नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट ( MCLR ) में लगातार 13वीं बार कटौती आम लोगों को बड़ी राहत दी है। एसबीआई ( SBI Home Loan ) के इस कदम से लोन सस्ते हो जाएंगे और ईएमआई ( SBI Home Loan EMI ) कम हो जाएगी। बैंक की ओर से इस बार एमसीएलआर ( SBI Cuts MCLR ) में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आरिखर लोन लेने वाले ग्राहकों को कितना फायदा होगा।
बैंक ने कम की ब्याज दरें
- एक साल की अवधि की एमसीएलआर को 7.25 फीसदी से कम कर 7 फीसदी कर दिया गया है।
- बैंक की नई दरें 10 जून से लागू हो जाएंगी।
- इससे पहले बैंक बाहरी बेंचमार्क से जुड़ी ऋण दर के साथ ही रेपो रेट से जुड़ी कर्ज की ब्याज दर में 1 जुलाई से 0.40 फीसदी की कटौती कर चुका है।
- बैंक ने ईबीआर को जहां 7.05 फीसदी से घटाकर 6.65 फीसदी सालाना कर दिया है।
- रेपो रेट से जुड़ी ब्याज दर को 6.65 फीसदी से कम कर 6.25 फीसदी कर दिया है।
Sugarcane Farmers Repayment: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेंगे 22 हजार करोड़ रुपए
कितनी कम हो जाएगी ईएमआई
- बैंक के अनुसार एमसीएलआर दर से जुड़े होम लोन की प्रति माी किस्त में 421 रुपए की कमी देखने को मिलेगी।
- ईबीआर, आरएलएलआर से जुड़े होम लोन की मासिक किस्त में 660 रुपए की कमी आ जाएगी।
- बैं की ओर से यह गणना 30 साल की अवधि के 25 लाख रुपए के होम लोन पर की है।
लगातार तीसरे दिन Petrol And Diesel Price में इजाफा, 138 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचे दाम
कई बैंकों की ओर से दी गई है राहत
- आरबीआई ने 22 मई को रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती कर उसे 4 फीसदी कर दिया था।
- जिसके बाद स्टेट बैंक ने बाह्य मानकों से जुड़ी कर्ज की ब्याज दर और रीपो रेट से जुड़े कर्ज की दर में यह कटौती की।
- पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक जैसे कुछ अन्य बैंकों ने भी रेपो रेट और एमसीएलआर से जुड़ी ब्याद दरों में कटौती की।
- स्टेट बैंक ने अपनी आधार दर को 0.75 बेसिस पॉइंट घटाकर 7.40 फीसदी कर दिया, तो 8.15 फीसदी पर थी।
- इस कटौती को बैंक 10 जून से प्रभावी करेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zgGn2l