Monday, June 14, 2021

हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार के सॉन्ग '52 गज का दामन' के व्यूज 1 अरब पार

मुंबई। हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार अपनी आवाज से फैंस को दीवाना बना रही हैं। छोटी सी उम्र में रेणुका ने खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है। 18 साल की रेणुका ने अपने फैंस के साथ हाल ही एक उपलब्धि की जानकारी शेयर की है। सिंगर ने बताया है कि उनका गाना '52 गज का दामन' के व्यूज 1 बिलियन से ज्यादा हो गए हैं। गाने की इस जबरदस्त सफलता के लिए रेणुका ने अपने फैंस को शुक्रिया कहा है।

'अभी तो आरंभ है सफर बहुत आगे तक है'

रेणुका पंवार ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सिंगर ने जानकारी दी है कि उनके सॉन्ग '52 गज का दामन' को 1 बिलियन यानी कि एक अरब से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। इसके साथ ही सिंगर ने लिखा है, 'आप सभी के आशीर्वाद,प्यार, साथ से ही हमने नामुमकिन को मुमकिन किया है। मेरा हृदय से आभार मेरी टीम को की जो मेरा परिवार है और आप सभी मेरी ताक़त हैं जिन्होंने ये कर दिखाया...। अभी तो आरंभ है सफर बहुत आगे तक है अपना प्यार आशीर्वाद साथ यूंही बनाये रखें... हार्दिक धन्यवाद।' फैंस ने अपनी चहेती सिंगर की इस उपलब्धि पर बधाईयां दी हैं।

यह भी पढ़ें : नीले सूट में Sapna Choudhary ने 'चटक-मटक' गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

50 लाख लाइक्स, 1 लाख से ज्यादा कमेंट्स

गौरतलब है कि रेणुका का '52 गज का दामन' सॉन्ग 2 अक्टूबर, 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इसे अब तक 50 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट्स की संख्या भी 1 लाख से ज्यादा है। यह सॉन्ग इतना लोकप्रिय हुआ है कि शादी, पार्टी और किसी भी तरह के उत्साह के फंक्शन में ये सुनने को मिल जाता है। उत्तर भारत में इस गाने को बहुत पसंद किया गया है। बागपत के छोटे से गांव की रेणुका ने '52 गज का दामन' के अलावा कई सुपरहिट गाने दिए हैं। पिछले दिनों सिंगर का नया गाना 'डीजे पे नाचूंगी' रिलीज हुआ। यह गाना भी लोगों को बहुत पसंद आया है। इस गाने को 11 जून को रिलीज किया गया था। अब तक इसके व्यूज करीब 2 मिलियन होने वाले हैं, डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज पहले ही आ चुके हैं। रेणुका ने इस दौरान न केलव अपने फैनबेस में इजाफा किया है बल्कि हरियाणा की सपना चौधरी सहित कई मशहूर सिंगर्स को कड़ी टक्कर दी है।

यह भी पढ़ें : डांसर सपना चौधरी वेस्ट यूपी की इस 16 वर्षीय सिंगर के गानों पर लगाएंगी ठुमके



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3xjLSWl