Wednesday, September 30, 2020

IPL 2020, KKR vs RR:जानें राजस्थान और कोलकाता टीमों की प्लेइंग XI

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 13 ( IPl 13 ) का 12वां मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ( Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders) के बीच दुबई में खेला जाएगा। राजस्थान ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में विजयी रही है। प्वॉइंट टेबल में 4 अंकों के साथ आरआर (RR) सबसे टॉप पर काबिज है। वही केकेआर (KKR) 7वें स्थान पर है। केकेआर ने भी दो मैच खेले हैं, एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान ने अपने पिछले मुकाबले किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ मैच में रिकॉर्ड 224 रन के लक्ष्य को चेज कर इतिहास कायम किया था। दोनों ही मैचों में अब तक आरआर की टीम में हर क्षेत्र में बेस्ट दिया है।

यह भी पढ़ें:—IPL 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी Virat Kohli का फ्लॉप शो जारी, 3 पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन

राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन और राहुल तेवतिया से पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद करेगी। वहीं केकेआर टीम की नजर शुभमन गिल और इयोन मोर्गन पर होगी। बुधवार सांय 7 बजे दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान और कोलकाता के बीच टॉस होगा। मैच 7:30 बजे शुरू होगा।

यह भी पढ़ें:—राजस्थान का सामना कोलकाता से, सैमसन-तेवतिया पर रहेगी नजर

आरआर बनाम कोलकाता ड्रीम इलवेन टीम
विकेटकीपर : संजू सैमसन

बल्लेबाज : स्टीव स्मिथ, शुभमन गिल, जोस बटलर, नीतीश राणा

ऑलराउंडर्स : आंद्रे रसेल, राहुल तेवतिया

बॉलर्स : जोफ्रा आर्चर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटि

संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing 11)

राजस्थान रॉयल्स
स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत।

कोलकाता नाइटराइडर्स

सुनील नारायण, शुबमन गिल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान), नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटि, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, शिवम मावी।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals IPL Full Squad)

स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशन थॉमस, एंड्रयू टाई, डेविड मिलर, टॉम कर्रन, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रेयान पराग, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, मयंक मारकंडे।

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders IPL Full Squad)

दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटि, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुबमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नारायण, पैट कमिन्स, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cGRsJg