Thursday, October 14, 2021

जानिए बॉलीवुड के इन एक्टर्स के बारे में जो कि रियल लाइफ में ट्रेंड पायलट हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड में रोजाना आप नए-नए एक्टर्स का नाम सुनते ही रहते होंगें। वहीं आप फ़िल्मी दुनिया से जुड़े हुए इन एक्टर्स के फैन भी होंगें और इनकी एक्टिंग स्किल्स के लिए इन्हें फॉलो करते होंगें। ये एक्टर्स सिर्फ एक्टिंग स्किल्स के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों के लिए भी कई बार मशहूर हो जाते हैं। बहुत से एक्टर्स के बारे में आपने सुना होगा जो कि इंजीनियर हैं,बिज़नेस मैन हैं आदि। पर क्या आप कुछ ऐसे स्पेशल अभिनेताओं को भी जानते हैं,जिन्होनें प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग तक ले रखी है।
यदि नहीं तो जानिए इन स्टार्स के बारे में-

असिन
असिन बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं जिनकी स्माइल सबको भाती है। क्या आपको पता है कि असिन को प्लेन उड़ाना आता है। ये बात वीडियो के जरिए उन्होंने अपने फैन से शेयर की जिसमें वे इटली में वेकेशन के दौरान प्लेन उड़ाते हुए नजर आई थीं। आपको बताते चलें लेकिन उनके पास इसका कोई प्रमाण पत्र नहीं है।

जानिए बॉलीवुड के इन एक्टर्स के बारे में जो कि रियल लाइफ में ट्रेंड पायलट हैं

शाहिद कपूर
शहीद कपूर बॉलीवुड में चॉकलेट बॉय के नाम से मशहूर हैं। शाहिद ने उनके दिए गए एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि वे प्लेन भी उड़ा सकते हैं। उन्होंने फिल्म मौसम के दौरान ट्रेनिंग ली थी। और वहीं शाहिद कपूर एक लाइसेंस्ड पायलट भी हैं।

जानिए बॉलीवुड के इन एक्टर्स के बारे में जो कि रियल लाइफ में ट्रेंड पायलट हैं

गुल पनाग
गुल पनाग की बात करें तो ये ये एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो प्रोफेशनल पायलट हैं। वहीं गुल पनाग का सपना था कि वे एक पायलट बनेंगी।

जानिए बॉलीवुड के इन एक्टर्स के बारे में जो कि रियल लाइफ में ट्रेंड पायलट हैं

विवेक ओबेराय
विवेक ओबेरॉय की बात करें तो ये भी प्लेन उड़ाने में सक्षम हैं। विवेक ने फिल्म कृष 3 के शूटिंग के दौरान प्लेन उड़ाना सीखा था। फिल्म की डिमांड थी की ये सीन को रियलिस्टिक तरीके से दिखाया जाना चाहिए। तभी विवेक ने प्लेन उड़ाना सीखा था।

जानिए बॉलीवुड के इन एक्टर्स के बारे में जो कि रियल लाइफ में ट्रेंड पायलट हैं

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FI9IQG