Monday, June 21, 2021

सेबी ने पीएनबीएचएफ और कार्लाइल ग्रुप के बीच होने वाली 4,000 करोड़ की डील पर लगाई रोक

नई दिल्ली । सेबी ने पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस को कार्लाइल ग्रुप के साथ प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपए की डील को रोकने के निर्देश दिए हैं। सेबी ने कहा है कि 31 मई को ईजीएम बुलाने के लिए जारी किया गया नोटिस कंपनी के आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन के नियमों के उलट है। जब तक कंपनी शेयरों का वैल्यूएशन नहीं करती है, तब तक इस पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है। कंपनी की ईजीएम 22 जून के लिए तय की गई है।

कर रही अगले कदमों पर विचार-
इस पर पीएनबीएचएफ ने कहा है कि कंपनी और उसके बोर्ड ऑफ डायेरक्टर्स को भरोसा है कि कंपनी ने सेबी और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में निर्धारित नियमों का पालन किया है। इनमें प्राइसिंग रेगुलेशन भी शामिल है। इस तरह का अलॉटमेंट कंपनी के शेयरहोल्डर्स और सभी संबंध पक्षों के हित में है। कंपनी इस मामले में उठाए जाने वाले अगले कदमों पर विचार कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35GP8zo