Tuesday, October 5, 2021

त्योहारों से पहले फिर महंगाई की मार, नाॅन-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर हुआ 15 रुपये महंगा

नई दिल्ली। भारत में त्योहारी दिनों की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है। ऐसे में सभी लोग त्योहारों को मनाने की तैयारी शुरू कर देंगे। पर इस त्योहारी माहौल पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ गई है। हाल ही में पेट्रोलियम कंपनियों ने नाॅन-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है। अब यह गैस सिलेंडर 15 रुपये महंगा मिलेगा। नई बढ़ी हुई कीमतें आज 6 अक्टूबर से ही लागू हो गई हैं।

gas_cylinder.jpg

कुछ शहरों में नाॅन-सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर की नई बढ़ी हुई कीमत

  • दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलोग्राम वाले नाॅन-सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब बढ़कर 899.50 रुपये हो गई है।
  • वहीं पटना में नाॅन-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब बढ़कर 998 रुपये हो गई है।
  • कोलकाता में नाॅन-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब 926 रुपये में मिलेगा।
  • वहीं चेन्नई में नाॅन-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब बढ़कर 915.50 रुपये हो गई है।

यह भी पढ़े - लगातार बढ़ रहे गैस के दाम, पर यहां के लोगों पर नहीं पड़ रहा इसका असर, जानिए वजह



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uJWbmw