नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख (Ladakh) के गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के करीब 20 जवान शहीद हो गए। इस झड़प में चीन को भी भारी नुकसान हुआ है। खबरों के मुताबिक, चीन के करीब 43 सैनिक मारे गए हैं या फिर बुरी तरह घायल हैं। वहीं, देश में चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद सैनिकों पर लोगों को गर्व है। भारतीय सैनिकों की शहादत पर अब बॉलीवुड के सितारों की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी वीर जवानों को सोशल मीडिया पर श्रद्धाजंलि दी है।
अनुष्का शर्मा ने ट्वीट (Anushka Sharma Tweet) करते हुए लिखा, "सेना के जवान की बेटी होने के चलते किसी भी सैनिक की शहादत बेहद पर्सनल लगती है और इससे हमेशा बहुत ज्यादा दुख होता है। इन जवानों का बलिदान और इनके परिवारों का बलिदान हमेशा एक खालीपन छोड़ जाएगा। मैं शांति के लिए प्रार्थना करूंगी और इन शहीदों के बहादुर परिवार वालों को भगवान हिम्मत प्रदान करे, इसके लिए भी मैं प्रार्थना करूंगी।"
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UUPei2