुई थी फिल्म
लेकिन दीपिका पादुकोण से पहले ये फिल्म कटरीना कैफ को ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद दीपिका को ये फिल्म मिली। इस फिल्म की सक्सेस ने दीपिका के स्टारडम को भी बढ़ा दिया था। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कटरीना को अफसोस जरूर हुआ होगा।

yeh_jawani_hai_deewani.jpg

फिल्म की कहानी
बता दें कि 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म की कहानी चार दोस्तों कबीर, नैना, अदिति और आदि की होती है। चारों की मुलाकात स्कूल के बाद एक ट्रिप पर होती है। चारों एक ग्रुप के साथ मनाली की सुंदर वादियों में जाते हैं। यहां सभी जमकर मस्ती करते हैं। इसी ट्रिप में नैना को कबीर से प्यार हो जाता है। लेकिन कबीर अपना पूरा ध्यान अपने करियर पर देना चाहता था। ऐसे में नैना अपने दिल की बात को कबीर से नहीं कहती है। इस ट्रिप के खत्म होने के बाद चारों अपने करियर में बिजी हो जाते हैं। लेकिन सालों बाद जब अदिति की शादी में चारों मिलते हैं वापस जज्बातों की बरसात हो जाती है। फिल्म में दोस्ती, प्यार, सपने, करियर, शादी हर पहलू को बखूबी दिखाया गया था। यही वजह है कि फिल्म हिट साबित हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c6yAV8

एकता कपूर ने शेयर किया 'एलियन' के दावे वाला वीडियो, लिखा-अकेले सोने वालों के लिए डरावना

मुंबई। झारखंड के हजारीबाग से एक डरावना वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एलियन या भूत जैसी आकृति चावड़ा बांध पुल पर चलती नजर आई। ये वीडियो एक बाइक सवार ने रिकॉर्ड किया है। रात के समय जब बाइक सवारों ने इस आकृति को चलते हुए देखा, तो उनमें से एक ने इसे रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

रात को अकेले सोने वालों के लिए डरावना- एकता कपूर
एकता कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,'यह उन लोगों के लिए डरावना है जो रात को अकेले सोते हैं। एकता के शेयर किए वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि झारखंड के हजारीबाग में दिखी अजीब आकृति चर्चा का विषय बन गई है। कुछ बाइक सवार रात के अंधेरे में चावड़ा बांध पुल से गुजरते देखे जाते हैं। दो बाइक सवार आगे निकल जाते हैं, लेकिन पीछे आ रहे बाइकर्स ने बाइक की हैडलाइट की रोशनी में एक अजीब चलती-फिरती आकृति देखी। एलियन जैसी दिख रहे इस प्राणी का बाइकर्स में से एक ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इनमें से एक कहता सुनाई देता है, 'चुड़ैल है'। ये आकृति चलते हुए पीछे मुड़कर देखती है और फिर आगे बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें : लाख कोशिश करने के बाद भी Ekta Kapoor नहीं कंसीव कर पाई थी बेबी, सरोगेसी से बनी एक बेटे की मां

ekta_kapoor_scary_video.png

एकता के इस वीडियो को शेयर करने के बाद कई यूजर्स ने इस पर रिएक्शन दिए हैं। एक यजूर ने लिखा,'मैं इस वीडियो को देखने के बाद रात को अकेले नहीं सो सकता... पहले विराना मूवी देखी तो आज भी याद आती है तो लाइट जलाकर सोना पड़ता है। एक अन्य यूजर ने लिखा,'ये तो जोम्बी है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा,'ये बाइक सवारों का किया हुआ नाटक है।' इसके जवाब में एक ने कहा,'नाटक नहीं, असल में है।'

हकीकत क्या है, पर छिड़ी बहस
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बहस जारी है। बहस इस बात को लेकर है कि क्या वीडियो में दिखी आकृति एलियन है, क्या भूत-प्रेत है या कोई प्रेंक। लोग वीडियो के एक-एक पल का विश्लेषण कर अलग-अलग राय दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि ये एलियन है, क्योंकि वीडियो के 13वें सेकंड में एक अजीब आवाज आती है, जो यूएफओ की हो सकती है। कुछ लोगों ने इस वीडियो को एलन मसक, नासा और इसरो जैसे अकाउंट्स को टैग किया है, जिससे इसकी सच्चाई का पता लग सके।

यह भी पढ़ें : Paurashpur Review : 'पौरुषपुर' ने हद पार कर दी 'गंदी बातों' की, पूछो न क्यों ये सीरीज बनाई

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अमरीका के पेंटागन ने कन्फर्म किया था कि वे अनआइडेंटिफाईड फ्लाईंग ओबजेक्ट्स (UFOs) की तस्वीरों को एलियन की उपस्थिति की जांच में शामिल कर रहे हैं। अमरीका के रक्षा मंत्रालय ने कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जिनमें एक रहस्यमयी चीज कुछ मिनट के लिए अंधेरे में उड़ती हुई देखी गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uFSkFs

ट्रांस्पेरेंट टॉप में शेयर की देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी बेहद सेक्सी तस्वीरें, वायरल हुआ अंदाज

नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया की गोपी बहू उर्फ एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। गोपी बहू बनकर देवोलीना ने घर-घर में पहचान बना ली थी। सालों बाद भी उनका यह किरदार दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। वहीं हाल ही में देवोलीना गेम शो बिग बॉस 13 और 14 में नज़र आई थीं। शो में आने के बाद देवोलीना की लोकप्रियता और भी बढ़ गई। वहीं सोशल मीडिया पर भी देवोलीना काफी पॉपुलर हैं। इन दिनों वह अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं।

d_1.jpg

देवोलीना का बोल्ड लुक

देवोलीना भट्टाचार्जी को दर्शकों ने अधिकतर सीधी-साधी बहू के रूप में ही देखा है। ऐसे में देवोलीना ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सबको हैरान कर दिया। इन फोटोज में देवोलीना ब्लैक स्टार ट्रांसपेरेंट टॉप को पहने हुए दिखाई दे रही हैं। जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

यह भी पढ़ें- Shehnaaz Gill के दोस्त को जान से मारने की धमकी देने पर Devoleena के फैंस के खिलाफ हुई पुलिस कंप्लेंट

d_2.jpg

देवोलीना का बोल्ड अंदाज देख उड़े फैंस के होश

देवोलीना की इस बोल्ड तस्वीर पर ध्यान दें तो वह कुर्सी पर बैठे हुए दिलकश अदाएं बिखेरते हुए नज़र आ रही हैं। उनका यह हॉट एंड बोल्ड लुक देख उनके फैंस आश्चर्यचकित हो रहे हैं। कमेंट कर उनके चाहने वाले उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में देवोलीना ने लिखा है 'थ्रोबैक'। यानी कि जो तस्वीरें एक्ट्रेस ने पोस्ट की है। वह पुरानी है।

d_3.jpg

दुल्हन बनी देवोलीना भट्टाचार्जी

वैसे आपको बता दें वेस्टर्न लुक केसाथ-साथ हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना ब्राइडल फोटोशूट भी करवाया है। जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

 

यह भी पढ़ें- Mayur Verma की साइबर कम्प्लेन को Devoleena Bhattacharjee ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

d_4.jpg

देवोलीना का खूबसूरत दुल्हन लुक

इस तस्वीर में आप देखते हैं कि देवोलीना दुल्हन की तरह सजी हुईं हैं। पेस्टल कलर के लहंगे में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। साथ ही उनकी ज्वैलरी और मेकअप उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे है।

d_5.jpg

ब्राइडल लुक में देवोलीना का कातिलाना अंदाज

कैमरे के सामने दिलकश अदाओं के साथ पोज देत हुए देवोलीना का यह अंदाज काफी वायरल हो रहा है। उनकी इन तस्वीरों पर 90 हज़ार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं। बता दें देवोलीना साथ निभाना साथिया 2 में भी दिखाई दे रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fyQsKg

इंडियन आइडल: राहुल वैद्य का पुराना वीडियो वायरल, सोनू निगम और अन्नू मलिक ने सुनाई खरी-खरी

मुंबई। 'बिग बॉस 14' के प्रतिभागी और सिंगर राहुल वैद्य सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में भाग ले चुके हैं। राहुल इस शो के पहले सीजन में सेकंड रनर-अप रहे थे। जिस सीजन में उन्होंने भाग लिया उसका एक पुराना वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिंगर सोनू निगम और संगीतकार अनु मलिक, राहुल वैद्य को डांट लगाते नजर आ रहे हैं।

'परफॉर्मेंस के बद से बदतर होते जा रहे हैं'
इस वीडियो में सोनू निगम, राहुल की परफॉर्मेंस पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा,'आप हर परफॉर्मेंस के साथ बद से बदतर होते जा रहे हैं। जो आपने सबसे पहले गाया था, वो आपने इतना अच्छा गाया था की अनु जी ने आपसे कहा था, 'तू आगे आ रे' याद है ना? और हमने कहा था कि आप शायद जो लास्ट के तीन बचेंगे, उसमें आप आएंगे। उसके बाद जब आपने गाया, तो अपने उसी गाने को थोड़ा खराब गाया, उसके बाद जो आपने कल गाया, वो भी इतना अच्छा नहीं गाया। आज आपने बहुत ही खराब गाया है।'

यह भी पढ़ें : दिशा परमार को सता रही है राहुल वैद्य की याद

'तुम्हारी भूख नजर ही नहीं आ रही'
अनु ने आगे कहा,'इतना ओवरकांफिडेंस आपको है अपने उपर। आंखों में, चेहरे में, एक एटीट्यूड मैं, की कोई एक्स्टि करता है नहीं है, सिर्फ मैं हूं। ये नजर आता है आपकी आवाज में। वो जो नम्रता होती है, हम्बलनैस होती है, वो आवाज में आती है। तो पहले क्या गा रहे थे, जब तुम आए थे, तुम्हारी भूख नजर आ रही थी। आज तुम इधर आए हो, हमें तुम्हारी भूख नजर ही नहीं आ रही। तुमको लगता है, हां, मैं आ गया हूं।' राहुल वैद्य 'बिग बॉस 14' रनर अप रहे थे और फिलहाल वह 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 11 में भाग लेने केप टाउन गए हुए हैं।

यह भी पढ़ें : राहुल वैद्य का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, पेज पर शेयर हो रही हैं हैरान कर देनी वाली वीडियोज

झूठी तारीफों के लग रहे आरोप
गौरतलब है कि 'इंडियन आइडल' का ये वीडियो इसलिए भी मायने रखता है कि इन दिनों लगातार सेलेब्स के ऐसे बयान आ रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि निर्माता गेस्ट को प्रतियोगियों की तारीफ करने का दबाव बनाते हैं। सिंगर चाहे जैसा भी गाए, आपको तारीफ करनी है। ये आरोप किशोर कुमार के बड़े बेटे अमित कुमार लगा चुके हैं। हाल ही में 'इंडियन आइडल' के किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड मेंं अमित गेस्ट के रूप में आए थे। उनका कहना था कि उनसे हर प्रतियोगी की तारीफ करने को कहा गया। हाल ही सुनिधि चौहान ने भी एक इंटरव्यू में कहा है कि उनसे प्रतियोगियों की झूठी तारीफ करने को कहा गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vGiRnA

इंडियन आइडल: राहुल वैद्य का पुराना वीडियो वायरल, सोनू निगम और अन्नू मलिक ने सुनाई खरी-खरी

मुंबई। 'बिग बॉस 14' के प्रतिभागी और सिंगर राहुल वैद्य सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में भाग ले चुके हैं। राहुल इस शो के पहले सीजन में सेकंड रनर-अप रहे थे। जिस सीजन में उन्होंने भाग लिया उसका एक पुराना वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिंगर सोनू निगम और संगीतकार अनु मलिक, राहुल वैद्य को डांट लगाते नजर आ रहे हैं।

'परफॉर्मेंस के बद से बदतर होते जा रहे हैं'
इस वीडियो में सोनू निगम, राहुल की परफॉर्मेंस पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा,'आप हर परफॉर्मेंस के साथ बद से बदतर होते जा रहे हैं। जो आपने सबसे पहले गाया था, वो आपने इतना अच्छा गाया था की अनु जी ने आपसे कहा था, 'तू आगे आ रे' याद है ना? और हमने कहा था कि आप शायद जो लास्ट के तीन बचेंगे, उसमें आप आएंगे। उसके बाद जब आपने गाया, तो अपने उसी गाने को थोड़ा खराब गाया, उसके बाद जो आपने कल गाया, वो भी इतना अच्छा नहीं गाया। आज आपने बहुत ही खराब गाया है।'

यह भी पढ़ें : दिशा परमार को सता रही है राहुल वैद्य की याद

'तुम्हारी भूख नजर ही नहीं आ रही'
अनु ने आगे कहा,'इतना ओवरकांफिडेंस आपको है अपने उपर। आंखों में, चेहरे में, एक एटीट्यूड मैं, की कोई एक्स्टि करता है नहीं है, सिर्फ मैं हूं। ये नजर आता है आपकी आवाज में। वो जो नम्रता होती है, हम्बलनैस होती है, वो आवाज में आती है। तो पहले क्या गा रहे थे, जब तुम आए थे, तुम्हारी भूख नजर आ रही थी। आज तुम इधर आए हो, हमें तुम्हारी भूख नजर ही नहीं आ रही। तुमको लगता है, हां, मैं आ गया हूं।' राहुल वैद्य 'बिग बॉस 14' रनर अप रहे थे और फिलहाल वह 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 11 में भाग लेने केप टाउन गए हुए हैं।

यह भी पढ़ें : राहुल वैद्य का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, पेज पर शेयर हो रही हैं हैरान कर देनी वाली वीडियोज

झूठी तारीफों के लग रहे आरोप
गौरतलब है कि 'इंडियन आइडल' का ये वीडियो इसलिए भी मायने रखता है कि इन दिनों लगातार सेलेब्स के ऐसे बयान आ रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि निर्माता गेस्ट को प्रतियोगियों की तारीफ करने का दबाव बनाते हैं। सिंगर चाहे जैसा भी गाए, आपको तारीफ करनी है। ये आरोप किशोर कुमार के बड़े बेटे अमित कुमार लगा चुके हैं। हाल ही में 'इंडियन आइडल' के किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड मेंं अमित गेस्ट के रूप में आए थे। उनका कहना था कि उनसे हर प्रतियोगी की तारीफ करने को कहा गया। हाल ही सुनिधि चौहान ने भी एक इंटरव्यू में कहा है कि उनसे प्रतियोगियों की झूठी तारीफ करने को कहा गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uCtGFC

अमिताभ बच्चन को आया गुस्सा, नहीं मिल रही पिता हरिवंश की लिखीं मेनुस्क्रिप्ट्स

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व कविता शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी फैंस को जानकारी देते रहते हैं। साथ ही, वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को भी याद करते रहते हैं। अब हाल ही में बिग बी ने अपने घर में रेनोवेशन का काम करवाए हैं। ऐसे में उन्हें अपने पिता द्वारा लिखी गई कविताएं नहीं मिल रही हैं।

पांडुलिपियां न मिलने के कारण हुए परेशान
पिता की कविताएं न मिलने पर अमिताभ बच्चन को गुस्सा आ रहा है। उन्होंने अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है। बिग बी लिखते हैं, 'बहुत ज्यादा गुस्सा हूं क्योंकि उनकी सभी पांडुलिपियां घरों के बदलने की वजह से अभी तक नहीं मिल पाई...वो पांडुलिपियां जब मैंने उनकी आत्मकथा पढ़ी तो वहां उनके संदर्भ मौजूद थे और नहीं पता कि वो पांडुलिपियां अब कहां हैं...।'

amitabh_bachchan_blog_1.jpg

ब्लॉग के जरिए शेयर किए अपने विचार
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, 'एक त्रासदी... मुझे बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि यह घटना मुझे इस कदर परेशान कर सकती है। यह एक तरह से लापरवाही है। आपने किसी चीज को एक जगह रख दिया है और जब आप वापस से उसे ढूढ़ने जा रहे हैं तो मिल नहीं रही है या आप भूल गए हैं। कभी कभी सोचता हूं कि क्या इसकी जरूरत है या इन कागजातों को रज‍िस्टर करने की कोई महत्ता है...और फिर मैं बाबूजी को याद करता हूं और सोचता हूं...अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो हम में से खासकर मैं कहां होता...बिना उनकी सोच के उनकी आवाज उनके शब्दों के...।'

बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बता दें कि पिछले कई सालों से अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग में अपनी निजी जीवन को लेकर लिखते आ रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो मिताभ जल्द ही अपना पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के साथ वापसी करने जा रहे हैं। इसके साथ ही, उनकी कई फिल्में भी रिलीज होने के लिए तैयार हैं। जिसमें 'गुड बाय' , 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड', 'चेहरे' और 'मेयडे' शामिल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3i1IM57

आउटसोर्सिंग इंडस्ट्री में वृद्धि, नियुक्तियों में 30% इजाफा

नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी के बावजूद आउटसोर्सिंग इंडस्ट्री को नुकसान नहीं, बल्कि फायदा हुआ है। देश की आउटसोर्सिंग राजधानी बेंगलूरु भी महामारी से प्रभावित हुई है, लेकिन इंडस्ट्री पर इसका बुरा असर नहीं पड़ा।

भारत की जीडीपी में आउटसोर्सिंग इंडस्ट्री का योगदान करीब आठ फीसदी है। ऐसे में यह अर्थव्यवस्था के लिहाज से अच्छी खबर है। हालिया बड़े सौदों के चलते नियुक्तियों में 30 फीसदी इजाफा देखने को मिला है। इंडस्ट्री के लीडर्स के अनुसार, इसमें 2019 के मुकाबले 2020 में करीब 10 फीसदी की वृद्धि रही। हालांकि अप्रेल में इंडस्ट्री में थोड़ी दिक्कतें आईं, लेकिन इससे कंपनियों के कारोबार पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा।

तेजी की वजह-
ऑर्डर बढऩे की वजह से मजबूत हायरिंग सेंटिमेंट रहा है, जिससे तेजी आई। साथ ही इंडस्ट्री में अनिश्चितता के इस काल में हाइब्रिड वर्क एनवायर्नमेंट से काम में परेशानी नहीं है। दुनियाभर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में निवेश बढऩे का असर भी इंडस्ट्री पर पड़ा। लागत कम करने से आउटसोर्सिंग में उछाल आ रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yJ1qo6

कोरोना में महंगाई की मार से बिगड़ा आम आदमी का बजट

नई दिल्ली । कोरोना संकट के बीच लोगों को महंगाई भी सता रही है। खाने-पीने के जरूरी सामानों की कीमत आसमान छू रही है। हालांकि कीमत पर लगाम लगाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, इसके बावजूद अभी तक कीमत में बहुत ज्यादा राहत नहीं दिख रही है। दाल, तेल और चायपत्ती जैसे जरूरी खाद्य पदार्थों की जिस तरह कीमत बढ़ी है, उससे निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है।

डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के मुताबिक, मसूर दाल की कीमत मई में 82 रुपए प्रति किलोग्राम है। पिछले साल मई में यह 70 रुपए किलोग्राम थी। चना दाल की कीमत मई में 78 रुपए प्रति किलोग्राम है, जबकि पिछले साल यह 68 रुपए प्रति किलोग्राम थी। तुअर दाल की कीमत 107 रुपए है, जो पिछले साल 92 रुपए किलोग्राम थी। उड़द दाल की कीमत 103 रुपए है, जो पिछले साल 94 रुपए थी। दालों की कीमत में सालाना आधार पर 10-20 फीसदी तक की तेजी है।

तेल के भाव में 50त्न तक तेजी-
ते ल की बात करें तो वनस्पति तेल की कीमत मई में 124 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो पिछले साल मई में 82 रुपए थी। सोयाबीन तेल की कीमत अभी 142 रुपए है, जो पिछले साल 97 रुपए थी। मूंगफली तेल की कीमत 173 रुपए है, जो पिछले साल 143 रुपए थी। खाने के तेल के भाव में 50 फीसदी तक का उछाल आया है।

प्याज का भाव तीन गुना बढ़ा: प्याज का सबसे ज्यादा उत्पादन महाराष्ट्र में होता है। नासिक मंडी में प्याज के भाव में लगातार उछाल आ रहा है। मई के आखिरी सप्ताह में नासिक मंडी में प्याज 2000 रुपए क्विंटल के स्तर पर बिक रहा है। वहीं पिछले साल मई में यह 600-700 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर बिक रहा था।

गड़बड़ाया रसोई का गणित-
10 से 20% तक की तेजी है दालों की कीमत में
50% तक का उछाल आया है खाने के तेल में
40% तक की तेजी आई है वेबरेज की कीमत में
8% के करीब तेजी आ चुकी है अब तक दूध में
300 प्रति किलो हो गई चाय की कीमत बढ़कर
2000 क्विंटल बिक रहा है प्याज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yRHqjm

टार्जन एक्टर Joe Lara का प्लेन क्रैश में निधन

नई दिल्ली। 90 के दशक में टीवी पर 'टार्जन' का रोल निभाकर दुनियाभर में पॉपुलर हुए एक्टर विलियम जोसेफ लारा उर्फ जो लारा की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। शनिवार को ये हादसा हुआ था। इसमें उनके साथ उनकी पत्नी ग्वेन लारा समेत पांच अन्य लोगों की भी मौत हो गई है। जो शनिवार को अपनी पत्‍नी ग्‍वेन लारा और 5 अन्‍य लोगों साथ जेट विमान पर सवार थे। उनका विमान क्रैश होकर नैशविल के पास पर्सी प्रीस्ट झील में जा गिरा। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस जोसेफ लारा के साथ छह अन्य लोगों की डेड बॉडी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि ये विमान हादसा इतना भयानक है कि किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। रदरफोर्ड काउंटी फायर रेस्‍क्‍यू के कैप्‍टन ने रविवार को अपने बयान में कहा कि झील में तलाश और बचाव अभियान का काम जारी है। विमान की जो सात लोग सवार थे उनकी पहचान ब्रैंडन हन्ना, ग्वेन एस लारा, विलियम जोसेफ लारा, डेविड एल मार्टिन, जेनिफर जे मार्टिन, जेसिका वॉल्टर्स और जॉनाथन वाल्टर्स के रूप में हुई है। परिवार वालों की पुष्टि के बाद ही इन लोगों के नामों को सार्वजनिक किया गया है।

joe_lara.jpg

वहीं, संघीय विमानन प्रशासन ने भी बयान जारी कर बताया कि विमान ने शनिवार को दोपहर 11 बजे उड़ान भरी थी। लेकिन विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में गिर गया। टेनेसी नैशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम ने बताया कि कई लोगों ने विमान को झील में गिरते हुए देखा था।

बता दें कि जो लारा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'टार्जन इन मैनहट्टन' में उन्होंने लीड रोल प्ले किया था। इसके बाद, वह टीवी सीरीज 'टार्जन: द इपिक एडवेंचर्स' में नजर आए। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया और जो लारा ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इसके अलावा, उन्होंने अमेर‍िकन साइबॉर्ग स्टील वॉर‍ियर, स्टील फ्रंट‍ियर, वॉरहेड, डूम्सडेयर और टीवी शोज बेवॉच और कोनान द एडवेंचरर में काम किया था। उन्होंने दो शादियां की थीं। विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वालीं ग्‍वेन लारा से उनकी शादी साल 2018 में हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3co5ot1

Sunday, May 30, 2021

16 साल की मुमताज से शादी करना चाहते थे शम्मी कपूर, शर्त सुन एक्ट्रेस ने कर दिया था मना

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत में अभिनेता शम्मी कपूर और अभिनेत्री मुमताज की जोड़ी काफी मशहूर रही है। दोनों का ही अपने शानदार काम से इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुके थे। शम्मी कपूर और मुमताज ने फिल्म ब्रह्मचारी में साथ में किया था। जो कि साल 1968 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में काम करते-करते कब शम्मी कपूर अपना दिल मुमताज को दे बैठे वो भी ना जान पाएं। शम्मी कपूर मुमताज से शादी करना चाहते थे, लेकिन उनका यह सपना अधूरा ही रह गया। चलिए आपको बतातें हैं शम्मी कपूर और मुमताज की मोहब्बत का यह दिलचस्प किस्सा।

शम्मी कपूर मुमताज को करने लगे थे प्यार

शम्मी कपूर मुमताज को मन ही मन बेहद चाहने लगे थे। खास बात यह भी थी कि इस जोड़ी को साथ में काफी पसंद भी किया था। आज भी शम्मी कपूर और मुमताज पर फिल्माया हुआ गाना आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर लोगों का फेवरेट है। खबरों की मानें तो कहा जाता है कि शम्मी कपूर ने अपने दिल की बात मुमताज से कह डाली थी। जिस वक्त शम्मी कपूर ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन एक शर्त भी उन्होंने मुमताज के सामने रखी थी।

यह भी पढ़ें- सिंदूर नहीं लिपस्टिक भरकर कर Shammi Kapoor ने की थी गीता बाली से शादी

शादी के लिए रखी थी शर्त

शादी के लिए मुमताज को प्रपोज कर चुके शम्मी कपूर चाहते थे कि शादी के बाद मुमताज फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। यह सुनकर मुमताज काफी हैरान हो गईं। उन्होंने शम्मी कपूर की शर्त सुनते ही उनका शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया। जिस वक्त शम्मी कपूर ने मुमताज को प्रपोज किया था। उस वक्त मुमताज अपने फिल्मी करियर के पीक प्वाइंट पर थीं।

ऐसे में वह यह बिल्कुल नहीं चाहती थीं कि वह शादी कर किसी घर की बहू बन जाएं और उनका करियर खत्म हो जाए। यही वजह थी कि उन्होंने शम्मी कपूर संग शादी करने से इनकार कर दिया।

 

 

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के रिबेल स्टार थे शम्मी कपूर

अलग-अलग पार्टनर्स संग कर ली शादी

मुमताज के शादी से मना करने के बाद शम्मी कपूर अपनी जिंदगी में आगे बढ़े और फिर उन्होंने एक्ट्रेस गीता बाली से शादी कर ली। वहीं कुछ सालों ममुताज ने भी मशहूर बिजनेसमैन मयूर वधानी संग शादी रचा ली। फिर शादी के बाद मुमताज ने पूरी तरह से बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अपनी निजी जिंदगी में बिजी हो गईं थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fAS4TP

Petrol Diesel Price Today : मई में डीजल 4.42 तो पेट्रोल 3.83 रुपए हुआ महंगा, जानिए कितने हुए दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में सोमवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई। मई में 16 दिन इनके दाम बढ़ाए गए। जिसकी वजह से मई के महीने में दिल्ली में पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हो गया। अगर बात आज की करें तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली समेत देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 29 पैसे तक और डीजल की 28 पैसे तक बढ़े। जानकारों की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में ऑयल की कीमत में इजाफा होने और केंद्रीय कर उच्च स्तर पर होने के कारण पेट्रोल और डीजल की खुदरा की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है।

पेट्रोल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीत में 25 पैसे प्रति लीटर से 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 94.23 रुपए प्रति लीटर हो गया। मुंबई और कोलकाता में में पेट्रोल की कीमत में 28पैसे का इजाफा देखने को मिला। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल की कीमत 100.47 रुपए और 94.25 रुपए प्रति लीटर हो गई। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे का इजाफा हुआ और दाम 95.76 रुपए प्रति लीटर हो गए।

डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर से 28 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला। देश की राजधानी दिल्लीऔर मुंबई में डीजल की कीमत 85.15 रुपए और 92.45 रुपए प्रति लीटर हो गए। वहीं दूसरी ओर कोलकाता में डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद दाम 88 रुपए रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं चेन्नई में डीजल की कीमत में 25 पैसे इजाफे के बाद दाम 89.90 रुपए हो गए हैं।

2020 के महीने में मई ने बनाया था रिकॉर्ड
जहां देश की जनता 2021 के मई हुई पेट्रोल और डीजल की महंगाई की चर्चा कर रही है। वो मई 2020 के मुकाबले कुछ भी नहीं है। पहले बात डीजल की करें तो देश की राजधानी दिल्ली में मई 2021 में 4.42 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है, वहीं मई 2020 में डीजल की कीमत में 7.10 रुपए का इजाफा हुआ था। जबकि पिछले साल मई के मुकाबले पेट्रोल की कीमत में ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। मई 2020 में पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ था और 2021 की मई में पेट्रोल की कीमत में 3.83 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p4UZHC

मीरा चोपड़ा पर लगा धोखाधड़ी से वैक्सीन लगवाने के आरोप

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड फोटोज़ से चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन अब उनका नाम एक विवाद से जुड़ गया है। उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई के ठाणे में स्थित एक हेल्थकेयर सेंटर का फेक आईडी कार्ड बनवाकर 18 से 44 साल की कैटेगरी में वैक्सीन लगवाई है। हालांकि, इन आरोपों पर मीरा ने अपना जवाब दिया है।

बीजेपी लीडर ने लगाया आरोप
बीजेपी के लीडर मनोहर डुंबरे ने मीरा चोपड़ा पर आरोप लगाया कि उन्होंने धोखाधड़ी करके पार्किंग प्लाजा वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने ठाणे के पुलिस कमिश्नर से इम मामले की जांच करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने जिस टीकाकरण क्रेंद पर मीरा को टीका लगाया गया है, उसमें ऐसे कितने और फेक आईडी के जरिए वैक्सीनेशन किया गया है, उसकी भी जांच की मांग की है।

meera_chopra.jpg

मीरा ने डिलीट किया पोस्ट
ये मामला शनिवार को सामने आया। इसमें बताया गया कि मीरा चोपड़ा ने खुद को हेल्थ वर्कर बताकर वैक्सीन लगवाई है। उनका एक फेक आईडी बनाया गया। जिसमें उनको ठाणे महानगर पालिका में कार्यरत एक निजी हेल्थ केयर कंपनी ने कोविड सेंटर में सुपरवाइजर दिखाया गया। उनका फेक आईडी अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये सारा मामला तब सामने आया जब मीरा चोपड़ा ने वैक्सीनेशन के बाद अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। लेकिन उनकी फोटो वायरल होने के बाद उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया।

मीरा का रिएक्शन
विवाद बढ़ता देख मीरा चोपड़ा ने इस पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने फेक आईडी बनवाकर वैक्सीन लगवाने के आरोप को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सभी इस वक्त वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। मैंने कुछ लोगों से वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए मदद मांगी थी और एक महीने बाद मेरा रजिस्ट्रेशन हो गया। उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर जो आईडी वायरल हो रही है, वो मेरी नहीं है। मीरा ने कहा, 'मैं ऐसी चीजों को बढ़ावा नहीं देती अगर ऐसी कोई आईडी बनी है तो मैं खुद जानना चाहती हूं कि कब और कैसे बनी।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RPNdW4

माधुरी दीक्षित का बेटा अरिन हुआ ग्रेजुएट, फैमिली फोटो शेयर कर बोलीं- 'प्राउड मूमेंट'

नई दिल्ली। धक-धक गर्ल यानी कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वह अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करती ही रहती हैं। अब माधुरी दीक्षित ने अपने फैंस संग अपनी खुशी शेयर की है। दरअसल, माधुरी ने बताया की उनके बेटे ने कुछ ऐसा किया है। जिससे वह काफी गर्व महसूस कर रही हैं। चलिए आपको भी बतातें हैं माधुरी की खुशी का राज।

माधुरी के बेटे हुए ग्रेजुएट

माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन ने अपना ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी कर ली है। जी हां, माधुरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। फोटो में माधुरी संग उनका पूरा परिवार तस्वीर खिंचवाता हुआ दिखाई दे रहा है। सभी के चेहरों पर प्यारी मुस्कान नज़र आ रही है। इस तस्वीर को फैंस संग शेयर करते हुए माधुरी ने कैप्शन में लिखा है कि 'उनके और राम के लिए ये समय एक प्राउड मोमेंट है।

आरिन ने बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ हाई स्कूल से ग्रेजुएट पास कर लिया है। अरिन को और उनकी पूरी ग्रेजुएटिंग क्लास को ढेर सारी बधाई।'

 

 

यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit के पिता जल्द कराने चाहते थे उनकी शादी, मशहूर सिंगर ने फोटो देख किया था नापंसद

माधुरी दीक्षित ने की बच्चों की तारीफ

माधुरी ने अपनी पोस्ट में बाकी सभी विद्यार्थियों की भी तारीफ करते हुए लिखती हैं कि, यह बात सभी जानते हैं कि यह साल बच्चों के लिए कितना कठिन रहा है, लेकिन ऐसे मुश्किल समय में भी आप सबकी ताकत, मेहनत, लगन और एकाग्रता ने तारीफ करनी चाहिए। जो आप इस मुश्किल वक्त के ऊपर भी कामयाबी हासिल करने में सक्षम हुए हैं। माधुरी की इस पोस्ट पर उनके उनके फैंसऔर दोस्त आरिन को शुभकामनाएं देते हुए नज़र आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Sanjay Dutt स्टारर फिल्म 'खलनायक' के रीमेक को लेकर Madhuri Dixit अंजान, दिया हैरान कर देने वाला जवाब

कोरोना की वजह से बच्चों की पढ़ाई का हुआ नुकसान

आपको बतातें चलें कि दो सालों से कोरोना की मार पूरे देश पर पड़ रही है। कोरोना की वजह से कई देशों को भारी नुकसान पहुंचा है। यही नहीं महामारी के चलते बच्चों की पढ़ाई भी पूरी तरह बर्बाद हो गई है। कहीं-कहीं लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन के माध्यम से ही बच्चों की परीक्षाएं और पढ़ाई हो रही है। ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि यह समय बच्चों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। वहीं आज भी कोरोना से कई देश लड़ रहे हैं। जिसकी वजह से आज भी हालत सामान्य नहीं हो पाएं हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34xBrCs