बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर तुषार कपूर ( tusshar kapoor ) का आज जन्मदिन है। जितेंद्र के बेटे तुषार ने अपने शुरुआती कॅरियर में कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया। लेकिन वह इंडस्ट्री में कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं की। लेकिन एक्टर अपने गूंगे के रोल के लिए आज भी मशहूर हैं। उन्होंने रोहित शेट्टी ( rohit shetty ) की फिल्म 'गोलमाल' ( golmaal ) में गूंगे का रोल अदा किया, जिससे वह काफी पॅापुलर हुए। तो आइए उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं एक्टर से जुड़ी खास बातें।
तुषार कपूर ने साल 2001 में फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' ( mujhe kuch kehna hai ) से अपने कॅरियर की शुरुआत की। इस फिल्म में करीना कपूर( kareena kapoor ) ने एक्टर के ऑपोजिट काम किया। इसके अलावा एक्टर ने फिल्म 'क्या दिल ने कहा' ( kya dil ne jaha ) , ‘ये दिल’( yeh dil ), ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ ( jeena sirf mere lie ) जैसी फिल्मों से पहचान बनाई। हालांकि उनकी कोई फिल्म खास नहीं चली। साल 2006 में रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल' ( golmaal ) से एक बार फिर इंडस्ट्री में लौटे। इसके बाद तुषार ने 'गोलमाल 2' ( golmaal 2 ) में भी काम किया।
गौरतलब है कि तुषार आज भी सिंगल है। उन्होंने शादी नहीं की, लेकिन पिता बनकर तुषार ने सबको हैरान कर दिया था। वह एक बेटे के सिंगल पिता हैं। तुषार आईवीएफ तकनीक के जरिए पिता बने थे। साल 2016 में सेरोगेसी के जरिए पिता बने।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4xC3peo