Friday, June 25, 2021

एसबीआई कार्ड और फैब इंडिया ने मिलकर लॉन्च किया नया क्रेडिट कार्ड

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड (SBI Card) और भारत के सबसे बड़े रिटेल प्लेटफॉर्म्स में से एक फैब इंडिया (Fab India) ने एक नया कॉन्टेक्टलेस क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है। नए कार्ड को ‘फैबइंडिया एसबीआई कार्ड’ (Fab India SBI Card) नाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Bank Holidays: 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट

दोनों कंपनियों ने एक साथ मिलकर इस कार्ड को दो वैरिएंट्स फैबइंडिया एसबीआई कार्ड सिलेक्‍ट (Fabindia SBI Card SELECT) और फैबइंडिया एसबीआई कार्ड (Fabindia SBI Card) में लॉन्च किया है। नए क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के स्पेशल ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस कार्ड के उपयोगकर्ता को कई तरह के रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे जिनका वे विभिन्न जगहों पर उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Gold Silver Price Today : 9000 रुपए सस्ता हुआ सोना, 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड

कैसे मिलेगा यह कार्ड
इस नए कार्ड को पाने के लिए आपको फैब इंडिया के स्टोर्स पर जाकर अप्लाई करना होगा। यदि आपके आसपास एसबीआई कार्ड का ऑफिस है तो आप वहां भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अथवा एसबीआई कार्ड एवं फैब इंडिया की वेबसाइट्स तथा मोबाइल ऐप्स के जरिए भी आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कार्ड्स पाने के लिए आपको एनुअल फी देनी होगी।

नए कार्ड से मिलेंगे ये फायदे

  • कार्ड का प्रयोग करते हुए 2 लाख रूपए के त्रैमासिक खर्च पर उपयोगकर्ता को 1250 रुपए के गिफ्ट वाउचर्स मिलेंगे।
  • फैब इंडिया स्टोर में होने पर प्रत्येक सौ रुपए के खर्च पर 10 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे।
  • इस कार्ड का प्रयोग करने पर प्रति माह 100 रुपए तक की अधिकतम सीमा पर ईंधन अधिशुल्क की छूट मिलेगी।
  • डायनिंग, मूवीज तथा एंटरटेनमेंट पर प्रत्येक 100 रुपए खर्च करने पर 3 रिवार्ड प्वाइंट्स दिए जाएंगे।
  • अन्य खर्चों में प्रत्येक दो सौ रुपए की खरीद पर 2 रिवार्ड प्वाइंट्स दिए जाएंगे।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jcttan