नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए 41 Coal ब्लॉक्स की नीलामी ( coal mine auction ) प्रक्रिया में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ( pm modia )ने एक बार फिर से आपदा को अवसर में बदलने की बात दोहराते हुए देश के उद्योग जगत से आत्मनिर्भर बनने की अपील की। पीएम ने कहा कि आपदा कितनी भी बड़ी क्यों न हो हम उसमें अवसर ढूंढ लेंगे।
पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर बनने का रास्ता दिखाते हुए आय़ात पर निर्भरता को कम करने की बात कही। आत्मनिर्भर भारत यानि भारत को आयात न करना पड़े, इसके लिए देश में साधन और संसाधन विकसित किये जाएंगे। आयात को कम करके हम अपनी विदेशी मुद्रा को बचाएंगे।
कोल सेक्टर होगा अनलॉक- इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सिर्फ कोल ब्लॉक्स की नीलामी ( coal mines ) प्रक्रिया को शुरू नहीं कर रहे हैं बल्कि कोल सेक्टर को अनब्लॉक कर रहे हैं। उन्होने कहा कि एक मजबूत माइनिंग ( coal mining ) और मिनरल सेक्टर के बिना आत्मनिर्भर भारत संभव नहीं है। इन रिफॉर्म्स के बाद अब कोल प्रोडक्शन, पूरा कोल सेक्टर भी एक प्रकार से आत्मनिर्भर हो पाएगा।
सरकारी कर्मचारियों को केंद्र का तोहफा, पुरानी पेंशन स्कीम चुनने की इजाजत
इसके साथ ही उन्होने दूसरा सबसे बड़ा कोयला ( coal ) उत्पादक होने पर भी निर्यातक न होने की भूमिका पर भी सवाल उठाए। पीएम ने कहा, "जो देश कोल रिजर्व ( Coal Reserve ) के हिसाब से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश हो, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक हो, वो देश कोयले का निर्यात नहीं करता बल्कि वो देश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोयला आयातक है।"
लोगों को मिलेगा रोजगार- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 16 जिले ऐसे हैं, जहां कोयले के बड़े-बड़े भंडार हैं, लेकिन इनका लाभ स्थानीय लोगों को नहीं हुआ है । यही वजह है कि लोग अपने घरों से दूर बड़े शहरों में रोजगार के लिए जाते हैं। इन कोल ब्लॉक्स स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और वहां विकास भी हो सकेगा।
41 खदानों की होनी है नीलामी- फिलहाल सरकार द्वारा करीब 41 कोयला खदानों के लिए कांट्रैक्ट मंगाए गए हैं। इन खदानों से निकलने वाले कोयले के अंतिम उपयोग पर सरकार की तरफ से कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। आर्थिक मामले की मंत्रिमंडलीय समिति ने 20 मई को इन कोल माइन्स के ऑक्शन को मंजूरी दी थी । इसे मंजूरी देनी की सबसे बड़ी वजह रिवेन्यू शेयरिंग आधार पर बिक्री बढ़ाना है । सरकार ने कोकिंग कोल लिंकेज की अवधि बढ़ाने के लिए कोयला और लिग्नाइट खदानों की नीलामी के तरीके को मंजूरी दी थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zFhcGS