Saturday, June 13, 2020

दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर Vasant Raiji का निधन, Sachin Tendulkar के साथ मनाया था 100वां जन्मदिन

मुंबई : दुनिया के सबसे अधिक उम्र के क्रिकेटर वसंत रायजी (Vasant Raiji) का शनिवार की सुबह निधन हो गया। उन्होंने (Vasant Raiji passed away) मुंबई में सुबह 2:30 बजे आखिरी सांस ली। बता दें कि इसी साल 26 जनवरी को वसंत रायजी ने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। उनके निधन के बाद अब दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर न्यूजीलैंड के एलन बरगेस (जन्म-1 मई, 1920) हैं। वसंत रायजी के निधन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।

40 के दशक में खेलते थे प्रथम श्रेणी मैच

दाहिने हाथ के बल्लेबाज वसंत रायजी 40 के दशक में क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने नौ प्रथम श्रेणी मैच (First Class Cricket) खेले हैं और इसकी 14 पारियों में उन्होंने कुल 277 रन बनाए। उनका सवोच्च स्कोर 68 रन रहा। रायजी बल्लेबाजी के अलावा कभी-कभार गेंदबाजी भी किया करते थे, लेकिन इसमें वह ज्यादा कामयाब नहीं रहे। वसंत रायजी के पसंदीदा क्रिकेटर कर्नल सीके नायडू थे। वह अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर लाला अमरनाथ, विजय मर्चेंट, सीके नायडू और विजय हजारे के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके हैं।

Michael Vaughan ने चुनी गंजे क्रिकेटरों की टीम, किसी भी टीम को दे सकती है टक्कर

भारतीय क्रिकेट टीम को पहला टेस्ट मैच खेलते देखा

वसंत रायजी क्रिकेट इतिहासकार (Cricket Historian) भी रहे हैं और उन्होंने क्रिकेट पर कई किताबें लिखी है। 1932 में जब भारतीय टीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण हुआ, तब क्रिकेट इतिहासकार रायजी करीब 13 साल के थे। उस वक्त जब भारत ने दक्षिण मुंबई के बांबे जिमखाना में पहला टेस्ट मैच खेला था, तब वह उस क्षण के साक्षी बने थे। रायजी ने बंबई (अब मुंबई) और बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेला है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Y08e0t