नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) के बाद से ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री हिल चुकी है। परिवारवाद (Nepotism In Bollywood) को लेकर अब आवाजें उठनी शुरू हो गई हैं। बॉलीवुड के ही कुछ सितारों ने कई बड़े लोगों पर नेपोटिज्म के आरोप लगाए हैं। इस मामले में हाल ही में दिवगंत एक्टर इंदर कुमार (Late Actor Inder Kumar) की पत्नी पल्लवी ने भी पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पति भी इसका शिकार हुए थे। अब एक बार फिर उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) को लेकर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने उनकी तारीफ की है।
Nepotism हर जगह है
पल्लवी कुमार (Pallavi Kumar Post) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'यह पोस्ट केवल नेपोटिज्म और फेवरिज्म के लिए है ... नेपोटिज्म सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि अन्य सभी उद्योगों में मौजूद है। हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे व्यवसाय को संभाले, फिर चाहे बच्चा उतना काबिल हो या न हो। हम सब भी अपने दोस्तों और परिवार की मदद करते हैं। हम सिर्फ भाई-भतीजावाद के लिए सिर्फ बॉलीवुड को दोषी नहीं ठहरा सकते क्योंकि यह हमारे चारों तरफ है।'
सलमान खान कई बार मदद की
वह आगे कहती हैं कि 'लोग बिना किसी कारण सलमान खान को दोषी ठहरा रहे हैं। वे उनके द्वारा किए गए अच्छे कामों को भूल गए हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि सलमान खान के कई मौकों पर इंदर कुमार की मदद की थी। इसलिए नहीं कि इंदर उनके अच्छे दोस्त थे, बल्कि इसलिए कि उन्होंने उनकी क्षमता और मेहनत को देखा। कई बार उन्होंने इंदर की मदद से इंकार भी किया क्योंकि वो उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए थे। मेरी नजरों में यही सच्ची दोस्ती है। पल्लवी कुमार ने कहा, पेशेवर रूप से कभी-कभी वह वहां नहीं थे, लेकिन एक बड़े भाई के रूप में हमेशा वहां थे। वहां होने के लिए धन्यवाद भाई।'
करण जौहर और शाहरुख पर लगाए थे आरोप
आपको बता दें कि हाल ही में पल्लवी कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि जब उनके पति इंदर कुमार का वक्त खराब चल रहा था तब वह करण जौहर (Karan Johar) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के पास काम मांगने गए थे लेकिन उन्होंने मदद नहीं की। उन्होंने लिखा था कि 'करण जौहर और शाहरुख खान ने उनके पति से न केवल काम का झूठा आश्वासन दिया था बल्कि कई दिन इंतजार कराने के बाद उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/385RRmg