Monday, September 28, 2020

कौन सा बैंक आपको दे रहा है सबसे सस्ता कार लोन, जानिए कितनी कम ईएमआई पर मिलेगी आपको मनपसंद कार

नई दिल्ली। कोरोना के दौर में जहां लोगों की आमदनी में ब्रेक लगा है, वहीं दूसरी ओर ऑटो कंपनियों की ओर से कीमतें कम की है। खास बात तो से है कि बैंकों की ओर से लोन की ब्याज दरों को भी कम किया है। ऑटो लोन रेपो रेट से जुड़े होते हैं। ऐसे में रेपो रेट में कमी की जाती है तो कार लोन की दरों में भी गिरावट देखने को मिलती है। वैसे कई बैंकों में लोन की फिक्स्ड होती हैं। वहीं कई बैंकों में यह फ्लोट भी करती हैं। आप बैंक से बात कर उसमें कटौती भी करा सकते हैं। वहीं लोन का टेन्योर किसी बैंक में 8 साल का है तो कोई बैंक 5 साल के लिए दे रहा हैं। किसी भी बैंक में आपको लोन अमाउंट एक्सशोरूम प्राइस का 100 फीसदी मिल रहा है तो कोई आपको ऑन रोड प्राइस 85 फीसदी। आइए आपको भी बताते हैैं कि कौन सा बैंक कितनी ब्याज दर पर कितने के साल के लिए प्रति माह एक लाख पर कितनी ईएमआई वसूल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- सीनियर सिटीजन को 3 साल की Fixed Deposit पर ये बैंक पहुंचा रहे हैं बड़ा फायदा

किस बैंक में कितना सस्ता कार लोन

बैंक ब्याज दर (फिसदी में) एक लाख पर कितनी ईएमआई (रुपए में) लोन टेन्योर अधिकतम लोन अमाउंट
एचडीएफसी बैंक 9.25 फिक्स्ड 1,622 7 साल एक्सशोरूम प्राइस का 100 फीसदी
एसबीआई बैंक 8 फ्लोटिंग 1,559 7 साल ऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
आईसीआईसीआई बैंक 9.30 फिक्स्ड 1,624 7 साल एक्सशोरूम प्राइस का 100 फीसदी
एक्सिस बैंक 9.25 फिक्स्ड 1,478 8 साल एक्सशोरूम प्राइस का 90 फीसदी
इंडसइंड बैंक 10.65 फिक्स्ड 2,157 5 साल एक्सशोरूम प्राइस का 85 फीसदी
कोटक बैंक 11.50 फिक्स्ड 2,199 5 साल एक्सशोरूम प्राइस का 90 फीसदी
पीएनबी 8.75 फ्लोटिंग 1,596 7 साल ऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
यूबीआई 8.60 फ्लोटिंग 1,589 7 साल ऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
सेंट्रल बैंक 9 फ्लोटिंग 1,609 7 साल ऑन रोड प्राइस का 90 फीसदी
आंध्र बैंक 9.40 फिक्स्ड 1,629 7 साल ऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
आईडीबीआई बैंक 9.30 फिक्स्ड 1,624 7 साल एक्सशोरूम प्राइस का 90 फीसदी
फेडरल बैंक 9.15 फिक्स्ड 1,617 7 साल एक्सशोरूम प्राइस का 90 फीसदी
बीओआई 9.50 फ्लोटिंग 1,634 7 साल ऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 9.25 फ्लोटिंग 1,622 7 साल ऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
कॉरपोरेशन बैंक 9.55 फ्लोटिंग 1,637 7 साल एक्सशोरूम प्राइस का 85 फीसदी
इंडियन बैंक 9.65 फ्लोटिंग 1,642 7 साल ऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
ओबीसी 9.05 फ्लोटिंग 1,611 7 साल ऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
बैंक ऑफ बड़ौदा 8.90 फ्लोटिंग 1,604 7 साल ऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
यूनाइटिड बैंक ऑफ इंडिया 9.10 फ्लोटिंग 1,614 7 साल ऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी

किन लोगों को मिलता है कार लोन
- बैंकों की ओर से कार लोन देने के लिए कई क्राइटेरिया भी बनाए हुए हैं।
- कई बैंक मिनिमम 18 और अधिकतम 65 वर्ष के उम्र के लोगों को कार लोन देते हैं।
- कुछ बैंक तो ऐसे हैं तो 23 साल से कम उम्र के लोगों को कार लोन नहीं देते हैं।
- कार लोन 50 लाख रुपए तक हो सकता है, कुछ बैंक इसे एक करोड़ रुपए तक का भी देते हैं।
- कार लोन अधिकतर बैंक उन लोगों को देते हैं, जिनकी नेट इनकम प्रति माह 18000 रुपए या उससे ज्यादा होती है।
- अगर आप सैलरीड हैं तो आपको एक साल का वर्क एक्सपीरियंस दिखाना ही होगा।
- सेल्फ इंप्लॉयड होने पर आपका बिजनेस 5 साल से कम पुराना नहीं होना चाहिए आपको साथ में दो साल की आईटीआर भी देनी होगी।
- आपका सिबिल स्कोर मिनिमम 700 होना ही चाहिए, ऐसा ना होने पर कार लोन कई बैंक रिजेक्ट कर देते हैं।

यह भी पढ़ेंः- नरेंद्र मोदी मोदी और इमरान से इतना कम इनकम टैक्स जमा करते हैं अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

कार लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
- कार लोन लेते समय आपको कई बातों का ध्यान रखने की काफी जरुरत है।
- आपको सभी बैंकों के कार लोन पर नजर रखते हुए यह देखना है कि बेस्ट ऑफर और डिस्काउंट कहां हैं।
- सभी बैंकों के कार लोन की ब्याज दरों को कंपेयर करें, जो आपके मनमुताबिक हो उसे चूज करें।
- आपको इस बात का ध्यान रखने की काफी जरुरत है कि आपको किस तरह के कार लोन की जरुरत है।
- आप जरुरत से ज्यादा कार लोन अमाउंट के लिए अप्लाई ना करें।
- ज्यादा से ज्यादा बैंकों में लोन अप्लाई करने की जरुरत नहीं है।
- डीलर पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें, दूसरे ऑप्शन को भी इवैल्यूएट करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S8Vxg0