नई दिल्ली।
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ( PM Vaya Vandana Yojana ) आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। इस योजना के तहत एकमुश्त निवेश कर आप प्रति माह 10 हजार रुपये की मासिक पेंशन ( Pension Scheme ) पा सकते हैं। केंद्र सरकार ने इस योजना की डेडलाइन बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत 4 मई 2017 को हुई थी। यह योजना देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध पेंशन स्कीम है। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर 10 साल तक एक तय दर से पेंशन मिलती है।
किसे मिलता है फायदा? ( PMVVY Benefits )
PMVVY योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिक जिसकी उम्र 60 वर्ष और अधिक है, उसको सदस्यता राशि पर सुनिश्चित रिटर्न के आधार पर न्यूनतम पेंशन देना है। इस योजना में 10 वर्ष के पालिसी टर्म तक पेंशनर के जिंदा रहने पर जमा धनराशि के साथ साथ पेंशन भी दी जाएगी |
क्या योग्यता होनी चाहिए? ( Eligibility for PMVVY )
PMVVY में वरिष्ठ नागरिक की उम्र कम से कम 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। पॉलिसी का टर्म 10 साल का होगा। सीनियर सिटिज़न अधिकतम 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है।
क्या डॉक्युमेंट चाहिए?
-आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए
-आधार कार्ड
-पेन कार्ड
-बैंक खाता की पासबुक
-मोबाइल नंबर
-पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे करें आवेदन ( How to Apply for PM Vaya Vandana Yojana )
पीएम वय वंदना योजना के तहत एक फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म के साथ जरूरी सभी दस्तावेज अटैच करने होंगे। इसके लिए https://ift.tt/2Zee7px के लिंक का इस्तेमाल करना होगा। यहां आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। यहां आपको फॉर्म में सभी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको सब्मिट पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MkErZx