Thursday, May 6, 2021

Share Market में तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 3 फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। वास्तव में अमरीकी और एशियाई बाजारों में अच्छे संकेत मिलने के कारण भारतीय शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 14,850 अंकों के करीब देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे देखने को मिल रहे हैं। जिसकी वजह से बाजार को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। अडानी ट्रांसमीशन के तिमाही नतीजों में मुनाफा 4 गुना होने से शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेज देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- APU Report: कोरोना महामारी ने 23 करोड़ भारतीयों को गरीबी में धकेला

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। खास बात तो ये है कि देश में कोरोना वायरस के सेकंड वेव का असर कम नहीं हुआ है, उसके बाद भी बाजार में तेजी बरकरार है। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 400.83 अंकों की तेजी के साथ 49,350.59 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 117.20 अंकों की तेजी के साथ 14,842 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 116.27, बीएसई मिड-कैप 45.60 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 33.60 अंकों की तेजी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली के व्यापारियों का बड़ा ऐलान, 17 मई तक स्वैच्छिक लॉकडाउन करने की घोषणा

बैंकिंग और मेटल सेक्टर में तेजी
आज बैंकिंग और मेटल सेक्टर में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। बैंक एक्सचेंज 441.52 और बैंक निफ्टी 381 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई मेटल 570.26 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई आईटी में 149.53 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 78.66, कैपिटल गुड्स 78.22, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 30.53, बीएसई एफएमसीजी 22.12 और बीएसई हेल्थकेयर 82.47, तेल और गैस 31.87, बीएसई पीएसयू 52.66 और बीएसई टेक 60.56 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : चार दिन में पेट्रोल और डीजल हुआ 1 रुपए महंगा, जानिए आज की कीमत

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील के शेयरों में 3.82 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 3.47 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.31 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.22 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.83 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। टाटा कंज्यूमर के शेयरों में 5.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प 1.21 फीसदी, बजाज ऑटो 0.92 फीसदी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 0.46 फीसदी और आयशर मोटर्स 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3urKU9A