Tuesday, June 30, 2020

Sushant Singh Rajput की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद viscera report आई सामने, हुआ ये बड़ा खुलासा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ( Postmortem report) के बाद मंगलवार को विसरा रिपोर्ट ( Sushant viscera report ) भी आ गई है। इस रिपोर्ट में पता चला है कि सुशांत (Sushant ) के शरीर में किसी भी तरह के संदिग्ध रसायन या जहर नहीं पाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद विसरा को मुंबई के जेजे अस्पताल में विश्लेषण के लिए भेजा गया।

Sushant Singh Rajput

रिपोर्ट के अनुसार,'मौत से पहले किसी भी संघर्ष का कोई संकेत नहीं मिला है। उनके नाखूनों से भी कुछ नहीं मिला। सुशांत सिंह की फानइल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पिछले हफ्ते ही आ गई थी। इस रिपोर्ट में सामने आया था कि सुशांत की मौत फांसी की वजह से दम घुटने से हुई थी। ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट 5 डॉक्टरों ने मिलकर तैयार की थी। इससे पहले प्रोविजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही कहा गया था कि सुशांत सिंह की मौत फांसी की वजह से दम घुटने से हुई थी।

sushant singh rajput

मुंबई पुलिस सुशांत की आत्महत्या की वजहों का अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। हाल ही में उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की एक्ट्रेस संजना सांघी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और अब शेखर कपूर से पूछताछ होगी। सुशांत केस में अब तक पुलिस उनके परिवारवालों समेत 28 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

Sushant Singh Rajput

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पुलिस सुशांत सिंह की आत्महत्या के पीछे के कारणों की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में जुटी है। क्या पेशेवर खींचतान या कोई इंसान सुशांत के डिप्रेशन के लिए जिम्मेदार था। अब तक पुलिस ने 28 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें उनके परिवार के सदस्य, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, संजना सांघी, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा शामिल हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZEs5C3

Vidyut Jammwal की बेस्ट फ्रेंड Adah Sharma ने भी नेपोटिज्म पर किया तगड़ा वार, स्टारकिड ना होने के गिनाए अनगिनत फायदे

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput death) के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म और गैंगबाजी का मुद्दा गर्माया हुआ (Nepotism and groupism) है। कई सेलेब्स खुलकर सामने आने लगे हैं और आउटसाइडर्स के साथ भेदभाव के आरोप लगा रहे हैं। हाल ही में विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal), कुणाल खेमू (Kunal Khemmu) जैसे सितारों ने नेपोटिज्म पर सीधा वार किया था और उनकी फिल्मों को उतनी एहमियत ना देने पर नाराजगी जताई थी। अब एक्टर विद्युत जामवाल की क्लोज फ्रेंड और एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने स्टारकिड्स पर तंज कसा है। उन्होंने स्टारकिड ना होने के फायदे गिना दिए हैं। अदा ने एक वीडियो शेयर (Adah Sharma video) कर इस बारे में बताया है।

क्रिएटिव वीडियोज बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो (Adah Sharma Instagram starkid video) शेयर किया है। जिसमें उन्होंने भाई-भतीजावाद पर वार करते हुए वीडियो के जरिए काफी कुछ बोलने की कोशिश (Adah Sharma on nepotism) की है। वीडियो में अदा की ही फिल्म 1920 के कई सीन्स लगाए हैं और उसपर स्टारकिड ना होने के फायदे (Benefits of not being a starkid) बताए जा रहे हैं। बैकग्राउंड में बाजीगर फिल्म का गाना ये काली-काली आंखे लगाया गया है।

अदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- स्टारकिड ना होने के फायदे: मेरे सभी इंटरव्यू में नेपोटिज्म और स्टारकिड्स पर पूछा जाता है.. हमने हमेशा स्ट्रगल के बारे में बात की है, लेकिन यहां एक नॉन स्टारकिड के होने के कुछ फायदे हैं। ऑडिशन की लंबी लाइन (Audition line) में लगने का फायदा मिल रहा है। रिजेक्शन और डिजेक्शन के साथ हमें एक्टिंग क्लासेस मिलती हैं। रियल लाइफ एक्सपीरियंस की रोलर-कोस्टर राइड मिलती (Adah Sharma acting experience) है। हमें बड़े बैनर की फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है और फिर भी पोस्टर से गायब रहते हैं। बिना नाम के साथ पूरी तरह से छिपे रहते हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ihBQ1b

आम लोगों को लगा महंगाई का झटका, LPG Cylinder Price में लगातार दूसरे महीने इजाफा

नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर के दाम ( LPG Cylinder Price ) में लगातार दूसरे महीने महंगाई देखने को मिली है। वैसे देश की राजधानी दिल्ली में बाकी महानगरों के मुकाबले कम ही इजाफा देखने को मिला है। उसके बाद भी देश के लोगों की जेब पर भार पड़ा ही है। जानकारों की मानें तो आने वाले महीनों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ( LPG Cylinder Price Hike ) में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है। आपको बता दें रसोई गैस के की कीमत की समीक्षा हर महीने होती है। इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल की कीमत के तहत मासिक आधार पर की जाती है। आइए आपको भ्ी बताते है कि देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कितने हो गए हैं।

Core Sector में राहत के संकेत, लगातार तीसरे महीने देखने को मिली गिरावट

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 01 जुलाई से 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य 594 रुपये हो गया है। इससे पहले जून में इसकी कीमत 593 रुपये थी। जून में दिल्ली में इसकी कीमत 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाई गई थी। वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी आज से रसोई गैस सिलेंडर महंगा हुआ है। कोलकाता में इसकी कीमत 4.50 रुपए बढ़कर 620.50 रुपए, मुंबई में 3.50 रुपए बढ़कर 594 रुपए और चेन्नई में चार रुपए बढ़कर 610.50 रुपए हो गई है।

New York में 2011 के बाद पहली बार 1800 डॉलर से ऊपर गया Gold, New Delhi में भी Record Level पर सोना

ये हो गई हैं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम
होटल, रेस्त्रां आदि में इस्तेमाल होने वाला 19 किलोग्राम का कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में चार रुपए सस्ता हुआ है जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में इसके दाम बढ़े हैं। दिल्ली में इसकी कीमत 1,139.50 रुपए से घटकर 1,135.50 रुपए रह गई है। कोलकाता में इसका मूल्य चार रुपए बढ़कर 1,197.50 रुपए, मुंबई में तीन रुपए बढ़कर 1,090.50 रुपए और चेन्नई में एक रुपए बढ़कर 1,255 रुपए पर पहुंच गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dUNY5a

Mutual Fund से लेकर Provident Fund तक के नियमों में होगा बदलाव, जानें कैसे आपके बजट पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली : 1 जुलाई यानि वो तारीख जिस दिन हमारे देश में कई सारे बदलाव लागू होने थे । कोरोना की वजह से ये तारीख सिर्फ स्कूल या कॉलेज खुलने की नहीं बल्कि कई सारे और बदलावों को लेकर आई है। सबसे बड़ी बात ये है कि इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर यानि आपकी कमाई पर पड़ेगा। चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से बदलाव आप पर असर डालेंगे-

PF अकाउंट से पैसा नहीं निकाल पाएंगे - सरकार ने PROVIDENT FUND अकाउंट से सैलेरी का तीनगुना पैसा निकालने की इजाजत दी थी उसकी आखिरी तारीख 30जून थी। यानि आज से आप अपने provident Fund के लिए क्लेम नहीं कर सकते हैं।

PMGKY : PM Modi के आंकड़ों में मुफ्त राशन बांटने का खर्च 50 हजार करोड़ रुपए ज्यादा

Mutual Fund की खरीद पर देना होगा टैक्स- आज से अगर आप Mutual Fund में इनवेस्ट करते हैं तो आपको अपनी इस शॉपिंग के लिए ड्यूटी देनी होगी । इतना ही नहीं अगर SIP (Systematic Investment plan ) और STP (Systematic Transfer Plan ) खरीदते हैं तो भी आपको स्टांप ड्यूटी चुकानी पड़ेगी।

नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन होगा आसान- आज से नई कंपनी खोलना बेहद आसान ( COMPANY REGISTRATION RULES EASED ) होगा । सरकार द्वारा बनाए गए नए नियम आज से लागू होंगे । इन नियमों के चलते आज से सिर्फ आधार कार्ड ( AADHAR CARD ) की मदद से घर बैठे आप अपनी नई कंपनी का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Atm से पैसा निकालना नहीं होगा फ्री- कोरोना के चलते सरकार ने ATM से Cash Withdraw की लिमिट खत्म कर दी थी । यानि आप कितनी भी बार ट्रांजेक्शन कर सकते थे लेकिन आज से पहले वाले नियम ( ATM Withdrawl restrictions ) लागू होंगे।

सबका विश्वास योजना होगी खत्म- सर्विस टैक्स और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से जुड़े पुराने लंबित विवादित मामलों के समाधान के लिए पेश की गई ‘सबका विश्वास योजना’ का भुगतान की डेडलाइन 30 जून है। सरकार अब इसकी डेडलाइन एक बार फिर से बढ़ाने में इंटरेस्टेड नहीं है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BQCr9w

SBI 65th Foundation Day: SBI ने ग्राहकों को दिया खास तोहफा, अब मिलेंगी ये सुविधाएं

नई दिल्ली।
SBI 65th Foundation Day: देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( SBI Bank ) आज अपना 65 साल जन्मदिन मना रहा है। एसबीआई ने इस मौके पर अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। एसबीआई ने देश के तीन बड़े शहरों में योनो शाखाओं ( SBI YONO Branch ) खोलने का फैसला लिया है। एसबीआई का कहना है कि पूरे देश में अगले पांच सालों में इनका विस्तार किया जाएगा।

SBI Launches YONO Branches: बैंक ने कहा है कि नवी मुंबई, गुरुग्राम और इंदौर में योनो बैंक शाखा खोलने जा रहा है। इस मौके पर एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि योनो शाखा ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में और सशक्त बनाएगी, ग्राहक इसकी मदद से वह आसानी से सभी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे। बता दें कि सेल्फ सर्विस के जरिए ग्राहक स्मार्ट चेक डिपॉजिट कियोस्क में चेक जमा कर सकते हैं, इसके अलावा नकद निकासी कर सकते हैं और पासबुक जमा कर सकते हैं, साथ ही प्रिंट की भी सुविधा है। बैंक ने अपने स्थापना की 65वीं वर्षगांठ पर इन शाखाओं को पेश किया।

आज से Bank, ATM, PF, LPG-Gas से जुड़े नियमों में हुआ बदलाव, जिन्हें जानना आपके लिए हैं जरूरी

योनो ब्रांच में होगी ये सुविधाएं ( SBI Yono Branch Facilities )
योनो ब्रांच में ग्राहकों को कई सुविधाएं मिल सकेगी। इससे डिजिटल बैंकिंग को और आसान बनाया गया है। योनो ब्रांच में ग्राहक स्मार्ट चेक डिपोजिट कियोस्क में चेक जमा कर सकेंगे। योनो कैश से नकदी की निकासी की जा सकेगी। ग्राहक खुद ही एफडी बुक कर सकेंगे। सप्ताह के सातों दिन कैश जमा किया जा सकेगा। ग्राहकों की सुविधा के लिए ब्रांच में वीडियो संदेश दिए जाएंगे। पूरे सप्ताह में कभी भी पासबुक प्रिंट कराई जा सकेगी। नया खाता भी खुद ही खोला जा सकेगा। ग्राहकों की सहायता के लिए योनो होस्ट तैनात रहेंगे।

2.4 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर
बैंक ने बताया कि योनो को 5.1 करोड़ डाउनलोड किया गया है। वहीं, इस प्लेटफॉर्म पर 2.4 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर हैं। आपको बता दें कि योनो ग्राहकों को एटीएम से कार्ड लेस नकद निकासी, प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन, योनो कृषि जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराता है।

SBI घर बैठे दे रहा Personal Loan, मोबाइल के जरिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38fgL37

'ये उन दिनों' फेम आशी सिंह ने अवनीत कौर को किया रिप्लेस, 'अलादीन नाम तो सुना होगा' में आएंगी नजर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के कहर के चलते काफी लंबे समय से फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग (Tv Serials Shooting) बंद थी। मगर अनलॉक 1 के साथ ही छोटे पर्दे की शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी गई। जिससे स्टार्स ने वापस अपने सेट का रुख किया। मगर इसी दौरान खराब स्वास्थ और दूसरी पर्सनल कारणों के चलते कुछ स्टार्स को सीरियल छोड़ना पड़ा। इस फहरिस्त में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) भी शामिल हैं। उन्होंने अपनी खराब तबियत के चलते 'अलादीन नाम तो सुना होगा' टीवी शो को छोड़ने का ऐलान किया है। अब उनकी जगह ये उन दिनों की बात है फेम एक्ट्रेस आशी सिंह (Ashi Singh) लेंगी।

90 के दशक पर बेस्ट टीवी शो उन दिनों की बात हैं में नजर आईं आशी सिंह ने अपने पहले ही डेब्यू सीरियल से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। उनकी सादगी और एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। शो के बंद हो जाने के बाद से आशी लंबे समय से ब्रेक पर थीं। मगर अब वो नए शो के साथ दोबारा कमबैक करने को तैयार हैं।'अलादीन: नाम तो सुना होगा' में आशी यास्मीन का किरदार निभाएंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आशी ने बताया कि एक कलाकार के रूप में वह अलग- अलग किरदार निभाना चाहती हैं। यास्मीन का रोल उनके पिछले कैरेक्टर नैना से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक फैंटेसी शो का हिस्सा बनूंगी। इसलिए, जब 'अलादीन' का ऑफर आया तब मैंने कुछ और नहीं सोचा। इसमें मैं पहली बार स्क्रीन पर एक्शन करूंगी। ये मेरे लिए एक नया अनुभव होगा।' शो में अवनीत को रिप्लेस करने पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं किसी को रिप्लेस नहीं करना चाहती थी। क्योंकि ओरिजिनल एक्टर के सेट किए हुए बेंचमार्क को तोड़ना और उस पर खरा उतरना काफी मुश्किल होता है। मालूम हो कि आशी सिंह को इससे पहले स्टार प्लस पर आने वाले शो दिल जैसे धड़के, धड़कने दो का भी आफर मिला था। वो इसके जरिए छोटे स्क्रीन पर दोबारा वापसी करने वाली थीं, लेकिन लॉकडाउन के चलते प्रोडक्शन हाउस ने शो को बंद करने का फैसला लिया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ePEwBg

PMGKY : PM Modi के आंकड़ों में मुफ्त राशन बांटने का खर्च 50 हजार करोड़ रुपए ज्यादा

नई दिल्ली। कोरोनावायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) के दौर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ( Pradhanmantri Garib Kalyan Yojna ) का ऐलान हुआ था। जिसके तहत गरीबों और मजदूर वर्ग के लोगों को मुफ्त अनाज बांटने की बात कही गई थी। अब इस योजना को नवबर तक बढ़ाने की घोषणा हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने इसके विस्तार का ऐलान किया है। इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को 5 किलो चावल और उनके परिवार को 1 किलो दाल मुफ्त में बांटी जाएगी। इस योजना को नवंबर तक चलाने में 90 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। अगर इसमें अप्रैल से जून तक के ख्र्च को भ्ी जोड़ दिया जाए तो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना मुफ्त राशन बांटने की कुल लागत 1.5 लाख करोड़ पहुंच जाएगी। ताज्जुब की बात तो है कि फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन विभाग ( Food and Public Distribution Department ) केे आंकड़ों के अनुसार यह ख्र्च करीब एक लाख करोड़ रुपए तक ही पहुंचेगा। आइए आपको भी बतातेे हैं कैसे?

Core Sector में राहत के संकेत, लगातार तीसरे महीने देखने को मिली गिरावट

कुछ ऐसा है गणित
- फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन विभाग के मई बुलटिन के डाटा के अनुसार इस योजना का कुल खर्च में करीब 50 हजार करोड़ रुपए की कटौती हो सकती है।
- इसका गणित समझने लिए फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन विभाग मई बुलटिन के आंकड़ों को आधार बनाना होगा।
- मान लें 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज बांटा जाता है तो अप्रैल से जून तक कुल 1.2 करोड़ टन का आंकड़ा निकलकर सामने आएगा।
- नवंबर तक बढ़ाने पर करीब 2 करोड़ टन अनाज की एक्सट्रा जरुरत होगी।
- फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 2020-21 में एक किलो चावल खरीदने और बांटने के लिए 37.27 रुपए के हिसाब से चार्ज करेगा।
- गेहूं के लिए यह राशि 26.84 रुपए प्रति किलो रहेगी।
- अप्रैल-जून के दौरान जो 1.2 करोड़ टन अनाज आवंटित किया गया, उसमें 1.04 करोड़ टन चावल और 10 लाख 56 हजार टन गेहूं शामिल था।
- मुफ्त दिए गए अनाज की कुल लागत 43 हजार 100 करोड़ के आसपास पहुंचती है।

New York में 2011 के बाद पहली बार 1800 डॉलर से ऊपर गया Gold, New Delhi में भी Record Level पर सोना

मेंटेनेंस चार्ज भी जोड़ लें तो
- इन आंकड़ों में अतिरिक्त अनाज को गोदामों में रखने के खर्च को शामिल नहीं है।
- मौजूदा वित्त वर्ष में इसकी कीमत करीब 5.40 रुपए प्रति किलो है।
- 1 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय पूल में चावल और गेहूं का स्टॉक करीब 7.4 करोड़ टन था और रिजर्व स्तर का करीब 3.5 गुना है।
- अब नई गेहूं की फसल आने के बाद सरकार के स्टॉक में करीब 9.7 करोड़ टन से ज्यादा अनाज है।
- 1.2 करोड़ टन अनाज के स्टॉक पर रखरखाव का चार्ज भ्ी जोड़ लें तो अतिरिक्त खर्च 6480 करोड़ रुपए होगा।
- इसमें 20 करोड़ परिवारों को मिलने वाली दाल के 3900 करोड़ रुपए के खर्च को जोड़े तो सरकार को अप्रैल-जून में ज्यादा से ज्यादा 40 हजार 500 करोड़ रुपए का खर्च आया।
- बताए गए 60 हजार करोड़ के खर्च के आंकड़े से बहुत कम है।

July के पहले दिन Petrol और Diesel की कीमत में राहत, जानिए आज के दाम

जुलाई से नवंंबर तक का या होगा ख्र्च सकता
- अगर जुलाई से नवंबर के बीच सरकार के खर्च को भी जोड़ें तो सरकार 2 करोड़ टन अनाज गरीबों को देती है तो उस पर कुल खर्च 64 हजार 100 करोड़ देखने को मिलेगा।
- मेंटेनेंस चार्ज 10,800 करोड़ रुपए को ना भी लें आर दाल का करीब 6500 करोड़ रुपए खर्च जोडें़ तो जुलाई से नवंबर में कुल खर्च 60 हजार करोड़ से ज्यादा नहीं होगा।
- मतलब साफ है कि पीएमजीकेवई के तहत मुफ्त अनाज बांटने का कुल खर्च 1 लाख 5 हजार करोड़ रुपए होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eJItax

आज से Bank, ATM, PF, LPG-Gas से जुड़े नियमों में हुआ बदलाव, जिन्हें जानना आपके लिए हैं जरूरी

नई दिल्ली।
देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी बीच एक जुलाई यानी आज से पूरे देश में अनलॉक-2 ( Unlock 2.0 ) शुरू हो गया है। अनलॉक-2 की गाइडलाइंस ( Unlock 2.0 Guidelines ) के अनुसार 31 जुलाई तक सिनेमा हॉल, मेट्रो, जिम, स्वीमिंग पूल नहीं खुलेंगे। स्कूल, कॉलेज को भी 31 जुलाई तक बंद रखा जाएगा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों ( International Flights ) पर भी रोक रहेगी। इनके अलावा आज से कई और बड़े बदलाव भी हुए हैं, जिनका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। ये बदलाव बैंकिंग नियमों, एलपीजी की कीमतों, योजनाओं से जुड़े हुए हैं। आइए जानते हैं 10 बड़े बदलाव

banks_rules_02.jpg

01. एटीएम से पैसा निकालने का नियम ( ATM Withdrawal Rules )
आज से एटीएम से पैसा निकासी पर चार्ज देना होगा। बता दें कि लॉकडाउन ( Lockdown ) में सरकार ने ATM के कैश निकालने के नियम में बदलाव किया था। सरकार ने कैश निकालने के दौरान लगने वाले सर्विस शुल्क को खत्म कर दिया था। लेकिन, आज से फिर से ATM से तय सीमा के बाद कैश निकासी पर चार्ज देना होगा।

02. मिनिमम बैलेंस से जुड़ा नियम ( Minimum Balance Rules )
आज से बैंक खाते में आपको मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होगा। अन्यथा आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। बता दें कि लॉकडाउन में सरकार ने मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क को खत्म कर दिया था। लेकिन, आज से मिनिमम बैलेंस न होने पर फिर से चार्ज वसूला जाएगा। इसका मतलब है कि अगर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस की राशि नहीं हैं, तो आपको इसका जुर्माना भरना होगा।

changing_1_july_03.jpg

03. बढ़ सकती है रसोई गैस की कीमतें
बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को तेल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी रसोई गैस और हवाई ईंधन एटीएफ के दामों में बदलाव करती हैं। पिछले कुछ महीनों से कीमतें लगातार बढ़ रही है। ऐसे में आज इनकी कीमतों में भी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

04. म्यूचुअल फंड से जुड़ा बदलाव
आज से म्यूचुअल फंड से जुड़ा बदलाव भी हुआ है। अब म्यूचुअल फंड खरीदने पर आपको उस पर स्टांप ड्यूटी देनी पड़ेगी। बता दें कि नए नियम के मुताबिक म्यूचुअल फंड खरीदने पर कुल निवेश का 0.005 फीसदी स्टांप ड्यूटी देनी होगी।

changing_1_july_01.jpg

05. पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दरों में बदलाव ( Punjab National Bank )
अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है, तो अब आपके बचत पर बड़ा असर पड़ने वाला है, क्योंकि एक जुलाई से पीएनबी बैंक में जमा बचत पर वार्षिय ब्याज की दरों में बदलाव हो जाएगा। जिसके तहत ब्याज दर में 0.50% की कटौती की जाएगी। यानी इसके बाद ब्याज दर 3.25% हो जाएगी।

06.नई कंपनियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
आज से नई कंपनी खोलना और भी आसान हो जाएगा। आप घर बैठे ही सिर्फ आधार से कंपनी का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें कि इससे पहले कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तमाम दस्तावेज जमा करने होते हैं।

get_5_lakh_loan_02.jpg

07. पेंशन नियम में बदलाव
बैंकों के साथ ही पेंशन नियम में भी बदलाव होने जा रहा है। एक जुलाई से पेंशन योजना के ऑटो डेबिट की सुविधा फिर से शुरू हो सकती है। बता दें कि इस सुविधा को 30 जून तक रोका गया था। अब एक जुलाई से फिर से शुरू हो सकती है।

08. पीएफ से जुड़ा नियम
बता दें कि लॉकडाउन में सरकार ने PF से जुड़े नियम में बदलाव किया था, जिसके तहत अकाउंट होल्डर्स अपने पीएफ खाते से एक तय रकम निकाल सकते थे, लेकिन अब वह मियाद खत्म हो गई है।

changing_1_july_02.jpg

09. PPF और सुकन्या समृद्धि योजना का मिनिमम अमाउंट
सरकार ने PPF और सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया है। जिसके तहत इन खातों में न्यूनतम किस्त 2019-20 के लिए जमा नहीं कर पाए हैं, वह 30 जून 2020 तक किस्त भर सकते थे। इसके अलावा PPF अकाउंट के लिए यह मिनिमम डिपॉजिट एक वित्त वर्ष में 500 रुपये है, जबकि सुकन्या समृद्धि स्कीम के लिए 250 रुपये है।

10. सबका विश्वास योजना
मोदी सरकार की इस योजना के तहत सर्विस टैक्स और केंद्रीय उत्पाद शुल्क से जुड़े पुराने लंबित विवादित मामलों का निपटारा किया जाना था। इसकी आखिरी तारीख 30 जून थी। 1 जुलाई से अब इस योजना का फायदा उन लोगों को नहीं मिल सकेगा, जो अब तक इस स्कीम का फायदा नहीं उठा पाए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZoAqJL

अगस्त से लौट सकती है सिनेमाघरों में रौनक, दिवाली और क्रिसमस के लिए तैयार है इन दो बड़े बैनर्स की फिल्में

नई दिल्ली। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते देश भर में मार्च से कई चीजें बंद हैं। इनमें मल्टीप्लेक्स (Multiplex) और थियेटरर्स भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इंटरटेनमेंट के इस जरिए को बंद रखने का फैसला लिया गया था। इसके चलते कई फिल्म मेकर्स, प्रोडक्शन हाउस और सिनेमाघर (Cinema Halls) मालिकों को काफी नुकसान हुआ था। मगर अगस्त से दोबारा सिनेमाघरों में रौनक लौटने की उम्मीद है क्योंकि अनलॉक फेज 2 की घोषणा हो चुकी है। इसी के चलते दो बड़े मेकर्स ने दिवाली और क्रिसमस के लिए रिलीज डेट का ऐलान किया है।

मंगलवार को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'सूर्यवंशी' और कबीर खान (Kabir Khan) निर्देशित रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर '83' की रिलीज डेट का ऐलान किया गया। इन दोनों बड़ी फिल्मों को दिवाली और क्रिसमस पर सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्निवल और पीवीआर के अधिकारियों का कहना है कि दोनों फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस करने का आइडिया धर्मा प्रोडक्शन और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने दिया था। क्योंकि बॉक्स आफिस पर रिलीज होने वाली ये दोनों फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर वे ही हैं।

बॉलीवुड की जगह हॉलीवुड मूवीज पहले होंगी रिलीज
माना जा रहा है कि अगस्त में सिनेमाघर खुलते ही दर्शकों की भीड़ एकदम से नहीं आएगी। लोगों में कोरोना के चलते थोड़ी झिझक रहेगी। ऐसे में सिनेमाघरों में पहले बॉलीवुड की जगह हॉलीवुड (Hollywood) की बड़ी फिल्मों को रिलीज किया जाएगा। इनमें क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेंट' और डिज्नी वालों की 'मुलान' शामिल हैं। ये 12 अगस्त को रिलीज होगी। इसके अलावा हॉलीवुड के अन्य बड़े बैनर की मूवी को भी मल्टीप्लेक्स में उतारा जाएगा।

करोड़ों का हुआ नुकसान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आइनॉक्स मूवीज के अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन महीनों से सिंगल स्क्रीन (Single Screen) और मल्टीप्लेक्स बंद होने से करीब 4500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। क्योंकि टिकट्स (Movie Tickets) से हर महीने लगभग 1000 करोड़ रुपए की कमाई होती थी। जबकि 500 करोड़ रुपए फूड और बेवरेज से आ जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gi55PV

एक्ट्रेस ने दी आत्महत्या की धमकी,कहा-बहुत डिप्रेशन में हूं, वो मुझे बहुत परेशान कर रहा है, पढ़ें पूरी पोस्ट

हाल ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वे पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। अब भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कहा है कि वे डिप्रेशन से गुजर रही हैं और उन्होंने आत्महत्या करने की बात भी कही। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट ने सबको चौंका दिया है। उन्होंने अपने डिप्रेशन के लिए धनंजय नाम के एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है।

एक्ट्रेस ने दी आत्महत्या की धमकी,कहा-बहुत डिप्रेशन में हूं, वो मुझे बहुत परेशान कर रहा है, पढ़ें पूरी पोस्ट

दरअसल, एक्ट्रेस ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने कहा कि अब उनमें हिम्मत नहीं बची और डिप्रेशन से गुजर रही हैं। उन्होंने लिखा, 'अब मैं डिप्रेशन से बहुत ज्यादा डिस्ट्रब हो चुकी हूं। अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने की और पॉजिटिव बने रहने की बात करती हूं पर अब और नहीं हो पा रहा है। ये आदमी कई सालो से मेरे बारे में न जाने कितनी गंदी-गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है। मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशिश की। मैंने कई लोगों से बात की पर सबने कहा कि इग्नोर करो पर मैं भी तो इंसान हूं। मैं मोटी हूं, मैं बुढ़िया हूं या मैं कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बातें लिखता है, लोग मुझे ये सब भेजते है और कहते है इग्नोर करो अब नहीं हो सकता इग्नोर।'

एक्ट्रेस ने दी आत्महत्या की धमकी,कहा-बहुत डिप्रेशन में हूं, वो मुझे बहुत परेशान कर रहा है, पढ़ें पूरी पोस्ट

आगे अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि वे कई वर्षों से इन बातों को लेकर परेशान हैं। उन्होंने बताया कि वे मानसिक तनाव से गुजर रही हैं और उनकी जिंदगी में बहुत तनाव है। उन्होंने लिखा कि मुंबई पुलिस से मेरी रिक्वेस्ट है कि अगर मैं कुछ कर लेती हूं तो इसका जिम्मेदार धनंजय सिंह होगा। अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने साइबर सेल में भी इसकी शिकायत की थी लेकिन वहां कहा गया कि उस व्यक्ति ने जो भी लिखा है, उसमें एक्ट्रेस का नाम नहीं लिखा। रानी ने आगे लिखा कि मैं जानती हूं ये सिर्फ मेरे लिए लिखता है। इसके ऐसे पोस्ट पर लोग मेरा नाम लिख कर गंदी-गंदी गालियां लिखते हैं और ये उसके मजे लेता है।

हिम्मत नहीं बची अब

एक्ट्रेस का कहना है कि अब वे बिल्कुल हताश हो चुकी हैं और हिम्मत नहीं बची। अब और बर्दाश्त करना मुश्किल है। बहुत डिप्रेशन से गुजर रही हूं। बता दें कि रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की जानी—मानी एक्ट्रेस हैं और अब तक लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dLEqZR

सुशांत सिंह राजपूत को 'जानदार बंदा' मानते है दिलजीत दोसांझ, 'दिल बेचारा' को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ( Bollywood singer and actor Diljit Dosanjh ) का कहना है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) जानदार बंदा था। वह सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ( Sushant's last film Dil Bechara ) को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, तू वारी मिलेया सी मै वीर नू..जानदार बंदा सी यार। उन्होंने सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेखर का एक पोस्टर भी साझा किया, जो अगले महीने डिजिटल प्लेटफॉर्म ( digital platform) पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, ऐसा लगता है कि दिलजीत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सुशांत की आखिरी फिल्म रिलीज करने के फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, इसे सिनेमाघरों में भी रिलीज होनी चाहिए। जब से सुशांत की आखिरी फिल्म की ओटीटी रिललीज की घोषणा हुई तब से उनके परिवारवाले और उनके फैंस इसको सिनेमाघरों रिलीज करने की मांग कर रहे है। ये सभी सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के निर्माताओं से अपील कर रहे है। यह मूवी वे सिनमाघरों में देना चाहते हे।

Diljit Dosanjh

शेखर कपूर से होगी पूछताछ
मुंबई पुलिस अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की आत्महत्या मामले में फिल्मकार शेखर कपूर के बयान को दर्ज करेगी। पुलिस ने सुशांत की 'दिल बेचारा' फिल्म की सह कलाकार संजना संघी का भी बयान दर्ज किया। अभिनेता की अंतिम फिल्म 24 जुलाई को डिजिटल प्लेजफॉर्म पर रिलीज होगी। पुलिस ने अभिनेत्री से बांद्रा पुलिस स्टेशन में करीब सात घंटे तक पूछताछ की। शेखर कपूर के बयान को इसलिए दर्ज किया जाएगा, ताकि अभिनेता के तौर पर दिवंगत राजपूत की जिंदगी के साफ तस्वीर को सामने लाया जा सके। फिल्मकार पुलिस के लिए इस केस में काफी महत्व रखते हैं, क्योंकि वह एक समय यश राज के बैनर तले सुशांत के लिए महत्वाकांक्षी 'पानी' का निर्देशन करने वाले थे। इसके साथ ही शेखर कपूर ने सुशांत के निधन के बात ट्वीट किया था जो कई तरह के सवाल खड़े करता है।

शेखर कपूर ने किया था ट्वीट
शेखर कपूर ने ट्वीट कर कहा था, 'मैं जानता हूं कि तुम किस दर्द से गुजर रहे हो। मैं जानता हूं उन लोगों की कहानी, जिन्होंने तुम्हें इतनी बुरी तरह निराश किया कि तुम मेरे कंधे पर रोया करते थे। काश मैं पिछले 6 महीनों में तुम्हारे आस-पास रह पाता, काश तुम मुझसे बात कर पाते। तुम्हारे साथ जो हुआ वो तुम्हारा नहीं, बल्कि उन लोगों के कर्मों का फल है।'

Diljit Dosanjh

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dN6Qmt

Nepotism के बीच Vivek Oberoi ने सुष्मिता सेन के भाई को दिया बॉलीवुड में मौका, मर्डर मिस्ट्री पर होगी आधारित

नई दिल्ली | बॉलीवुड में जहां एक तरफ नेपोटिज्म (Nepotism in bollywood) पर बहस जारी है वहीं गैंगबाजी और ग्रुपिज्म भी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। स्टारकिड्स को लेकर ट्रोल (Starkids trolled) भी किया जा रहा है। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय 'इति : कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर?' नाम की फिल्म से प्रोड्यूसर (Vivek Oberoi becomes producer) बनने जा रहे हैं। खास बात ये है कि वो एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई को इस फिल्म से लॉन्च (Sushmita Brother bollywood debut) करने जा रहे हैं। फिल्म इति मर्डर मिस्ट्री की कहानी (Iti murder mystery) पर आधारित होगी। हाल ही में इसका पोस्टर रिलीज किया गया था और ये ट्विटर पर टॉप 10 के ट्रेंड में (Iti teaser poster trending) आ गया था। यानी कि लोगों की दिलचस्पी इस फिल्म में देखने को मिल रही है।

खास बात ये है कि विवेक ओबेरॉय जहां खुद सुशांत के निधन के दौरान बॉलीवुड के नेपोटिज्म और गैंगबाजी पर एक पोस्ट (Vivek oberoi on nepotism and groupism) कर चुके हैं वहीं वो अब खुद सुष्मिता के भाई को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। एक्ट्रेस के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) लंबे समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारियों में लगे हुए थे। जिसको लेकर वो कई एक्टिंग क्लासेस भी ले चुके हैं। अभी तक राजीव मॉडलिंग (Rajeev Sen modeling) में अपना हाथ आजमा रहे थे। अब वो फिल्म इति में दिखाई देंगे। राजीव अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। पिछले साल उन्होंने टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (TV actress Charu asopa) से शादी की थी। जिनकी वायरल फोटोज को लेकर सोशल मीडिया (Rajeev Sen Charu asopa viral photos) पर खूब बवाल मच चुका है।

बता दें कि विवेक ओबेरॉय के साथ प्रेरणा वी.अरोड़ा भी फिल्म इति की प्रोड्यूसर ( Producer Prerna V Arora) हैं। विवेक का प्रोडक्शन हाउस ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट (Oberoi Mega Entertainment) और मंदिरा एंटरटेनमेंट (Mandiraa Entertainment) दोनों मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।

वहीं फिल्म इति की बात करें तो इसे विशाम मिश्रा (Iti director Vishal Mishra) डायरेक्ट कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग सितंबर या अक्टूबर में शुरू हो सकती है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि एक महिला इति (Iti The Movie) जो मर चुकी है वो खुद ही अपने मर्डर को सुलझाने की कोशिश करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eJyG4h

Sushant की मौत को लेकर Shekhar Suman को मिले बड़े सबूत, खुलासा करते हुए कहा- मैं जानता हूं इसके पीछे कौन लोग हैं

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से कई बातें सेलेब्स के द्वारा सामने आईं। कुछ सितारे लगातार सीबीआई जांच की (CBI investigation for Sushant) मांग कर रहे हैं। वो ये मानने को तैयार नहीं कि सुशांत की मौत सिर्फ एक नॉर्मल सुसाइड का मामला है। जिसमें शेखर सुमन (Shekhar Suman) सबसे आगे निकलकर आए हैं। बीते दिन वो पटना सुशांत के घरवालों से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने दिवंगत एक्टर के पिता का हाल बताया (Shekhar Suman at Sushant Patna home) था। उसके बाद उन्होंने पटना में ही राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात कर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Shekhar Suman press conference with Tejashwi Yadav) की जिसमें कई हैरान करने वाली बातें बताईं। शेखर सुमन ने सुशांत की मौत को एक साजिश (Shekhar Says Sushant death plot) करार दिया है और अलग-अलग तथ्य रखे हैं।

शेखर सुमन ने कहा कि सुशांत की मौत के पीछे भाई-भतीजावाद नहीं (No nepotism behind Sushant death) बल्कि एक गैंग जिम्मेदार है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ तथ्य सामने रखे हैं जो हैरान करने वाले हैं। शेखर सुमन ने कहा कि जो कई तथ्य और सबूत सामने आ (Shekhar Suman on Sushant death evidence) गए हैं जिसको लेकर मैं कहना चाहता हूं जो दिख रहा है वैसा नहीं है। सुशांत की मौत एक साजिश हो सकती है, इस मामले की पूरी जांच की जानी चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री में मैं ऐसे नाम जानता हूं जो इस व्यवसाय और माफिया (Shekhar Suman on film industry mafia) का हिस्सा थे लेकिन अभी किसी का नाम लूंगा क्योंकि मेरे पास कोई ठोस सबूत नहीं है।

शेखर सुमन ने आगे कहा कि सुशांत के आत्महत्या की लेकिन उसके पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला (Sushant suicide note question) ये कैसे मुमकिन है? सुशांत ने एक महीने में 50 सिम कार्ड बदल डाले (Sushant changed 50 sim cards) इससे पीछे क सच क्या है? क्या वो किसी से बच रहा था या कोई उसे परेशान कर रहा था? मैं जानता हूं कि इस इंडस्ट्री में ग्रुप बाजी होती है। बता दें कि केदारनाथ डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भी नंबर चेंज करने वाली बात बताई थी।

वहीं शेखर सुमन ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के ना मिल पाने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुझसे मिल सकते हैं लेकिन उन्होंने कोविड-19 को ना मिलने का कारण बता दिया। उन्हें जाकर सुशांत के परिवार से मिलना चाहिए और इस मामले की तह तक जांच करवानी चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31xs45m

Core Sector में राहत के संकेत, लगातार तीसरे महीने देखने को मिली गिरावट

नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ( Ministry of Commerce and Industry ) की ओर से मई के कोर औद्योगिक उत्पादन ( Industrial Production Data ) के आंकड़ों को देखकर लगता है कि इकोनॉमी और घरेलू उद्योगों में सुधार ( Improvement in Economy and Domestic Industries ) देखने को मिल रहा है। भले ही मई के महीने में भी गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन अप्रैल के महीन के मुकाबले करीब 14 फीसदी का सुधार देखने को मिला है। यह राहत भी एग्रीकल्चर सेक्टर ( Agriculture Sector ) की वजह से ही देखने को मिली है। मई के महीने में एग्रीकल्चर सेक्टर में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि किस सेक्टर की क्या राहत रही।

New York में 2011 के बाद पहली बार 1800 डॉलर से ऊपर गया Gold, New Delhi में भी Record Level पर सोना

23.4 फीसदी तक गिरा कोर सेक्टर
भारत के आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन की रफ्तार में मई 2020 में 23 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। यह जानकारी मंगलवार को सरकारी आंकड़ों से सामने आई है। हालांकि आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक में गिरावट की दर मई 2020 के दौरान आर्थिक गतिविधियों के आंशिक रूप से खोले जाने के कारण एक क्रमिक आधार पर धीमी हुई है। क्रमिक आधार पर आठ प्रमुख उद्योगों का सूचकांक मई 2020 के लिए 23.4 फीसदी तक गिर गया। जबकि इसके पहले अप्रैल 2020 के दौरान यह 37 फीसदी गिरा था।

July के पहले दिन Petrol और Diesel की कीमत में राहत, जानिए आज के दाम

किस सेक्टर में कितनी गिरावट
आठ प्रमुख उद्योगों की बात करें तो फर्टीलाइजर को छोड़कर सभी में गिरावट देखने को मिली है। मई में एग्रीकल्चर से जुड़े इस सेक्टर में 7.5 फीसदी की बढ़त दख्ेखने को मिली है। इस्पात में 48.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं सीमेंट 22.2 फीसदी गिरा है। इलेक्ट्रीसिटी में 15.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वही रिफाइनरी प्रोडक्ट में 21.3 फीसदी की गिरावट दख्ेख्ने को मिली है। आपको बता कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल आइटम्स का 40 प्रतिशत हिस्सा ईसीआई का है। जिसमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफायनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और विद्युत शामिल हैं।

जल्द मिलेगा Microsoft में काम करने मौका, Noida में बनने जा रहा 4000 की Capacity का Campus

मंत्रालय की ओर से आया बयान
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कोविड-19 महामारी के कारण अप्रैल और मई में लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर विभिन्न उद्योगों जैसे कोयला, सीमेंट, इस्पात, प्राकृतिक गैस, रिफायनरी, कच्चा तेल आदि का उत्पादन काफी गिरा है। बयान के अनुसार फरवरी 2020 के लिए आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर संशोधित कर 6.4 फीसदी देखने को मिली थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YLNt8T

RAS: हाईकोर्ट ने हटाई रोक, जल्दी रिजल्ट होगा जारी

राजस्थान हाईकोर्ट ने RAS भर्ती 2018 में मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित करने पर लगी रोक हटा दी है। एक दिसंबर 2018 को कोर्ट ने रोक लगाई थी। आरपीएससी व सरकार के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने संबंधित याचिकाएं निरस्त कर दी।

सरकार ने 1080 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के बाद सुरज्ञान सिंह एवं अन्य ने कट ऑफ को लेकर याचिका दायर की। मुख्य परीक्षा के परिणाम पर रोक के चलते डेढ़ साल से भर्ती प्रक्रिया रूकी हुई थी। बीते दिनों सरकार व आरपीएससी ने प्रार्थना पत्र दाखिल कर परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी।

यह था विवाद
आरएएस व अधीनस्थ सेवा के 1080 पदों की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में सामान्य वर्ग की 76.06, ओबीसी की कट ऑफ 99.33 प्रतिशत रही। सामान्य से ज्यादा अंक वाले ओबीसी अभ्यर्थियों ने याचिका दायर की। कोर्ट ने इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल करने के आदेश दिए।

यह निकाला हल
राज्य सरकार ने बीते दिनों आरएएस भर्ती परीक्षा नियम 1999 के नियम 15 में बदलाव किया है। आरपीएससी के अधिवक्ता एमएफ बैग के अनुसार मुख्य परीक्षा में श्रेणीवार 15 गुणा अभ्यर्थियों को बुलाने की जगह मेरिट के अनुसार 15 गुणा छात्रों को मुख्य परीक्षा में शामिल करने का नियम लागू किया है। इसी के साथ आरक्षित वर्ग के छात्रों, जिनके अंक सामान्य वर्ग से ज्यादा है, को मुख्य परीक्षा के योग्य माना है। ऐसे में मुख्य परीक्षा में शामिल सभी छात्र भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो गए और सभी याचिकाएं सारहीन हो गई। सूत्रों के अनुसार प्री-आरएएस की परीक्षा को यूपीएससी पैट्रन पर करने के लिए बनाई गई कमेटी की सिफारिशों के आधार नियमों में संशोधन किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/ras-हाईकोर्ट-ने-हटाई-रोक-जल्दी-रिजल्ट-होगा-जारी-6235479/

New York में 2011 के बाद पहली बार 1800 डॉलर से ऊपर गया Gold, New Delhi में भी Record Level पर सोना

नई दिल्ली। कोरोना के गहराते कहर से बनी अनिश्चितता के माहौल में सोने-चांदी की चमक ( Gold And Silver Price Today ) बढ़ गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2011 के बाद पहली बार सोने का भाव ( Gold Price in International Market ) मंगलवार को 1800 डॉलर प्रति औंस के ऊपर गया है जबकि घरेलू बाजार में पीली धातु फिर नई उंचाई पर पहुंच चुकी है। कमोडिटी व सर्राफा बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना वायरस का प्रकोप ( Coronvirus Pandemic ) पूरी दुनिया में गहराता जा रहा है जिससे सोने के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में महंगी धातुओं में आई तेजी के कारण घरेलू बाजार में सोने और चांदी के दाम में उछाल ( Gold and Silver Price Hike ) आया है।

July के पहले दिन Petrol और Diesel की कीमत में राहत, जानिए आज के दाम

न्यूयॉर्क में सोने का भाव
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त अनुबंध में पिछले सत्र से 19.80 डॉलर यानी 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 1801 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान कॉमेक्स पर सोने का भाव 1803.95 डॉलर प्रति औंस तक उछला। कॉमेक्स पर इससे पहले सिंतबर 2011 में सोने का भाव 1812 डॉलर प्रति औंस तक उछला था। वहीं, चांदी के सितंबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 3.08 फीसदी की तेजी के साथ 18.62 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

14 जुलाई से Bharat Bond ETF में फिर से निवेश करने का है मौका, बस करना होगा यह काम

भारत में रिकॉर्ड स्तर पर सोना पहुंचा
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में मंगलवार की रात 9.34 बजे पिछले सत्र से 460 रुपये यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 48704 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव एमसीएक्स पर 48825 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 1338 रुपये यानी 2.73 फीसदी की तेजी के साथ 50,321 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 50,484 रुपये प्रति किलो तक उछला।

जल्द मिलेगा Microsoft में काम करने मौका, Noida में बनने जा रहा 4000 की Capacity का Campus

क्या कहते हैं जानकार
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (करेंसी व एनर्जी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा कि डॉलर में आई कमजोरी और वैश्विक आर्थिक विकास की रफ्तार सुस्त रहने के अंदेशों के साथ-साथ भूराजनीतिक तनाव के कारण बनी अनिश्चितता के माहौल में निवेशकों का रुझान निवेश के सबसे सुरक्षित साधन सोने के प्रति बनी हुई है, इसीलिए सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YLFZTl

July के पहले दिन Petrol और Diesel की कीमत में राहत, जानिए आज के दाम

नई दिल्ली। जुलाई महीने के पहले दिन पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Today ) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमत ( Petrol Diesel Price Unchanged ) को स्थिर रखा गया है। जबकि जून के महीने में देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत ( Diesel Price Today ) में 11 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। जबकि पेट्रोल की कीमत ( Petrol Price Today ) में 9 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत ( Petrol Diesel Prices ) में कुछ दिन और स्थिरता देखने को मिल सकती है।

14 जुलाई से Bharat Bond ETF में फिर से निवेश करने का है मौका, बस करना होगा यह काम

पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन स्थिरता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महनगरों में बुधवार को पेट्रोल की कीमत में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जबकि सोमवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जिसके बाद देश देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 80.43 रुपए, 82.10 रुपए, 87.19 रुपए और 83.63 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। आपको बता दें कि 7 जून में पेट्रोल के दाम में लगाजार इजाफा देखने को मिला है।

जल्द मिलेगा Microsoft में काम करने मौका, Noida में बनने जा रहा 4000 की Capacity का Campus

डीजल के दाम भी नहीं हुआ बदलाव स्थिर
वही बात डीजल की कीमत की बात करें तो देश के चारों महानगरों में लगातार दूसरे दिन दाम में स्थिरता देखने को मिली। जबकि सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में 13 पैसे, कोलकाता और मुंबई 12 पैसे एवंं चेन्नई मे 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था। जिसके बाद चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 80.53 रुपए, 75.64 रुपए, 78.83 रुपए और 77.72 रुपए प्रति लीटर दाम हो गए थे। आज भी यही दाम चारों महानगरों के लोगों को चुकाने होंगे।

सरकार द्वारा Chinese Apps पर प्रतिबंद के बाद Telecom Companies उठाएंगी बड़ा कदम

जून में 11 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ डीजल
जून में पेट्रोल और डीजल के दाम में बेहिसाब बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस महीने के सात जून से 30 जून तक पेट्रोल और डीजल के दाम में रोजाना बदलाव देखने को मिले हैं। इन 24 दिनों में दिल्ली में डीजल 11.14 रुपए लीटर महंगा हो गया है जबकि इन 24 दिनों में 21 बार पेट्रोल के दाम में वृद्धि के बाद पेट्रोल 9.17 रुपए लीटर महंगा हो गया है। बाकी महानगरों की बात करें तो अब तक कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में क्रमश: 8.80 रुपए, 8.87 रुपए और 8.10 रुपए प्रति प्रति लीटर हो इजाफा हो चुका है। जबकि डीजल के दाम में तीनों महानगरों में क्रमश: 10.02 रुपए, 10.62 रुपए और 9.50 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dMQev7

59 Chinese App Ban: ‘रामायण’ की सीता Dipika Chikhlia बोलीं- ऐसे पड़ोसियों की मौजूदगी को मिटाना शुरू

नई दिल्ली | भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चीन के 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा (India Bans 59 Chinese Apps) दिया है। जिसमें भारत में पॉपुलर ऐप टिकटॉक को भी बैन (TikTok Apps) कर दिया गया है। कई सेलेब्स ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए सरकार का समर्थन किया है। अधिकतर लोग खुश हैं कि चीन के ऐप को बैन कर दिया गया है। भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद 20 जवानो के शहीद होने पर लोगों में बेहद गुस्सा था। कई दिनों से चीनी सामान का बहिष्कार किया जा रहा था। टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फैंस से इसकी अपील की थी। वहीं अब रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने भी सरकार के फैसले पर खुशी जताते हुए पड़ोसी देश चीन पर तंज कसा है।

दीपिका चिखलिया ने (Deepika Chikhalia Instagram) कहा कि जो करना है वो करो... एक दृढ़ रुख अपनाएं और देश के स्थानीय व्यापारियों और व्यापार का समर्थन करने का समर्थन करें और हमारे दैनिक जीवन से ऐसे पड़ोसियों की उपस्थिति को मिटाने की यात्रा शुरू करें। पड़ोसियों से प्यार करो... लेकिन जब तक वो एलएसी और एलओसी पास न करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31AwLvj

बुढापे को सिक्योर करती है Pradhan Mantri Vaya Vandan Yojana, मिलती है 10000 रूपए की पेंशन

नई दिल्ली : अगर आप भी अपने मां-बाप के बुढ़ापे को रिटायरमेंट प्लान में निवेश के जरिए सिक्योर करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके बेहद काम आ सकता है। दरअसल हम आज आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें निवेश के बाद रिटायरमेंट पर 10000 रूपए की मंथली पेंशन ( monthly pension ) पक्की । हम बात कर रहे है पीएम वय वंदन योजना ( PM Vaya Vandana Yojana ) की । ये स्कीम पहले 30 मार्च को बंद होने थी लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी और देश के हालात के चलते LIC ने इसे दोबारा लॉन्च किया और अब अगले 3 साल तक इस स्कीम में फिर से निवेश कर सकते हैं ।

क्या है ये स्कीम-

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) सीनियर सिटीजन्स के स्थाई पेंशन की योजना ( Pension Scheme ) है यानि इस स्कीम में इंवेस्ट करके आप हर महीने पेंशन ( monthly pension ) पा सकते हैं। यह पेंशन स्कीम 60 साल या इससे ऊपर के लोगों के लिए है । इस स्कीम में इंवेस्ट करने की कोई आयु सीमा नहीं है। इस स्कीम में सलाना रिटर्न 8% से 8.30% है। 2017-18 और 2018-19 के आम बजट में इसका ऐलान हुआ था। पेंशन ( pension ) सिर्फ 10 साल तक ही मिलती है। इस योजना में 15 लाख रुपए का निवेश करने पर 10,000 योजना जारी रहने तक हर महीने मिलती रहती है। अगर कोई व्यक्ति 10 साल बाद भी पेंशन लेना चाहता है तो उसे इस योजना में फिर से निवेश करना होगा। इस स्कीम के तहत प्रीमियम आप 3 महीने, 6 महीने या सालाना दे।

UPI PIN नहीं है सिक्योरिटी की गारंटी, इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

कितना करना होगा निवेश –

इस स्कीम के तहत आप मिनिमम 1.50 लाख रुपए और मैक्सिमम 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। पॉलिसी लेने वक्त जमा रकम 10 साल पूरा होने के बाद वापस हो जाती है।

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत- इस स्कीम में निवेश के लिए आपको पैन कार्ड ( PAN CARD ) की कॉपी, एड्रेस प्रूफ के लिए आधार ( AADHAR CARD ) या फिर पासपोर्ट की फोटो कॉपी ( PASSPORT ) चाहिए होगी। इसके अलावा बैंक अकाउंट डीटेल ताकि आपके अकाउंट में पैसा ट्रासफर हो सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ijm7z0

Google और Apple Store से हटने के बाद Tiktok ने दी सफाई, China के साथ नहीं कर रहे हैं Data Share

नई दिल्ली। भारत ही नही पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप Tiktok को भारत में गूगल प्ले स्टोर ( Google Play Store ) और एपल स्टोर ( Apple Store ) से हटा दिया गया है। इस बैन के बाद टिकटॉक ( Tiktok Clarification ) की ओर से सफाई भी पेश की गई है। टिकटॉक इंडिया ( Tiktok India ) के हेड ने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा है कि टिकटॉक यूजर का डाटा ( Tiktok User Data ) चीन समेत किसी भी देश के शेयर नहीं करता है। वो हमेशा यूजर की गोपनीयता और सुरक्षा ( User Privacy and Security ) का ख्याल रखता है। कुछ दिनों पहले ऐपल ने टिकटॉक पर जासूसी करने का भी आरोप ( Tiktok accused of Spying ) लगाया था।

Chinese App को Search और Replace करने में यह App करेगा मदद, बस पांच स्टेप्स में हो जाएगा काम

करते हैं भारत सरकार के आदेश का समान
टिकटॉक इंडिया के हेड निखिल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत सरकार ने टिकटॉक सहित कुल 59 ऐप को बैन करने के लिए अंतरिम आदेश जारी किया है। वो सरकार के फैसले का सम्मान करते हुए आदेश का पालन कर रहे हैं। सरकार की ओर से स्पष्टीकरण देने के लिए उन्हें अधिकारियों से मिलने और अपनी बात रख्खने के लिए आमंत्रित किया गया है।

नहीं करते हैं किसी के साथ डाटा शेयर
निखिल गांधी की ओर से कहा गया है कि कंपनी भारतीय कानून और लोगों की गोपनियता का पूरा ख्याल रखती है। वो किसी भी देश फिर वो चीन ही क्यों न हो डाटा शेयरिंग नहीं कर रही है। अगर कंपनी से कोई किसी भी यूजर का डाटा मांगेगा तो भी नहीं देंगे। निखिल गांधी के अनुसार टिकटॉक लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत 14 भारतीय भाषाओं में सर्विस दे रहा है। भारत में इसके करीब 10 करोड़ यूजर्स हैं। जिसमें कई क्ष्ेात्रों के लोग शामिल हैं।

Tiktok को टक्कर देने आया India का Chingari App, जमकर मचा रहा है धूम

एपल ने लगाए थे जासूसी के आरोप
भले ही बैन होने के बाद टिकटॉक की ओर से सफाई आ गई हो, लेकिन पिछले दिनों एपल की ओर से दिए गए जासूसी सबूत की वजह अभी भी शक के घेरे में है। एपल ने कहा था कि उसके नए आईओएस 14 बीटा की मदद से खुलासा हुआ है कि बैकग्राउंड में एपल आईफोन के क्लिपबोर्ड को एक्सेस कर रहा था। सिक्योरिटी रिसर्चर्स टॉमी मिस्क और तलाल हज बेक्री की ओर से दी जानकारी के अनुसार यूजर्स के डेटा को एक्सेस करने वाले ऐप्स में टिकटॉक का नाम है। टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ा बयान आया था कि ये समस्या आउटडेटेड गूगल एडवर्टाइजिंग एसडीके के कारण आई थी, जिसे रिप्लेस कर दी गई गया है। एपल के आरोप अनुसार बाइटडांस का दावा बिल्कुल गलत है। टिकटॉक को कई बार क्लिपबोर्ड को एक्सेस करते पकड़ा गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YJZkVb

टीम मैनेजर ने किया खुलासा, Sachin और Sourav को Dravid ने किया था T20 World Cup 2007 में खेलने से मना

नई दिल्ली : टी-20 विश्व कप 2007 (T20 World Cup 2007) में टीम इंडिया (Team India) के कई दिग्गज क्रिकेटर नहीं खेले थे। इनमें उस समय के तीन दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी शामिल थे। इन तीनों ने अपनी इच्छा से विश्व कप से बाहर रहने का फैसला लिया था। अब इसका कारण सामने आ गया है कि इन्होंने क्यों ऐसा किया था। तत्कालीन मैनेजर और पूर्व सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) ने बताया कि सचिन और गांगुली ने द्रविड़ के कहने पर ऐसा किया था।

राजपूत ने बताया द्रविड़ ने सौरव और सचिन को किया मना

टीम इंडिया के तत्कालीन मैनेजर लालचंद राजपूत का दावा है कि राहुल द्रविड़ के कहने पर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने टी-20 विश्व कप 2007 से दूर रहने का फैसला किया था। बता दें कि 2007 में ही एकदिवसीय विश्व कप (ODI World cup 2007) भी खेला गया था। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी। राहुल की कप्तानी वाली इस विश्व कप टीम में सचिन और गांगुली भी हिस्सा थे। राजपूत ने कहा कि सचिन और गांगुली भी 2007 में टी-20 विश्व कप का हिस्सा होते अगर द्रविड़ ने उन्हें मना न किया होता।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बदले कप्तान के साथ उतरेगा इंग्लैंड, Ben Stokes होंगे कप्तान

द्रविड़ चाहते थे युवा क्रिकेटर जाएं विश्व कप खेलने

लालचंद राजपूत ने कहा कि राहुल द्रविड़ चाहते थे कि टी-20 विश्व कप की टीम में युवा क्रिकेटरों को मौका दिया जाए। इसलिए उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली से भी कहा कि वह टी-20 विश्व कप का हिस्सा न बनें। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर एक ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है, जबकि राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने एक भी नहीं।

बाद में हुआ होगा अफसोस

उस समय को याद करते हुए राजपूत ने कहा कि राहुल द्रविड़ इंग्लैंड में कप्तान थे। वहां से सीधे टी-20 विश्व कप के लिए जोहांसबर्ग पहुंचे थे। राहुल द्रविड़ ने कहा था कि इस टूर्नामेंट में हमें युवा क्रिकेटरों को मौका देना चाहिए। इसके आगे राजपूत ने कहा कि लेकिन जब टीम इंडिया ने विश्व कप जीत लिया तो इन्हें इसका पछतावा हुआ होगा। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला टी-20 विश्व कप जीता था। इसके बाद धोनी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के भी कप्तान बने और फिर जब अनिल कुंबले ने संन्यास लिया तो वह टेस्ट टीम के भी कप्तान बने।

टेस्ट सीरीज में Black Lives Matter का लोगो पहनकर उतरेंगे Windies Cricketer

वेंगसरकर ने धोनी को कप्तान बनाकर चौंका दिया था

विश्व कप से पहले दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति ने कई अनुभवी खिलाड़ियों पर युवा महेंद्र सिंह धोनी को तरजीह देकर कप्तान नियुक्त किया था। टी-20 विश्व कप 2007 की टीम में भी काफी युवा खिलाड़ियों को जगह दी थी। वह भी तब, जब इस टीम में टीम इंडिया के लिए पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में कप्तानी करने वाले वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद थे। माना जा रहा था कि सचिन, सौरव और राहुल के न खेलने पर सहवाग को ही कप्तानी मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। और धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप (ODI World cup 2011) और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) भी जीती।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31tMkET

Monday, June 29, 2020

सोफिया हयात का छलका दर्द, कहा "फिल्म देने के बदले मुझ पर चांस माराना चाहते थे मेकर्स"

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर विवाद शुरू हो गया है। हर कोई अपनी बीती बातें शेयर करके अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। इसी मामले में हॉट एक्ट्रेस सोफिया हयात (Actress Sofia Hayat) ने कुछ बड़े खुलासे किए। उनका कहना है कि फिल्में पाने के लिए समझौता करना पड़ता है, लेकिन वो अपने जमीर को नहीं बेच सकतीं। इसीलिए उन्हें ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं हो पाई।

बिग बॉस-7 की कंटेस्टेंट रही सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने नेपोटिज्म के बारे में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें विदेशी होने के नाते काफी परेशानियां झेलनी पड़ी है। कई बड़े फिल्ममेकर्स और एक्टर्स ने मुझ पर चांस मारने की कोशिश की। वे शारीरिक समझौता चाहते थे। मगर मैंने कभी उन्हें खुद को हाथ तक लगाने नहीं दिया। उनसे दूरी बरतने के लिए मैं वर्किंग ऑवर्स के बाद किसी से मिलने नहीं जाती थी।

दबाव बनाने के लिए काटने लगे मेरे सीन
सोफिया का कहना है कि ग्लैमर इंडस्ट्री जितनी चमकदार दिखती है अंदर से उतनी ही डरावनी है। इसकी सच्चाई उन्हें काम करते वक्त पता चलीं। जब उन्होंने मेकर्स की बात नहीं मानी तो, "उन्होंने मेरा काम दूसरी लड़कियों को देने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म से मेरे सीन्स को भी काट दिए। जबकिकई फिल्में रोक दी गईं। वे हर बार मुझे अपनी बात मानने का दबाव बनाते थे। इसके बाद मैंने अपने देश वापस लौटने का फैसला किया। मैं नेपोटिज्म का शिकार नहीं बनना चाहती थी।'

बिग बॉस पर भी भड़की एक्ट्
सोफिया बिग बॉस-7 (Bigg Boss 7) की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। मगर वो अपनी इमेज को लेकर उस दौरान काफी सुर्खियों में थी। इस बात पर भी वो काफी नाखुश दिखीं। उन्होंने कहा कि उसे बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बिग बॉस में एंट्री मिली। ये शो बड़ा प्लेटफॉर्म था, लेकिन ऐसा लगा कि ये शो उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाने का एक प्लान था। बिग बॉस में उनके हिस्से को काट—छांटकर पेश किया गया है। इसलिए उनका असली कैरेक्टर दर्शकों के सामने नहीं आ पाया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VtkJA0

#TikTokBan होने पर सोशल मीडिया पर कर रहा है खूब ट्रेंड,मीम्स बनाकर लोगों ने कहा-'बैठे क्यों हो तालियां बजाओ'

नई दिल्ली। बीते रात यानी कि 29 जून को भारत सरकार ( Indian Government ) ने चाइना ( India took strict decision against China ) के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया। सरकार ने भारत में इस्तेमाल हो रहे 59 चाइनीज ( Ban 59 Chines App) ऐप पर बैन लगा दिया है, जिसमें वीडियो क्रिएटर ऐप टिकटॉक ( Chines App Tiktok ) का नाम भी शामिल है। टिकटॉक एक ऐसा ऐप है जिसे भारत में सबसे ज्यादा ( Most commonly used in India ) इस्तेमाल किया जाता है। इसे एंटरटेनमेंट का अच्छा साधन है। टिकटॉक प्लेटफॉर्म ने कई लोगों को रातोंरात स्टार भी बनाया है।

tiktokban.jpg

यही वजह थी कि युवा सबसे ज्यादा ( Youth Active on Tiktok ) इस ऐप पर काफी एक्टिव रहा करते थे। आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवु़ड ( Bollywoo ) और हॉलीवुड ( Hollywood ) के कई सेलेब्स ( Celebs active on tiktok app ) इस ऐप पर खूब एक्टिव होकर लोगों को एंटरटेन ( People Entertain ) करत थे। लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी थे जो शुरू से चाहते थे कि यह ऐप बैन हो जाए। टिकटॉक को बैन करने को लेकर पहले भी कई बार खबरें सामने आ चुकी थीं। अब सरकार के इस फैसले वह लोग काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर टिकटॉक बैन ( Tiktok Ban Memes Viral On Internet ) पर मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।

चाइनीज ऐप टिकटॉक को इस्तेमाल करने में बॉलीवुड के सेलेब्स ( Bollywood Celebs Using Tiktok App ) भी सबसे आगे हैं। वहीं उनके फॉलोअर्स की संख्या ( Celebs Followers ) भी काफी है। ऐसे में टिकटॉक के बैन ( Tiktok Ban News ) होने की खबर सुन सभी स्टार्स ने टिकटॉक पर लास्ट ( Celebs Shared Last Video ) वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस ( Celebs to say bye to fans ) से अलविदा कहा। साथ नही सोशल मीडिया के और प्लेटफॉर्म ( Social Media Other Platform ) पर जुड़े रहने का वादा किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gbZjPw

सुशांत की ऑनस्क्रीन बेटी ने पूछा, भावनाओं का इजहार सोशल मीडिया पर जरूरी है?

टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी (TV actress Asha Negi) ने उस सोशल मीडिया ( social media) को को करारा जवाब दिया है, जिसे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( actor Sushant Singh Rajput ) के निधन पर कुछ भी पोस्ट ना करने पर उन्हें ट्रोल किया था। आशा ने हाल ही में टेलीविजन धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' (television serial Pritha Rishta) में सुशांत ( Sushant Singh Rajput ) संग काम करने के अपने अनुभव के बारे में एक वीडियो अपलोड किया। उन्होंने लिखा कि 'पवित्र रिश्ता' (serial Pritha Rishta) का एक हिस्सा बनना जिंदगी को बदल देने वाला एक अनुभव रहा। सर्वश्रेष्ठ कास्ट व क्रू के साथ काम करने के चलते इस शो को उस वक्त नंबर वन शो होना ही था। पूर्वी के तौर पर मुझे प्रशंसकों से ढेर सारा प्यार मिला और मुझे उस टीम के साथ काम करने के दिन हमेशा याद आएंगे।

asha negi

हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को आशा (actress Asha Negi) का यह वीडियो पसंद नहीं आया। यूजर ने उनसे पूछा कि आपने सुशांत के बारे में कभी कुछ नहीं कहा, कोई जिक्र नहीं किया? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा, 'क्या किसी ट्रेंड का अनुसरण करना इतना जरूरी है कि आप क्या महसूस कर रहे हैं, इसका जिक्र आप सोशल मीडिया पर करें ही? क्या कोई इंसान अकेले में दुखी नहीं हो सकता?' सुशांत ने 14 जून को अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मुंबई पुलिस हर एंकल से जांच कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने अब करीब 30 से ज्यादा लोगों बयान दर्ज कर लिए है। वहीं सुशांत सुसाइड मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की जा रही है।

आपको बता दें कि एक्ट्रेस आशा नेगी ने एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की बेटी पूर्वी का रोल अदा किया था। इस सीरियल में उनके अपोजिट रित्विक धनजानी नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात करे तो आशा नेगी जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही है। आशा नेगी निर्देशक अनुराग बासु की फिल्म 'लूडो' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। आशा अपनी पहली लूडो को लेकर काफी उत्साहित है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं।

asha negi

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3g50pN0

SSC JHT notification 2020 : कर्मचारी चयन आयोग ने 283 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, यहां देखें

SSC JHT 2020 Notification : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसी के साथ इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस भर्ती में फिलहाल 283 पद घोषित हैं। इनमें से सर्वाधिक 275 पद केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के हैं जबकि आठ पद सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जुलाई तक लिए जाएंगे।

SSC JHT notification 2020 के लिए यहां क्लिक करें

पहले पेपर की ऑनलाइन यानी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा छह अक्तूबर 2020 को होगी। इसमें पास होने वाले दूसरे पेपर की परीक्षा में शामिल होंगे। दूसरे पेपर की परीक्षा 31 जनवरी 2021 को होगी। न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम 30 निर्धारित की गई है। आवेदकों के आयु की गणना एक जनवरी 2021 को आधार मानकर की जाएगी।


पहले पेपर की परीक्षा में सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी के एक-एक नंबर के 100-100 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, दूसरे पेपर की परीक्षा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों वाली होगी, जिसमें निबंध और पत्र लेखन होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38dGTet

पुलसि, रेलवे व डाक सहित कई विभागों में निकली बंपर Sarkari Naukari 2020, 12वीं व 10वीं के लिए बेहतरीन मौका

नई दिल्ली. लॉकडाउन के दौरान सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। कोरोना वायरस महामारी के बीच कई विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हैं। यह विभाग है रेलवे, पुलिस, डाक विभाग, डीटीसी, पुलिस कांस्टेबल, बिजली विभाग, इनमें सरकारी नौकरी पाने के का आपके पास बेहतरीन मौका है। खास बात यह है कि इन विभागों में दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी निकली है। जानिए इनसे जुड़ी अहम जानकारी...


UPPCL में बंपर सरकारी भर्ती

UPPCL Technician Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बंपर संख्या में भर्ती निकाली है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक UPPCL 608 पदों पर टेक्निशियन की भर्ती करने जा रही है।

जानिए नौकरी से जुड़ी जरूरी बातें

- इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है
- इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु सीमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
- चयनित उम्मीदवारों को 27,200 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा
- इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं
- https://ift.tt/2VwQMyN यहां Click कर लें पूरी जानकारी


बिहार में कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां

CSBC Bihar Police Lady Constable Recruitment 2020: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार ने लेडी कांस्टेबल के पदों पर सैकड़ों की संख्या में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। CSBC द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी के तहत 454 पदों पर महिला सिपाहियों की बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में भर्तियां की जाएंगी।

जानिए, इससे जुड़ी अहम बातें
- महिला उम्मीदवारों के लिए निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है
- इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई, 2020 है
- अधिक जानकारी के लिए यहां https://ift.tt/3eWT7us क्लिक कर देखें

डाक विभाग में 4166 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन

Post Office Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग में हजारों पदों पर बंपर वैकेंसियां निकली हैं। इस भर्ती के तहत हरियाणा पोस्टल सर्किल, मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल और उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में 4166 से पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

जानिए इससे जुड़ी अहम जानकारी
- इन पदों पर नौकरी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
- पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी
- अधिक जानकारी के लिए यहां https://ift.tt/2nmYzfy क्लिक करें।

रेलवे में बिना परीक्षा होगा चयन

Railway Apprentice Recruitment 2020: रेलवे ने अप्रेंटिस के 2792 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

जानिए इससे जुड़ी अहम जानकारी

- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- हालांकि, एससी/एसटी समेत कई वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष तक छूट दी गई है
- इच्छुक उम्मीद्वार अब 9 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं
- अधिक जानकारी के लिए यहां https://ift.tt/31tiDnn क्लिक करें


डीटीसी में ड्राइवरों की भर्ती

दिल्ली सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर बस ड्राइवरों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं।

जानिए इससे जुड़ी अहम जानकारी
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास के साथ हेवी ट्रांसपोर्ट ड्राइवर लाइसेंस का होना आवश्यक है
- इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 साल होनी चाहिए
- दिल्ली परिवहन निगम (DTC) में बस ड्राइवर की नौकरी करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवार 30 जून, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं
- इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां https://ift.tt/3gaytr1 क्लिक करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Zq5vNn

SBI घर बैठे दे रहा Personal Loan, मोबाइल के जरिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली।
How to Get Personal Loan From SBI: कोरोना वायरस और लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) में अगर आपको भी आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है, तो आपके लिए पर्सनल लोन ( Personal Loan Details ) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( SBI Personal Loan ) अपने ग्राहकों को घर बैठे पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है।

यानी की आप घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन ( Apply For Personal Loan in SBI ) कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको एसबीआई का ग्राहक होना जरूरी है। इसके बाद आप घर बैठे ऑनलाइन प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको एसबीआई के मोबाइल ऐप से आवेदन करना होगा।

मोबाइल ऐप से लोन की सुविधा ( SBI YONO App )
बता दें कि एसबीआई केवल 4 आसान स्टेप्स में आपको लोन की सुविधा देता है। आप अपनी सहूलियत के अनुसार 24X7 में कभी भी लोन ले सकते हैं। इसके लिए ग्राहक SBI के YONO ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

SMS से पता करें लोन की योग्यता
SBI ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि लोन के लिए अपनी योग्यता को SMS के जरिए जान सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PAPL को 567676 पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद बैंक आपको कुछ मापदंडों के आधार पर लोन की जानकारी देगा।

ऐसे करें आवेदन
बता दें कि SBI के YONO ऐप के जरिए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। खास बात है कि इस लोन की प्राइसिंग फीस काफी कम है। इसके लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता, आपको इंस्टेंट लोन मिल सकता है। इसके अलावा किसी भी तरह के फिजिकल डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं है।

लोन लेने के लिए सबसे पहले YONO ऐप को डाउनलोड कर लें। इसके बाद अपने यूजर डिटेल के जरिए लॉग इन करें। फिर Avail Now ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर लोन की अवधि और राशि को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद बैंक आपको लोन को लेकर सार जानकारी उपलब्ध करा देगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31vsetJ

भारत में 59 Chineses app ban होने से हजारों लोग बेरोजगार, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली: सोमवार को भारत सरकार ने 59 चायनीज ऐप्स को भारत में बैन ( 59 chinese apps banned in india ) कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद इन ऐप्स के साथ काम करने वाले हजारों लोग अपनी नौकरी गंवाने वाले हैं। अनुमान है कि इन ऐप्स के साथ कुछ 12 हजार लोग काम करते हैं

कितने लोग करते हैं काम- बैन किये गए 59 ऐप्स में से कुछ ऐप्स में 10-12 लोग काम करते हैं जबकि कुछ ऐप्स में 400-500 लोग काम करते हैं ऐसे में इन सभी लोगों की नौकरी पर तलवार ( more than 10000 people will be unemployed ) लटक रही है। इस तरह से देखा जाए तो सरकार के इस फैसले से लगभग 10-12 हजार लोगों के बेरोजगार होने की बात कही जा रही है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सरकार के एक्सपर्ट्स सरकार के इस फैसले को चायनीज प्रोडक्ट के बॉयकाट ( boycott chinese product ) से ज्यादा असरदार बता रहे हैं। आपको बता दें कि सरकार को सुरक्षा एजेंसी इन ऐप्स को बंद करने के लिए पहले ही सलाह दे चुकी थी और सरकार ने इन्हें देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए इन ऐप्स को देश में बैन करने का ऐलान किया है।

बेहद पॉपुलर है ये ऐप्स -सरकार ने जिन ऐप्स को बैन किया है उसमें टिकटॉक (TikTok Apps), शेयरइट, यूसी ब्राउजर (UC Browser), हेलो, बिगो लाइव, सेल्फीसिटी, मेल मास्टर, पैरेलल स्पेस, Mi Video Call -Xiaomi, और WeSync जैसे ऐप्स शामिल हैं। और ये ऐप्स भारत में काफी पॉपुलर है ।

Digital Strike : सरकार ने बैन किये Tik Tok और UC Browser जैसे 59 Apps, चीन करता था मोटी कमाई

बड़ा झटका है चायनीज ऐप्स का बंद होना-

आपको बता दें कि चायनीज सामान के बॉयकाट से कहीं ज्यादा नुकसान चीनी अर्थव्यवस्था को इन ऐप्स के बैन होने से होगा। APP Economy की बात करें तो भारत के लगभग 800 मिलियन यूजर्स इन ऐप्स का इस्तेमाल करते थे

सभी ने किया सरकार के फैसले का स्वागत- सरकार के इस फैसले का पूरे देश ने एक साथ समर्थन किया है । कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( CAIT ) ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। CAIT ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस साहसिक निर्णय के लिए बधाई के पात्र हैं। देश के 7 करोड़ व्यापारी सरकार का पुरजोर समर्थन करते हैं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Zjz1UY

OTT पर बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का मेला, 'लक्ष्मी बम', 'भुज सहित ये फिल्में होंगी जल्द रिलीज

कोरोना (corona) की वजह से सिनेमाघर (Cinema Hall) पिछले तीन महीनों से बंद पड़े हैं। वर्तमान हालात को देखते हुए इनके जल्द खुलने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में स्टार्स और फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी (OTT) पर रिलीज करने का फैसला ले रहे हैं। सोमवार को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) की वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस में कुछ बड़ी फिल्मों को डिजिटल पर रिलीज करने की घोषणा की गई। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में इन फिल्मों से जुड़े सितारे भी मौजूद थे।

OTT पर बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का मेला, 'लक्ष्मी बम', 'भुज सहित ये फिल्में होंगी जल्द रिलीज

ये फिल्में आएंगी
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'लक्ष्मी बम', आलिया भट्ट की 'सड़क 2', अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड आॅफ इंडिया', अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' को ओटीटी पर रिलीज करने की घोषणा की गई। हालांकि अभी इनकी रिलीज डेट घोषित नहीं की गई हैं। इनके अलावा फिल्म 'लूटकेस' और विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' भी डिजिटल पर स्ट्रीम होंगी। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय ने फिल्म लक्ष्मी बम का पोस्टर भी जारी किया। ये सभी फिल्में आगामी माह में रिलीज होंगी।

OTT पर बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का मेला, 'लक्ष्मी बम', 'भुज सहित ये फिल्में होंगी जल्द रिलीज

अक्षय ने जारी किए पोस्टर
अक्षय कुमार की आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बम' का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है। इसमें अक्षय के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। 'लक्ष्मी बम' को शुरू में 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज करने का तय था। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के कारण अब यह ओटीटी पर रिलीज होगी। डिज्नी + हॉटस्टार के लाइव इवेंट में अक्षय ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए।

कई रीटेक लिए
इस मौके पर अक्षय ने कहा, 'लक्ष्मी बम मानसिक रूप से गहन भूमिका थी। इस किरदार में नयापन था, जैसे पहले कभी अनुभव नहीं किया। मैंने सही शॉट देने के लिए कई रीटेक भी लिए।' ट्रांसजेंडर किरदार निभाने के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा,'मैं अपने डायरेक्टर लॉरेंस सर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मेरे अंदर छुपे अस्तित्व की पहचान कराई, जिसकी मुझे ख़बर हाई नही थी। यह किरदार उन सभी किरदारों से अलग है, जिन्हें मैंने अभी तक निभाया है। इस फिल्म ने मुझे लैंगिक समानता को लेकर अपने विचारों को और शक्तिशाली बनाना सिखाया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dIhE55

Tiktok पर सबसे अधिक फॉलोअर्स के साथ राज करती हैं शिल्पा और नेहा कक्कड़, जानें कितने मिलियन हैं फॉलोअर्स

भारत सरकार ने गलवान में हुई चीन और भारत के सैनिकों के बीच मुठभेड़ के बाद सख्त रवैया अपनाते हुए चीनी सामान का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। सोमवार को सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चीन के 59 मोबाइल एप्स को बैन कर दिया है। इनमें आम इंसान से लेकर बॉलीवुड का पसंदीदा एप टिकटॉक भी बैन कर दिया गया है।

ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह बॉलीवुड सेलेब्स टिकटॉक पर काफी सक्रिय रहते हैं। कई सेलेब्स के तो मिलियन्स में फॉलोअर्स हैं। बात करें बॉलीवुड सेलेब्स की तो टिकटॉक पर शिल्पा शेट्टी, नेहा कक्कड़ और रितेश देशमुख के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बता दें कि टिकटॉक पर बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्स में शिल्पा शेट्टी के सबसे अधिक 19.06 फॉलोअर्स हैं और उनके बाद नेहा कक्कड़ 17.02 मिलियन और रितेश देशमुख के 15.09 फॉलोअर्स हैं। हालांकि अब तक टिकटॉक के बैन पर शिल्पा शेट्टी, नेहा कक्कड़ और रितेश देशमुख का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

आम इंसान ही नहीं, टिकटॉक पर बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी सक्रिय रहते थे। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, रितेश देखमुख, नेहा धूपिया, शमिता शेट्टी, सनी लियोनी, माधुरी दीक्षित, तापसी पन्नू, दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, जरीन खान, अनिल कपूर और रवीना टंडन जैसे बॉलीवुड सितारें के मीलियन में लाइक्स और फॉलोअर्स हैं।

देश के सर्मथन में सेलेब्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस निया शर्मा ने बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हमारे देश को बचाने के लिए शुक्रिया। टिकटॉक नाम का वायरस फिर कभी नहीं आना चाहिए। एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'बहुत अच्छा हुआ, अच्छी खबर।' कुशल टंडन ने बैन की गई ऐप की लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'फाइनली'। इनके अलावा अमृता राव, निकिता दत्ता, दिशा परमार आदि ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। इनके अलावा कई स्टार्स ने इस ऐप को बैन करने का समर्थन किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BmzNbG

2000 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने लैब टेक्निशियन और रेडियोग्राफर के 2177 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। पात्र अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट यानी sso.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दोनों पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 18 जून 2020 से शुरू हो चुका है। आवेदन या पंजीकरण जमा करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई, 2020 निर्धारित की गई है। राजस्थान पैरामेडिकल पोस्ट के तहत कुल 1098 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं, जिनमें से 1119 रिक्तियां लैब टेक्नीशियन और 1058 रेडियोग्राफर के लिए हैं। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतनमान के अनुसार मैट्रिक्स लेवल एल-8 श्रेणी में रखा जाएगा। परीक्षार्थी आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ठीक से पढ़ लें किसी गलती के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।

क्या है योग्यता
लैब टेक्निशियन के 1119 पदों के लिए उम्मीदवार को साइंस से 12वीं पास बायोलॉजी से मैथमेटिक्स से या समकक्ष के साथ स्टेट गवर्नमेंट या सेंट्रल गवर्नमेंट या राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लैब टेक्निशियन में डिप्लोमा होने के साथ राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए। वहीं रेडियोग्राफर के 1058 पदों के लिए अभ्यर्थी को साइंस से 12वीं पास बायोलॉजी से मैथमेटिक्स से या समकक्ष के साथ स्टेट गवर्नमेंट, सेंट्रल गवर्नमेंट, राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लैब टेक्निशियन में डिप्लोमा होने के साथ राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए। दोनों पदों की लिए उम्मीदवार को देवनागरी स्क्रिप्ट में हिंदी लिखने एवं राजस्थान कल्चर का ज्ञान होना चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क
इच्छुक अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए पद वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। खुद को रजिस्टर करने के बाद अभ्यर्थी को फार्म भरने के लिए लिंक मिलेगी जिसे भरना होगा। सामान्य वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 450 रुपए का शुल्क देना होगा। इतनी ही राशि अन्य आरक्षित कैटेगरी यानि ओबीसी समाज से आने वाले अभ्यर्थियों को अदा करना पड़ेगा। राजस्थान के बीसी और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फी 350 रुपए होगी। एससी और एसटी समाज के अभ्यर्थियों को 250 रुपए शुल्क देने होंगे। अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि रजिस्ट्रेशन नंबर सहेज कर रखें ताकि एडमिट कार्ट डाउनलोड करते समय कोई दिक्कत ना हो।

क्या होगी चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार में किए प्रदर्शन के आधार पर होगा। दोनों पदों के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष उम्र सीमा निर्धारित की गई है। उम्र की गिनती 1 जनवरी, 2021 के आधार पर की जाएगी। परीक्षार्थी ध्यान दें कि 2 जुलाई के बाद किसी के भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार समय सीमा खत्म होने से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम तिथि के सात दिनों के भीतर अपने आवेदन पत्र में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी। आवेदन कर चुके उम्मीदवार अभी से अपनी तैयारी में जुट जाएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gng8r9

Chinese App को Search और Replace करने में यह App करेगा मदद, बस पांच स्टेप्स में हो जाएगा काम

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ( Government of India ) ने चीन के 59 मोबाइल एप्लीकेशन को बैन ( 59 Chinese Apps Banned in India ) कर दिया है। ऐसा देश के लोगों के डाटा को सुरक्षित करने के लिए किया गया है। ताकि चीन इस डाटा का गलत इस्तेमाल ना कर सके। वहीं लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल ( Line of Actual Control ) पर विवाद के कारण चीन विरोधी सेंटीमेंट ( Anti China Sentiment ) भी पैदा हो गए हैं। ऐसे में चीनी प्रोडक्ट्स को बैन ( Chinese Products Boycott ) करने की मांग भी बढ़ रही है।

Tiktok को टक्कर देने आया India का Chingari App, जमकर मचा रहा है धूम

चीनी ऐप्स को डिलीट कैसे करें?
ऐसे में सवाल यह है कि अगर मोबाइल फोन से इन चीनी ऐप्स को डिलीट ( How to Delete Chinese Apps from Mobile ) कैसे करें। वहीं दूसरा सवाल ये भी है कि इन ऐप्स को किन इंडियन ऐप्स से रिप्लेस ( How to Replace Chinese App to Indian App ) किया जा सकता है। जवाब है रिप्लेस इट ( Replace It Mobile App ) , जिसे महाराष्ट्र में विदिशा निवासी एक डेवेलपर ने तैयार कियाा है। मात्र पांच स्टेप्स से आप चीनी एप्स को को रेक्टीफाई करने के साथ डिलीट और दूसरे इंडियन ऐप्स के साथ रिप्लेस भी कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वो कौन से पांच स्टेप्स हैं।

तीन दिन में Petrol और Diesel पर दूसरी बार राहत, जानिए आज के दाम

इन स्टेप्स से आप कर सकेंगे सर्च, डिलीट और रिप्लेस
- पहला स्टेप है गूगल प्ले स्टोर पर जाकर रिप्लेस इट सर्च करें और रेड कलर के आइकन के ऐप को क्लिक इंस्टॉल करें।
- दूसरे स्टेप में आपको ऐप को ओपन करेंगे जिसमें वो कुछ परमीशंस मांगेगा और डिस्क्लेमर भी दिखाएगा, आपको अलाउ के बाद ओके का बटन दबाना होगा।
- तीसरे स्टेप में मोबाइल स्क्रीन पर अपको स्कैन नॉन इंडियन ऐेप पर क्लिक करें। जिसके बाद आपका फोन अपने आप स्कैपन होने लगेगा।
- चौथे स्टेप में वो तमाम चीनी सामने आ जाएंगे जो स्कैन हुए हैं, जिन्हें आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं। साथ आपको इन ऐप्स के इंडियन ऑप्शन भी दिखाएगा, जिन्हें आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
- पांचवें और आखिरी स्टेप में आपको ऐप के आखिरी पेज पर कंफर्मेशन मिल जाएगा कि आपने अपने मोबाइल फोन से नॉन इंडियन ऐप्स को इंडियन ऐप्स से रिप्लेस कर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Bmziyk

Anushka Sharma की फिल्म 'Bulbbul' पर लगे गंभीर आरोप, भगवान कृष्णा- राधा का हुआ अपमान!

नई दिल्ली। टीवी गेम शो 'बिग बॉस 13' ( Bigg Boss 13 ) फेम हिदुस्तानी भाऊ ( Hindustani Bhau ) पिछले कुछ दिनों पहले एकता कपूर ( Prooduer Ekta Kapoor ) की वेब सीरीज़ ट्रिपल एक्स ( xXx web series ) को लेकर खूब चर्चाओं में थे। एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ( Shobha Kapoor ) के खिलाफ एफआई दर्ज ( FIR Against Ekta and her mother ) कराकर उन्होंने सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब सुर्खियां बंटोरी थीं, लेकिन अब लगता है कि हिंदुस्तानी भाऊ एकता को छोड़ कर अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के पीछे पड़ चुके हैं। दरअसल, अनुष्का द्वारा प्रोड्यूस ( Anushaka Sharma Producer ) की गई फिल्म 'बुलबुल' (Bulbbul) के पीछे पड़ चुके हैं। हिंदुस्तानी भाऊ ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अनुष्का की 'बुलबुल' को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए है। । जिसकी वजह से एक बार वह सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

 

अनुष्का की फिल्म बुलबुल नेटफ्लिक्स ( Bulbbul released on netflix ) पर रिलीज़ चुकी है। जिसे देखने के बाद हिंदुस्तानी भाऊ फिल्म और अनुष्का के खिलाफ ट्वीट ( Hindustani Bhau Tweet ) किया है, ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि ' फिल्म बुलबुल में भगवान का अपमान किया गया है। वेब सीरीज पर भगवान श्री कृष्ण और राधा को गंदी भाषा से अपमानित किया है। क्या ऐसे लोगों पर ये सरकार कार्रवाई करेगी ? वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर तृप्ति डिमरी ( Bulbbul Director Tripti Dimri ) ने बताया था कि 'यह फिल्म नानी-दादी की कहानियों ( grandma stories ) से प्रेरित है।' बता दें हिंदुस्तानी भाऊ पर अपने अलग अंदाज में लोगों को रोस्ट करते हैं। जिसकी वजह से वह लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। यही वजह है कि वह सोशल मीडिया ( Hindustani bhau active on social media ) पर काफी एक्टिव रहते हैं।

अनुष्का शर्मा की फिल्म बुलबुल के बारें में बात करें तो फिल्म को देखने के बाद लोगों के मिले-जुले रिएक्शन ( Mixed Reaction on Anushka Sharma film Bulbbul ) सामने आ रहे हैं। फिल्म की कहानी में चुड़ैल ( Witch fear shown ) का डर दिखाया गया है तो बचपन का प्यार ( Childhood love ) और इसके साथ ही जीवन की वीभत्स सच्चाई को बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म में राहुल बोस ( Rahul Bose ), तृप्ति डिमरी ( Tripati Dimri ) और अविनाश तिवारी ( Avinash Tiwari ) जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका अदा की है। लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच अनुष्का पहली वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' ( Web Series Pataal Lok ) भी अमेजन प्राइम ( Released On Amazon Prime ) पर रिलीज़ हुई थी। जिसे लोगों का खूब प्यार मिला। फिल्म की कहानी और किरदारों के अभिनय को खूब सराहना मिली।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZldHhM