Thursday, June 18, 2020

जब Monali Thakur को पति माइक ने किया था शादी के लिए प्रपोज, तस्वीरें हुईं वायरल

नई दिल्ली: मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने हाल ही में फैंस को अपनी शादी की खबर से चौंका दिया था। उन्होंने बताया था कि उनकी शादी को 3 साल बीत गए हैं और अब मोनाली ठाकुर ने उस दिन का किस्सा बताया है, जब उनके पति माइक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज (Monali Marriage Proposal) किया था।

मोनाली ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Monali Thakur Instagram) से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "अब तो आप सभी को मालूम ही हैं। मैं अपनी जिंदगी के उस खूबसूरत दिन की फोटोज शेयर कर रही हूं, जिस दिन मुझे इस लड़के ने 50 खूबसूरत गुलाबों के साथ प्रपोज किया था। 2016 में क्रिसमस ईव पर मुझे शादी के लिए पूछा था। उसी जगह जहां हम पहली बार मिले थे। मैं उस वक्त रोने लगी थी। माइक रिचर याद है ये। मुझे यकीन नहीं होता है कि इसे इतने साल हो गए।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30TZc6M