Wednesday, May 26, 2021

Petrol Diesel Price Today : महानगर मुंबई में 100 रुपए के करीब पहुंचा पेट्रोल, जानिए दिल्ली, कोलकाता में कितने हुए दाम

Petrol Diesel Price Today। पेट्रोल और डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं। मुंबई महानगर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए रहने में सिर्फ 6 पैसे प्रति लीटर तक का फर्क रह गया है। वहीं दूसरी ओर बाकी महानगरों में पेट्रोल की कीमत बहुत ज्यादा हो गई हैं। आज देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे से लेकर 24 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है। वहीं डीजल 28 पैसे से लेकर 30 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत की बात करें तो 0.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है।

पेट्रोल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे से 24 पैसे प्रति लीटर की तेजी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में 24 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दाम 93.68 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता ओर मुंबई में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 93.72 रुपए और 99.94 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के बाद दाम 95.28 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

डीजल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में 28 पैसे से 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद पर यहां पर डीजल के दाम 84.61 रुपए प्रति लीटर हो गए। वहीं कोलकाता और मुंबई में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 87.30 रुपए और 91.87 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा होने के बाद दाम 89.39 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

मई में कितना महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
मई के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 4 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। पहले बात पेट्रोल की करें तो दिल्ली में पेट्रोल 3.28 रुपए, कोलकाता में 3.10 रुपए, मुंबई में 3.11 रुपए और चेन्नई में 2.88 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। जबकि डीजल में ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 3.88 रुपया, कोलकाता में 3.85 रुपया, मुंबई में 4.06 रुपया और चेन्नई में 3.64 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vutBFw