Thursday, June 24, 2021

यदि भविष्य निधि से राशि निकाल रहे हैं तो ध्यान रखें ये बातें

कोविड के कारण कई लोगों की नौकरी चली गई है और लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत कर्मचारी अपना जमा पैसा आंशिक रूप से निकाल सकते हैं। ये नियम इस प्रकार हैं

यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी बोले- कंपनी का रिटेल कारोबार कुछ सालों में हो जाएगा तीन गुना

  • जिन कर्मचारियों ने पहले कोविड -19 अग्रिम राशि का लाभ उठाया है, वे अब दूसरी अग्रिम राशि का विकल्प भी चुन सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन इन दावों की प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर निपटान करेगा।
  • यह राशि निकालते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए। कर्मचारी तीन महीने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते तक या ईपीएफ खाते में सदस्य के जमा राशि का 75 फीसदी तक राशि निकाल सकता है।
  • इसके लिए कर्मचारी को फॉर्म 31 दाखिल करना होगा। नियम के अनुसार यह राशि एक महीने बेरोजगार रहने के बाद निकाल सकते हैं।
  • अगर पूरी राशि 50,000 रुपए से कम है, तो टैक्स लागू नहीं होता है। ध्यान रखें, यदि कोई कर्मचारी आवेदन के साथ पैन संख्या प्रदान करता है, तो लागू टैक्स दर 10 प्रतिशत है। अन्यथा कर की दर अधिक है।
  • कर्मचारी सीधे EPFO की वेबसाइट से पैसे निकाल सकता है, बशर्ते कर्मचारी का UAN और आधार लिंक हो।

यह भी पढ़ें : आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, राजस्थान और एमपी के कई शहरों में पेट्रोल 110 रुपए के करीब

इसके साथ ही फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स ने भी आर्थिक तंगी से निपटने के लिए कुछ उपाय बताए हैं, जिनका ध्यान रखने से पैसे की तंगी का असर न्यूनतम होगा।

फाइनेंशियली बनें स्मार्ट

  1. बजट बनाना और फिर इस पर टिके रहना सबसे अहम है। इसलिए आय के अनुरूप बजट बनाएं और इसके अनुसार ही चलें।
  2. फिजूल खर्ची से बचें। दामों में छूट के प्रलोभन में न फसें। कोई चीज खरीदने से पहले देखें कि उसकी जरूरत है या नहीं।
  3. अपातकाल के लिए अपना एक फंड जरूर बनाकर रखें। अपनी मासिक बचत के अलावा इस फंड को अलग से बनाएं।
  4. आर्थिक प्रबंधन से संबंधित दस्तावेजों को व्यवस्थित तरीके से रखें। अपने बिल का ध्यान रखें। हर्जाने से बचें।
  5. खर्च करने के तरीके पर नजर रखें। इसके लिए आप ऐप का भी इस्तेमाल कर फिजूलखर्ची से बच सकते हैं।
  6. पहले बचाकर फिर खर्च करने की आदत को जीवन का नियम बनाएं। इससे आप उधार से बचेंगे और तनावमुक्त रहेंगी।
  7. खरीदारी करें तो जरूरत के हिसाब से सामान की प्राथमिकता तय करें। बाजार में लिस्ट लेकर जरूर जाएं ताकि फिजूल खरीदारी करने से बचें।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zVkkc6