ऋचा चड्ढा के एक ट्विट के साथ सोशल मीडिया पर फिर से बायकॉट बॉलीवुड की आंधी चल पड़ी है। दरअसल उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय सेना PoK को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है। इसी बयान को लेकर ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया था, जिसे लेकर अब वो फंसती हुई नजर आ रही हैं।
हाल ही में ऋचा चड्ढा ने सेना को लेकर जो ट्वीट किया है उसे लेकर अब उन पर सेना का अपमान करने के आरोप लग रहा है। हालांकि ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद ऋचा ने माफी भी मांग ली है।
ऋचा ने जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान को कोट करते हुए ट्विटर पर लिखा गलवान हाय कह रहा है। इसके बाद भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर कहा है अपमानजनक ट्वीट। इसे जल्द वापस लिया जाना चाहिए। हमारे सशस्त्र बलों का अपमान करना उचित नहीं है।
यह भी पढ़ें- श्रद्धा की चिट्ठी पढ़ दहला कंगना रनौत का दिल
इसके बाद क्या था सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को बायकॉट करने को लेकर मांग उठने लगी। लोग उन्हें खरी कोटी सुनाने लगे। बवाल बढ़ता देख एक्ट्रेस ने ट्वीट डिलीट कर दिया और माफी भी मांग ली।
ऋचा ने अब अपना ट्विटर अकाउंट भी लॉक कर लिया है।
बता दें कि भारत-चीन के बीच 2020 में गलवान में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारत और चीन के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए थे।
यह भी पढ़ें- विक्रम गोखले के निधन की अफवाह फैलते ही बॉलीवुड में हड़कंप
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Ff7IqcQ