Wednesday, May 5, 2021

RBI ने किया है बड़ा ऐलान, किन लोगों को मिलेगा Loan Restructuring का फायदा

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने लोन रिस्ट्रकचरिंग का ऐलान कर दिया है। जिन लोगों ने 25 करोड़ रुपए तक का लोन लिया है वो अपने लोन को रिस्ट्रक्चर करा सकते हैं। अब सवाल ये है कि आखिर इसका फायदा किन लोगों को मिलेगा। क्या इसमें आम लोग होंगे। क्या उन छोटे कारोबारियों को इसका फायदा मिलेगा जिनको कोविड के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा। वहीं सवाल यह भी है कि जिन लोगों ने पहले इस सुविधा का लाभ लिया है क्या वो दोबारा से इसका फायदा उठा पाएंगे या नहीं?

यह भी पढ़ेंः- Tata Steel Share में एक साल में 4 गुना से ज्यादा का इजाफा, मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी

इन लोगों को मिलेगा फायदा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से लोन रिस्ट्रक्चरिंग का ऐलान किया है। इसका फायदा एमएसएमई के छोटे व्यवसायों और 25 करोड़ रुपए तक के लोन लेने वालों को रीस्ट्रकरिंग की सुविधा प्रदान की है, हालांकि इसका फायदा वही लोग उठा सकेंगे जिन्होंने अब तक लोन रीस्ट्रकरिंग का लाभ नहीं उठाया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हाल के सप्ताहों में भारत में कोविड महामारी की बढ़ोतरी और स्थानीय क्षेत्रीय स्तर पर अपनाए गए संबद्ध उपायों ने नई अनिश्चितताएं पैदा की हैं। इसकी वजह से आर्थिक पुनरुत्थान की दिशा में नई अनिश्चितता पैदा हो गई है जो आर्थिक विकास के रास्ते में अड़चनें पैदा कर रही हैं।

ऐसे उठाया जा सकता है फायदा
उन्होंने कहा कि इस माहौल में उधारकतार्ओं की सबसे कमजोर श्रेणी व्यक्तिगत उधारकर्ता, छोटे व्यवसाय और एमएसएमई हैं। दास ने कहा कि उधारकतार्ओं अर्थात व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों और एमएसएमई 25 करोड़ रुपये तक लोन ले सकते है और जिन्होंने पहले के पुनर्गठन ढांचे में से किसी के तहत पुनर्गठन का लाभ नहीं उठाया है, और जिन्हें 31 मार्च, 2021 तक 'मानक' के रूप में वगीर्कृत किया गया था, वे इस लोन के पात्र होंगे। संकल्प फ्रेमवर्क 2.0 के तहत विचार किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगी आग, आपको चुकाने होंगे इतने दाम

इनको मिली और छूट
प्रस्तावित ढांचे के तहत पुनर्गठन को 30 सितंबर, 2021 तक लागू किया जा सकता है और इसे 90 दिनों के भीतर लागू करना होगा। आरबीआई ने घोषणा की है कि बैंकिंग प्रणाली में अनबैंक्ड एमएसएमई को शामिल करने को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए यह छूट वर्तमान में 25 लाख रुपये तक के एक्सपोजर के लिए उपलब्ध है। इसे वितरित करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2021 से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 तक कर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33gVUuq