Monday, June 22, 2020

Aurangabad में 87.62 रुपए पहुंचा Petrol Price, Jaipur में Diesel Price 80 रुपए के पार

नई दिल्ली। अगर आप देश के महानगरों में रहते हैं और आपको लगता है कि आप देश के बाकी राज्यों और शहरों के मुकाबले महंगा पेट्रोल और डीजल ( Petrol And Diesel Prices ) खरीद रहे हैं तो गलफहमी में है। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Today ) के दिल्ली (Delhi ), मुंबई ( Mumbai ) या कोलकाता ( Kolkata ) में नहीं बल्कि औरंगाबाद ( Aurangabad ) और जयपुर ( Jaipur ) जैसे शहरों में सबसे ज्यादा है। अगर महाराष्ट्र के औरंगाबाद की बात करें तो वहां पर पेट्रोल के दाम ( Petrol Price Today ) 85.62 पैसे प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि जयपुर में डीजल की कीमत ( Diesel Price Today ) 80 रुपए के पार भाग गई है। अगर बात महानगरों की करें तो देश की राजधानी दिल्ली में लगातार 17वें दिन इजाफे के बाद दाम 79 रुपए के पार चले गए हैं। वहीं पेट्रोल के दाम ( Petrol Price Hike ) करीब 21 महीने के उच्चतम स्तर पर है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Hike ) कितने पहुंच गए हैं।

ओरंगाबाद में है पेट्रोल के सबसे ज्यादा दाम
आज पत्रिका डॉट कॉम की बिजनेस टीम ने आईओसीएल की वेबसाइट में दर्ज 42 शहरों की लिस्ट को देखकर 23 जून के दाम खोजे तो पता लगा कि देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे ज्यादा नहीं है। बल्कि महाराष्ट्र के ही औरंगाबाद जिले में सबसे ज्यादा पेट्रोल के दाम है। आज यहां पर पेट्रोल के दाम 87.62 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। जबकि यहां पर डीजल के दाम दिल्ली से कम 78.85 रुपए प्रति लीटर हैं। उसके बाद इंदौर में भी पेट्रोल के दाम 87 रुपए के पार जाते हुए 87.48 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं। वहीं डीजल की कीमत 78.99 रुपए है। मध्यप्रदेश के ही भोपाल शहर में पेट्रोल की कीमत 87.39 रुपए और डीजल के दाम 78.67 रुपए है।

इन शहरों में पेट्रोल के सबसे ज्यादा दाम

शहर पेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर में) डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)
औरंगाबाद 87.62 78.85
इंदौर 87.48 78.99
भोपाल 87.39 78.67

Source : Indian Oil

जयपुर में डीजल की कीमत सबसे ज्यादा
अगर बात डीजल की करें तो जयपुर में सबसे दाम 80 रुपए के पार चले गए हैं। आंकड़ों की बात करें तो गुलाबी शहर में डीजल की 80.21 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। जबकि पेट्रोल की कीमत 86.85 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं। बाकी शहरों की बात करेंं तो नोएडा में पेट्रोल 80.57 रुपए और डीजल 71.66 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं। जबकि लखनऊ में पेट्रोल 80.46 और डीजल 71.58 रुपए प्रति लीटर पर हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 78.55 रुपए और डीजल के दाम 77.18 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं।

जानिए इन शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

शहर डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर में) पेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)
जयपुर 80.21 86.85
रायपुर 77.18 78.55
नोएडा 71.66 80.57
लखनऊ 71.58 80.46

Source : Indian Oil

महानगरों में पेेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। पहले बात पेट्रोल की कीमत करें तो देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे, 18 पैसे, 18 पैसे और 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 79.76 रुपए, 81.45 रुपए, मुंबई 86.54 रुपए और चेन्नई में 83.04 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

अगर इन भी महानगरों में डीजल की बात करें तो दिल्ली में 55 पैसे के इजाफे के साथ 79.40 रुपए, कोलकाता में 49 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.63 रुपए प्रति लीटर दाम हो गए हैं। जबकि मुंबई में 52 पैसे और चेन्नई में 47 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के साथ दाम क्रमश: 77.76 रुपए और 76.77 रुपए प्रति लीटर हो ग हैं।

महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम और बढ़ोतरी

महानगर पेट्रोल में इजाफा (पैसे प्रति लीटर में) पेट्रोल के दाम (रुपए प्रति पैसे लीटर में) डीजल में इजाफा (पैसे प्रति लीटर में) डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली 20 79.76 55 79.40
कोलकाता 18 81.45 49 74.63
मुंबई 18 86.54 52 77.76
चेन्नई 17 83.04 47 76.77

Source : Indian Oil

17 दिनों में इतना हुआ इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में जबरदस्त इजाफा हो चुका है। आने वाले दिनों में यह इजाफा और होने की उम्मीद की जा रही है। पहले बात पेट्रोल की करें तो देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 8.50 रुपए, 8.30 रुपए, 8.24 रुपए और 7.50 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि डीजल के दाम में क्रमश: 10.02 रुपए, 9.11 रुपए, 9.54 रुपए और 8.59 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

अब तक कितने महंगे हुए पेट्रोल और डीजल

महानगर पेट्रोल में कुल इजाफा (रुपए प्रति लीटर में) डीजल में कुल इजाफा (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली 8.50 10.02
कोलकाता 8.30 9.11
मुंबई 8.24 9.54
चेन्नई 7.50 8.59


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3epc6h6