Sunday, July 12, 2020

100 रुपये के बदले होगी 4.5 करोड़ की कमाई, बस अपनानी होगी ये ट्रिक

नई दिल्ली।
Mutual Funds Investment: हर शख्स करोड़पति बनने का सपना देखता है। इसलिए वह अलग-अलग जगहों पर निवेश करता है। बिना बिजनेस के भी करोड़पति ( Way to Become Millionaire ) बना जा सकता है। इसके लिए म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प है। आप हर महीने कुछ रुपये निवेश कर 4.5 करोड़ कमा सकते हैं। आपको बता दें कि निवेश के लिए म्यूचुअल फंड सबसे बेहतर और अच्छा तरीका है, जहां आप रोजाना सिर्फ 100 रुपए निवेश कर 4.5 करोड़ रुपए के मालिक बन सकते हैं

ऐसे बन सकते हैं करोड़पति
SIP Systematic Investment Plan: करोड़पति बनने के लिए आपको सब्र की जरूरत होगी, यानी कि आपको लंबे समय के लिए निवेश करना होगा। आपको बता दें कि महंगाई दर, खर्च और मेडिकल सेवाओं पर होने वाले खर्च का अनुमान लगाकर निवेश की शुरुआत करनी चाहिए।

महीने के 4500 रुपये से ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, यहां जानिए पूरी Details

क्या है सबसे अच्छा विकल्प
एक्सपर्ट्स की मानें तो इक्विटी म्यूचुअल फंड्स उन निवेशकों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, जो खुद के निवेश को करोड़ों में बदलना चाहते हैं। इसके लिए अगर अगर कोई व्यक्ति 30 की उम्र में निवेश करना शुरू कर देता है। तो 30 साल तक उसके पास नियमित निवेश का अवसर रहता है। इसके लिए उस व्यक्ति को इक्विटी म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में उन्हें निवेश करना चाहिए। एसआईपी उन म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो एक साथ बड़ी रकम निवेश नहीं कर सकते। हालांकि, कोरोना संकट की वजह से म्यूचुअल फंड योजनाओं का रिटर्न घटा है, ऐसे में योजनाओं से जुड़ी सभी जानकारी पहले हासिल कर लेनी चाहिए।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, म्यूचुअल फंड में 30 साल के लिए 15 फीसदी के रिटर्न (अनुमानित) के साथ निवेश करता है तो वह जल्द ही करोड़पति बन सकता है। क्योंकि, इन 30 साल में उन्हें फिक्स्ड 15 फीसदी के साथ कम्पाउंडिंग का भी फायदा मिलेगा। साथ ही हर साल 10 फीसदी का स्टेप-अप रेट रखना होगा। इससे उनकी बचत राशि बढ़कर करोड़ों में पहुंच जाएगी।

हर रोज 100 रुपये का निवेश
SIP में हर रोज 100 रुपए निवेश करने की जरूरत होगी। इसके लिए आपको 30 वर्षों तक निवेश करना होगा। 30 साल बाद आपका मैच्योरिटी अमाउंट 4,50,66,809 रुपए होगा। म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के हिसाब से 30 साल में निवेश ने कुल 59,17,512 रुपए का निवेश किया। वहीं, उसकी संपत्ति बढ़कर 3,91,49,297 हो गई. इस तरह आप स्टेप-अप रेट (Step-up rate) की ट्रिक का इस्तेमाल करके करोड़पति बन सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38PuuxL