Friday, December 3, 2021

Aadhaar Card : बच्चों का आधार बनवाने के लिए चाहिए सिर्फ ये दो डॉक्रूूमेंट, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

Aadhaar Card: आधार कार्ड सभी भारतीयों के लिए बहुत जरूरी दस्तावेज बन गया है। आज कोई भी काम करने से पहले आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। छोटे बच्चों से लेकर बड़ों के लिए आधार हर काम के लिए अनिवार्य हो गया है। मौजूदा समय में आधार कार्ड के बिना बच्चों का स्कूल में एडमिशन भी नहीं हो सकता है। ऐसे में छोटे बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनवाना बहुत आवश्यक हो गया है। जिन लोगों के घर में छोटे बच्चे हैं और उनका आधार कार्ड नहीं बना हुआ है तो तुरंत उनका आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए। बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए उन दस्तावेज और इसके प्रोसेस के बारे में।

सिर्फ दो डॉक्यूमेंट्स से बन सकता है बाल आधार
केवल दो दस्तावेज की मदद से बाल आधार बनाया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि बच्चे के बिना जन्म प्रमाण पत्र की भी जरूरत नहीं पड़ती है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अनुसार, हॉस्पिटल डिस्चार्ज स्लिप या फिर स्कूल आईडी कार्ड से भी आधार बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card : आपका आधार FAKE बैंक अकाउंट से तो नहीं है लिंक, ऐसे करें चेक


बिना बर्थ सर्टिफिकेट बना सकते है आधार
UIDAI के नियम के मुताबिक यदि बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो भी आधार कार्ड बनाया जा सकता है। अभिभावक डिस्चार्ज स्लिप से भी पांच साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं। माता और पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। इस प्रकार से अगर किसी बच्चे के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं तो उसका भी आधार बन सकता है।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card: आधार में एड्रेस अपडेट करना हुआ कठिन, UIDAI ने नियमों में किया ये बदलाव

पांच साल बाद अपडेट होता है बायोमेट्रिक
आपको बता दें कि पांच साल के कम आयु वाले बच्चे के लिए नीले रंग का आधार कार्ड बनाया जाता है। बच्चे के आधार को बड़ी आसानी से ऑनलाइन भी बनवाया जा सकता है। UIDAI के नियम के अनुसार, पांच साल छोटे बच्चों के आधार के लिए उनका फिंगरप्रिंट और आई स्कैन नहीं लिया जाता है। जब बच्चा पांच साल का हो जाता है तब उसका बायोमेट्रिक अपडेट करने की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें:— Aadhaar Card : UIDAI ने जनता की दी बड़ी राहत, अब कहीं पर भी डाउनलोड करें आधार कार्ड

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3EiXv3P