Tuesday, September 29, 2020

IPL 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी Virat Kohli का फ्लॉप शो जारी, 3 पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 13 ( IPL 2020) के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली ( Virat Kohli ) का बल्ला अब तक खामोश है। कोहली ने अब तक आईपीएल (IPL) में खेली तीन पारियों में सिर्फ 18 रन ही बनाए हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( Royal Challengers Bangalore)के कप्तान हैं और उन्हें 17 करोड़ रुपए (17 Crore ) में खरीदा गया था। बता दें कि विराट ने दुबई में अब तक खेली पहली तीन पारियों में (14, 1 और 3 रन) रन ही बनाए हैं। दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने अभी तक इस आईपीएल में ऐसी कोई पारी नहीं खेली है जिसकी चर्चा हो।

यह भी पढ़ें:—राजस्थान का सामना कोलकाता से, सैमसन-तेवतिया पर रहेगी नजर

वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाजों को देखें तो केएल राहुल ( KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) जमकर रन बना रहे हैं। उधर, रोहित शर्मा भी 'हिटमैन' के तौर पर खरे नहीं उतरे हैं। अब तक तीन पारियों में उनकी दो पारियां अच्छी नहीं रहीं, लेकिन एक में 80 रन बनाने में कामयाब रहे। हाल ही आरसीबी के खिलाफ वह 8 रन ही बना पाए, जबकि उद्घाटन मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें:—जम्मू-कश्मीर के Abdul Samad ने लगाया इतना लंबा सिक्स, इरफान और उमर ने की तारीफ, देखें Video

कोहली के फॉर्म की बात करें तो उनका फॉर्म पिछले न्यूजीलैंड दौरे में ही खो गया था। जनवरी-मार्च 2020 के दौरान कीवियों के खिलाफ तीनों प्रारूपों की सीरीज में वह कुछ भी उल्लेखनीय नहीं कर पाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट ने टी—20 में 26.25 के हिसाब से 105 रन ही बनाए। इसके बाद वनडे सीरीज में 25.00 की औसत से 75 रन और आखिर में टेस्ट सीरीज की चार पारियों में वह 38 रन ही जुटा पाए थे।

यह भी पढ़ें:—राशिद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, फिरकी में उलझे टॉप बैट्समैन, IPL में चटका चुके हैं इतने विकेट

आईपीएल 2020 के टॉप हाईएस्ट पेड प्लेयर्स
विराट कोहली—17 करोड़
पैट कमिंस—15.5 करोड़
एमएस धोनी—15 करोड़
रोहित शर्मा—15 करोड़
डेविड वार्नर—12.5 करोड़
स्टीव स्मिथ—12.5 करोड़
सुनील नरेन—12.5 करोड़
बेन स्टोक्स—12.5 करोड़
सुरेश रैना—11 करोड़
एबी डीविलियर्स—11 करोड़



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/349BXWt