नई दिल्ली। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ जारी गंभीर सीमा विवाद के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच करीब आधे घंटे तक यह बैठक चली। इस दौरान दोनों ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति भवन में रविवार सुबह करीब 11.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने पहुंचे। पीएम ने राष्ट्रपति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के कई मुद्दों पर जानकारी दी। हालांकि अभी तक इस बैठक में किन विशेष मुद्दों पर चर्चा हुई, यह सामने नहीं आया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gpv9sn