Wednesday, June 17, 2020

Galwan Valley में शहीद सेना के जवानों को Virat, Rohit समेत Team India के क्रिकेटरों ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : एक तरफ भारत कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारत-चीन सीमा (Indo-China Border) पर भी तनाव बढ़ गया है। मंगलवार की रात लद्दाख की गलवन घाटी (Galwan Valley) में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने आ गए। इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक(Indian Armymen) शहीद हो गए। चीनी सैनिकों के हताहत होने की भी खबर है।

टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने दी श्रदांजलि

भारतीय सेना की ओर से मिली खबर के अनुसार, गलवन घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। भारतीय सैनिकों की जाबांजी और उनकी शहादत को टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटरों ने सलाम किया है। शहीद जवानों को श्रदांजलि देने वालों में टीम इडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), सीमित ओवरों के क्रिकेट में उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma), टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag), पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और मौजूदा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) शामिल हैं।

BCCI अब और इंतजार करने के मूड में नहीं, बताई IPL 2020 शुरू होने की तारीख!

युवराज बोले, शोक संतप्त परिवार के साथ

टीम इंडिया के हरफनमौला ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने ट्विटर पर 20 भारतीय शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'मैं हमारे सैनिकों के साहस को सलाम करता हूं, जो गलवन घाटी में शहीद हुए हैं।' इसके आगे युद्ध की विभीषिका पर बात करते हुए लिखा, 'इन सभी अत्याचारों को रोकना चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए कि हमारे पास एक शांतिपूर्ण दुनिया हो, जहां मानव जीवन का महत्व है।' अंत में युवराज ने शहीदों के परिवारों को हौसला देते हुए लिखा- 'मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं उनकी ताकत के लिए प्रार्थना करता हूं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Y8NW4Q