Friday, May 14, 2021

बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं अंकिता लोखंडे, सुशांत के लिए कही खास बात

नई दिल्ली। टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से घर-घर में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अर्चना के रूप में पहचान बनाई थी। इस सीरियल में उनके साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी नज़र आए थे। मानव और अर्चना के रूप में अंकिता और सुशांत को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था। असल जिंदगी में भी दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे, लेकिन कुछ सालों बाद भी दोनों का ब्रेकअप हो गया और कुछ सालों बाद एक्टर का देहांत हो गया। हाल ही में अंकिता ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी शादी और अपने फेवरेट को-स्टार को लेकर खुलकर बात की। जिसके बाद से वह एक बार फिर से लाइम लाइट में आ गई हैं।

अंकिता के फेवरेट हैं सुशांत

इंटरव्यू के दौरान जब अंकिता से पूछा गया कि 'उनके मनपसंदीदा को-स्टार कौन हैं?' तो उन्होंने जवाब में कहा कि 'सुशांत।' जी हां, अंकिता ने इंटरव्यू में बताया कि 'वह मानती हैं कि सुशांत उनके फेवरेट को-स्टार थे। अंकिता ने बताया कि शो में दोनों ने ही एक लंबे समय तक साथ में काम किया। खास बात यह थी कि दोनों का ही पहला शो पवित्र रिश्ता था। इस वजह से बॉन्डिंग और भी खास हो गई।'

विक्की जैन संग शादी करने को हैं काफी उत्साहित

इस इंटरव्यू में जब अंकिता से प्यार के बारें में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 'उन्हें हर जगह प्यार चाहिए। अंकिता का मानना है कि वह जहां भी जाए जो भी काम करें। वह उनके प्यार होना चाहिए। उनके लिए वही बहुत मायने रखता है। यही नहीं अंकिता ने अपने बायफ्रेंड विक्की जैन संग शादी को लेकर भी इस इंटरव्यू में खुलकर बात की। अंकिता ने कहा कि शादी एक बहुत ही खूबसूरत पल होता है। वह अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं।'

जो कि बहुत जल्दी होने वाली है। शादी के प्लान्स के बारें में बताते हुए अंकिता बताती हैं कि 'उन्हें वेडिंग के लिए जयपुर और जोधपुर की लोकेशन काफी पसंद हैं। साथ ही उन्हें राजस्थानी शादी काफी पसंद हैं। हालांकि अंकिता ने यह साफ किया कि फिलहाल उनकी शादी को लेकर उनके अभी कोई प्लान बने नहीं हैं।'

बदलना चाहती हैं अपना इमोशनल होने की आदत

अंकिता लोखंडे ने बताया कि 'वह अपने में एक चीज़ को बदलना चाहती हैं।' अंकिता कहती हैं कि 'वह काफी इमोशनल हैं। जो उन्हें अच्छा नहीं लगता है। एक्ट्रेस का मानना है कि आपको अपना दिल थोड़ा साइड रखकर दिमाग से काम लेना चाहिए। जो वह कभी नहीं कर पाती हैं। अब वह अपने दिल से ज्यादा दिमाग का इस्तेमाल करना चाहती हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RiEFGL