नई दिल्ली. गरीबी के चलते छोटे सड़क विक्रेताओं को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार (Central Government) ने ऐसे रेहड़ी, पटरी, ठेले व सड़क किनारे दुकान (Scheme for Street Vendors) चलाने वाले लोगों के लिए एक लोन स्कीम (PM SVANidhi scheme) शुरू की है। इस स्कीम का नाम है पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi scheme 2020 ) ।
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए देश में हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बीच ऐसे लोगों को अपनी आजीविका (AtmaNirbhar Nidhi) चलाने के लिए बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्कीम (PM SVANidhi scheme 2020) के तहत ऐसे लोगों को सस्ता लोन मिल सकता है। इस स्कीम को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स (PM street vendors) आत्मनिर्भर निधि (AtmaNirbhar Nidhi) के नाम से भी जानते हैं।
दस हजार का मिलेगा लोन
इस योजना (PM SVANidhi scheme) के तहत केंद्र सरकार द्वारा 10,000 रुपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा। इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स (Scheme for Street Vendors) आत्म निर्भर निधि (AtmaNirbhar Nidhi) के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जायेगा।
50 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ
स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले आदि सहित 50 लाख से अधिक लोगों को योजना से लाभ प्रदान किया जायेगा।
इस योजना का उद्देश्य
- स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत रेहड़ी पटरी वालों को अपना काम दोबारा से शुरू करने के लिए सरकार द्वारा लोन मुहैया कराना।
- इस योजना के ज़रिये रेहड़ी पटरी वालो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना।
- इस योजना के ज़रिये गरीब लोगो की स्थिति में सुधार करना।
इस योजना के योग्य
- नाई की दुकानें
- जूता गांठने वाले (मोची)
- पान की दूकानें (पनवाड़ी)
- कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
- सब्जियां बेचने वाले
- फल बेचने वाले
- रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
- चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
- ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
- फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
- किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
- कारीगर उत्पाद
कितना है ब्याज?
इस योजना के तहत रियायती दरों पर कर्ज दिया जाता है। समय से कर्ज का भुगतान करने वालों को ब्याज में खास छूट भी दी जाती है। सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों की मदद की खातिर इस स्कीम के लिए 5000 करोड़ रुपये की राशि रखी है। इसके लिए कोई कड़ी शर्त नहीं होगी।
योजना का लाभ
- देश के स्ट्रीट वेंडर सीधा 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण का लाभ उठा सकते हैं। जिसे वे एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत 50 लाख से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जायेगा।
- इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा।
- SVANidhi Yojana इस योजना के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है।
- यह प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए लोगों की क्षमता को बढ़ाने और कोरोना संकट के समय कारोबार को नए सिरे से खड़ा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने का काम करेगी।
- लोगों को पीएम स्ट्रीट आत्मनिर्भर निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट (लॉन्च की जाने वाली) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा या प्रारंभिक कार्यशील पूंजी ऋण प्राप्त करने के लिए बैंकों में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जानिए कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आवेदक को स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/3eyq4N1 पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को अधिकृत संस्थानों में जाकर जमा करना होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hgC5sn