Wednesday, June 24, 2020

Diesel को लेकर आई बड़ी खबर, इतिहास में पहली बार हुआ यह काम

नई दिल्ली। देश में डीजल की कीमत ( Diesel Price Today ) में लगातार 19वें दिन इजाफा होने के बाद दाम ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत ( Diesel Price In Delhi ) 80 रुपए प्रति लीटर के पार चली गई है। वैसे आज पेट्रोल के दाम ( Petrol Price Today ) में भी इजाफा हुआ है, लेकिन अभी पेट्रोल के दाम डीजल की कीमत से कम है। डीजल की कीमत ( Diesel Price Hike ) में इस तरह की लगातार बढ़ोतरी से 7 जून से अब तक 10.64 रुपए का तक इजाफा हो चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि आपको आज पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Today ) कितने चुकाने होंगे।

ऐतिहासिक स्तर पर डीजल के दाम
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में लगातार 19वें दिन इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 14 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के बाद दाम 80.02 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जोकि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि डीजल के दाम 80 रुपए के पार चले गए हैं। वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद तीनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 75.18 रुपए, 78.34 रुपए और 77.29 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

महानगरों में डीजल के दाम में बढ़ोतरी

महानगर डीजल में इजाफा (पैसे प्रति लीटर में) डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली 14 79.88
कोलकाता 14 75.18
मुंबई 14 78.34
चेन्नई 12 77.29

पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी
एक दिन की राहत के बाद आज फिर से पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के बाद देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 79.92 रुपए, 81.61 रुपए और 86.70 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि चेन्नई में यह इजाफा 14 पैसे प्रति लीटर का देखने को मिला हैख्, जिसके बाद यह दाम 77.29 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

महानगरों में पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी

महानगर पेट्रोल में इजाफा (पैसे प्रति लीटर में) पेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली 16 79.92
कोलकाता 16 81.61
मुंबई 16 86.70
चेन्नई 14 83.18

10.64 रुपए महंगा हुआ डीजल
7 जून से अब तक 19 दिनों में डीजल के दाम देश के चारों महानगरों में 10 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार जबकि डीजल के दाम में क्रमश: 10.64 रुपए, 9.68 रुपए, 10.14 रुपए और 10.11 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बात पेट्रोल की करें तो देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 8.66 रुपए, 8.46 रुपए, 8.40 रुपए और 7.64 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है।

अब तक कितने महंगे हुए पेट्रोल और डीजल

महानगर डीजल में कुल इजाफा (रुपए प्रति लीटर में) पेट्रोल में कुल इजाफा (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली 10.64 8.66
कोलकाता 9.68 8.46
मुंबई 10.14 8.40
चेन्नई 10.11 7.64


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VeF1Nx